गहोई सिल्वर जुबली कपल: यहां शादी की 25वीं एनिवर्सरी मनाने का अंदाज होगा खास, होने जा रहे कई आयोजन | Gahoi Silver Jubilee Couple Celebrating 25th wedding anniversary | News 4 Social

6
गहोई सिल्वर जुबली कपल: यहां शादी की 25वीं एनिवर्सरी मनाने का अंदाज होगा खास, होने जा रहे कई आयोजन | Gahoi Silver Jubilee Couple Celebrating 25th wedding anniversary | News 4 Social


गहोई सिल्वर जुबली कपल: यहां शादी की 25वीं एनिवर्सरी मनाने का अंदाज होगा खास, होने जा रहे कई आयोजन | Gahoi Silver Jubilee Couple Celebrating 25th wedding anniversary | News 4 Social

झांसीPublished: Dec 23, 2023 06:07:21 pm

गहोई गौरव महिला विंग द्वारा 25 दिसंबर को प्रतिभा उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस अद्भुत उत्सव में संगीत, नृत्य, और साहित्य से भरपूर होने का वादा है। महिला विंग की अध्यक्ष श्रद्धा गेडा ने इस आयोजन के माध्यम से समाज के सभी वर्गों की महिलाओं और बच्चों के लिए रोचक और शिक्षाप्रद गतिविधियों का आयोजन करने का संकल्प किया है।

Gahoi Silver Jubilee Couple in jhansi

गहोई सिल्वर जुबली कपल इवेंट की जानकारी देती क्लब की सदस्य।

गहोई गौरव महिला विंग द्वारा 25 दिसंबर को प्रतिभा उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। महिला विंग की अध्यक्ष श्रद्धा गेडा ने बताया कि समाज की महिलाओं एवं बच्चों के लिए कलश सजाओ प्रतियोगिता, बच्चों के लिए फैंसी ड्रेस, महिलाओं के लिए किचन क्वीन, गहोई कलाओं के ट्रैक सॉन्ग, गहोई ब्यूटी क्वीन, गहोई डांसिंग शो आदि का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही विवाह के 25 वर्ष पूर्ण करने वाले दम्पत्तियों के लिए ‘गहोई सिल्वर जुबली कपल’ का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम की मुख्य संयोजिका प्रीति मिलन गुप्ता एवं संजना गुप्ता को बनाया गया है।