गहलोत बोले-ट्रंप ने सीजफायर और कश्मीर की कैसे ठेकेदारी ली?: 1971 के शिमला समझौते के अनुसार कश्मीर पर यूएन तक पंचायती नहीं कर सकता,ट्रंप कौन होते हैं? – Jaipur News

2
गहलोत बोले-ट्रंप ने सीजफायर और कश्मीर की कैसे ठेकेदारी ली?:  1971 के शिमला समझौते के अनुसार कश्मीर पर यूएन तक पंचायती नहीं कर सकता,ट्रंप कौन होते हैं? – Jaipur News
Advertising
Advertising

गहलोत बोले-ट्रंप ने सीजफायर और कश्मीर की कैसे ठेकेदारी ली?: 1971 के शिमला समझौते के अनुसार कश्मीर पर यूएन तक पंचायती नहीं कर सकता,ट्रंप कौन होते हैं? – Jaipur News

पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने पाकिस्तान के साथ सीजफायर से पहले अमेरिकी हस्तक्षेप को लेकर केंद्र सरकार और पीएम मोदी पर सवाल उठाए हैं। गहलोत ने कहा- अचानक सीजफायर करके सरकार मोरल ऑथोरिटी खो चुकी है। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कैसे सीजफायर की घोषणा की, सरका

Advertising

.

गहलोत ने कहा- ट्रंप कहते हैं कश्मीर मसले निर्णय मैं कर सकता हूं। जबकि 1971 के युद्ध के बाद इंदिरा गांधी और जुल्फिकार अली भुट्टो के बीच लिखित शिमला समझौता हुआ था कि कोई तीसरा मुल्क पंचायती नहीं करेगा। कश्मीर को लेकर केवल भारत और पाकिस्तान के बीच ही बातचीत होगी। अशोक गहलोत दिल्ली में एआईसीसी ऑफिस में मीडिया से बात कर रहे थे।

Advertising

ट्रंप की बातें खतरनाक, प्रधानमंत्री को उनका जवाब देना चाहिए

गहलोत ने कहा- कश्मीर को लेकर ट्रंप जिस तरह की बात करने लगे वह बहुत खतरनाक बात है। मिस्टर ट्रंप कह रहे हैं कि कश्मीर का मुद्दा हल करवा दूंगा, पता नहीं वह किसके पक्ष में फैसला कर देंगे? यह जो बार-बार मैं देख रहा हूं। ट्रंप ने हिंदुस्तान पाकिस्तान को बराबर खड़ा करके रख दिया। उनके ट्वीट आते हैं। कहां हिंदुस्तान कहां पाकिस्तान? प्रधानमंत्री देश को संबोधित करने वाले थे, उससे पहले ट्रंप ने ट्वीट कर दिया कि दोनों देशों को हमने कहा व्यापार करना है तो युद्ध बंद करना पड़ेगा। यह तमाम बातें हो रही हैं। इसका जवाब प्रधानमंत्री ने नहीं दिया, यह मेरी उनसे शिकायत है।

पाकिस्तान की ऐसी हालत कर देते कि वो आंगे आतंकी घटनाएं करने लायक नहीं रहता

Advertising

गहलोत ने कहा- हमेशा के लिए पाकिस्तान की ऐसी स्थिति कर देते कि कम से कम वह आतंकी घटनाएं करने के काबिल नहीं रहे। हमारी सेनाएं शानदार काम कर रही थीं। एकदम अचानक ही सीजफायर हो गया। पूरा देश सकते में आ गया कि यह हो क्या गया, समझ के परे है।

आजादी के बाद से हमारी फौजों ने हर बार कमाल किया है

गहलोत ने कहा- भारतीय सेवा ने जो जोरदार काम किया पूरी दुनिया में इसकी तारीफ हुई। पहलगाम की घटना में 26 निर्दोष लोगों को जिस बेरहमी से मारा गया, उससे सबको दुख था। हमारी सेनाओं ने ऐसे वक्त में आतंकी ठिकानों के खिलाफ कार्रवाई की। 100 आतंकी मारे गए। सब कुछ ठीक चल रहा था। आजादी के बाद से हमारा इतिहास रहा है, हमारी फौजों ने कमाल किया है।

Advertising

भारत पर हमेशा से अमेरिका का दबाव रहा लेकिन पहले कभी परवाह नहीं की, गोवा, सिक्किम, बांग्लादेश इसके उदाहरण

गहलोत ने कहा- भारत पर पहले भी अमेरिका का दवाब रहा है, अमेरिकी दबाव हमेशा से ही रहता आया है लेकिन पहले कभी परवाह नहीं की। 1961 में गोवा को हमने पुर्तगालियों से छुड़ाया, वो भी युद्ध था। सिक्किम को अमेरिकी दबाव के बावजूद भारत में मिलाया। 1971 के युद्ध में तो अमेरिका ने सातंवा बेड़ा रवाना कर दिया था लेकिन इंदिरा गांधी ने परवाह नहीं की और पाकिस्तान के दो टुकड़े कर दिए। 1971 के युद्ध के दौरान शरणार्थी कैंपों में सेवा करने मैं खुद गया था। अरुणाचल प्रदेश को चीन के विरोध के बाद भी हमारा प्रदेश घोषित किया।

ट्रंप को जवाब देना चाहिए था, कश्मीर पर तीसरा पक्ष पंचायती नहीं करेगा

गहलोत ने कहा- यह देश जानना चाहता है कि मोदीजी और सरकार पर कौन सा दबाव है? ट्रंप ने सीज फायर का ट्वीट कैसे किया? पीएम मोदी को कल जवाब देना चाहिए था। ट्रंप ने जब कश्मीर को लेकर ट्वीट किया तो पीएम को जवाब देना चाहिए था कि तीसरा पक्ष इसमें पंचायती नहीं करेगा। हमारी 1971 की पॉलिसी बनी हुई है, यह कहना चाहिए था। ट्रंप साहब बार-बार ट्वीट करते जा रहे हैं। कभी सीजफायर को लेकर कर रहे हैं। कभी कश्मीर को लेकर कहने लग गए। हम सब देशवासियों के लिए चिंता का विषय होना चाहिए। क्योंकि अभिलंब विदेश मंत्रालय ने स्पष्टीकरण नहीं दिया, यह हमारे सामने सवाल खड़ा है।

प्रधानमंत्री कल डैमेज कंट्रोल करने में चूक गए

गहलोत ने कहा- कल पीएम बोले थे तब उम्मीद थी कि वे इन सब मुद्दों को साफ करेंगे, स्पष्टीकरण देंगे। लेकिन कल डैमेज कंट्रोल करने में चूक गए। सरकार को डैमेज बहुत भारी हुआ है। इंदिरा गांधी ने पाकिस्तान के दो टुकड़े कर दिए थे और इन्होंने सीजफायर करवा दिया। यहां तो तीन दिन का मामला था। सेना अच्छा काम कर रही थी, घुस रही थी। अचानक ही सीजफायर कर दिया।

मैंने तो कभी सुना नहीं की अस्थाई रूप से सीजफायर होते हैं

गहलोत ने कहा- पीएम कह रहे हैं कि ऑपरेशन सिंदूर अस्थाई रूप से स्थगित हुआ है। मैंने तो कभी सुना नहीं की अस्थाई रूप से सीजफायर होते हैं। सीजफायर सोच समझकर होता है। इसका मतलब है कि यह सीजफायार बिना सोच समझकर हुआ है।

पहलगाम में हमारे साथ इतना बड़ा अन्याय हुआ, फिर भी कोई देश हमारे साथ नहीं खड़ा हुआ, क्यों?

गहलोत ने कहा- पहलगाम में हमारे साथ अन्याय हुआ, हमारे 26 निर्दोष नागरिक मारे गए। हमारी फौज ने आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई की। पाकिस्तान के साथ अजरबैजान और तुर्की खड़े हो गए। अमेरिका अलग-अलग बातें करता रहा। हमारे साथ हमारा कोई पड़ोसी देश खड़ा नहीं हुआ। दुनिया का कोई मुल्क हमारे साथ खड़ा नहीं हुआ। क्यों, इस पर सरकार को जवाब देना चाहिए। मोदी देश दुनिया में जाकर नेताओं को गले लगा रहे थे, तब राहुल गांधी कहा करते थे कि हमारे साथ धोखा हो रहा है, कई आगे आने वाले दिनों में ऐसा करेंगे।

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News

Advertising