Advertising

गर्वनर बोले- पिज्जा के साथ थम्सअप मतलब लिवर कमजोर: हेल्दी लिवर मिशन के शुभारंभ पर सीएम ने कहा-प्रेरित करती है पद्म भूषण डॉ.सरीन की लाइफस्टाइल – Bhopal News

3
गर्वनर बोले- पिज्जा के साथ थम्सअप मतलब लिवर कमजोर:  हेल्दी लिवर मिशन के शुभारंभ पर सीएम ने कहा-प्रेरित करती है पद्म भूषण डॉ.सरीन की लाइफस्टाइल – Bhopal News

Advertising

गर्वनर बोले- पिज्जा के साथ थम्सअप मतलब लिवर कमजोर: हेल्दी लिवर मिशन के शुभारंभ पर सीएम ने कहा-प्रेरित करती है पद्म भूषण डॉ.सरीन की लाइफस्टाइल – Bhopal News

Advertising

राज्यपाल मंगुभाई पटेल तथा मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने 100 दिवसीय निःक्षय शिविर अभियान सम्मान समारोह और स्वस्थ यकृत मिशन का राजभवन स्थित सांदीपनि सभागार में शुभारंभ किया।

Advertising

आजकल यंगस्टर्स पिज्जा खाते हैं तो साथ में थम्स अप की बॉटल रखते हैं, क्योंकि पचा नहीं पाते। पिज्जा खाने के बाद ऐसी बॉटल रखना पड़े तो यह लिवर की कमजोरी को साफ बताता है। टीबी के उन्‍मूलन के लिए संक्रमण नियंत्रण और सही तरीके से समय पर पूरी मात्रा में दवा

.

Advertising

राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने राजभवन स्थित सांदीपनि सभागार में 100 दिवसीय नि:क्षय शिविर अभियान सम्मान समारोह और स्वस्थ यकृत (हेल्दी लिवर) मिशन के शुभारंभ अवसर पर यह बात कही।

Advertising

इस मौके पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा है कि महामहिम राज्यपाल मंगूभाई पटेल की सक्रियता ने उम्र को पीछे छोड़ दिया है। आमतौर पर राज्यपाल सामान्य रूप से काम करते हैं। लेकिन एमपी के राज्यपाल ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में खासतौर पर सिकल सेल के लिए अभियान छेड़ रखा है। सीएम ने इंस्टीट्यूट ऑफ लिवर एंड बिलियरी साइंसेज के संचालक 72 वर्षीय पद्म भूषण डॉ. शिव कुमार सरीन की नियमित दिनचर्या और प्रतिदिन व्यायाम करने की जानकारी देते हुए सभी को व्यायाम और नियमित दिनचर्या के लिए प्रेरित किया है।

राज्यपाल ने भी सीएम यादव को एवरेडी बताते हुए कहा कि कभी भी बुलाओ तो सीएम तुरंत आ जाते हैं। राज्यपाल ने नॉन-अल्कोहलिक फैटी लिवर डिजीज की चुनौतियों का उल्लेख करते हुए स्वस्थ यकृत मिशन शुभारंभ के लिए सरकार की सराहना भी की। राज्यपाल पटेल ने कार्यक्रम में स्वस्थ लिवर की जांच के लिए बताए गए आसान तरीको से जांच करने और स्वस्थ जीवन शैली अपनाने के लिए कहा। पांच हजार पंचायतों को टीबी मुक्त घोषित किए जाने पर राज्यपाल ने सरकार को बधाई दी।

Advertising

जैसे पका हुआ फल अपना जीवन पूर्ण करता है, वैसे ही व्यक्ति भी जीवन यात्रा पूर्ण करे-सीएम

सीएम ने कहा, भारतीय संस्कृति में उत्तम सुख निरोगी काया का भाव प्राचीन काल से ही विद्यमान रहा है। परिवारों में ऋतु आधारित आहार-विहार और संयमित जीवन शैली के पालन की परिपाटी रही है। भारतीय ज्ञान ग्रंथ भी यही विचार देते हैं कि जैसे पका हुआ फल अपना जीवन पूर्ण करता है, वैसे ही व्यक्ति भी अपनी जीवन यात्रा पूर्ण करें।

Advertising

अंगदान, देहदान करने वालों का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ होगा- डिप्टी सीएम शुक्ल

उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि सौ दिवसीय नि:क्षय शिविर अभियान में केन्द्र सरकार द्वारा केवल मध्य प्रदेश का सम्मान किया गया है। उन्होंने टीबी उन्‍मूलन प्रयासों के क्रियान्वयन में प्रदेश की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए बताया कि निरोगी काया अभियान के तहत 90 लाख लोगों की डायबिटीज, ब्लड प्रेशर, फैटी लिवर सहित विभिन्न रोगों की जांच की गई है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव के नेतृत्व में एयर एम्बुलेंस के द्वारा रोगियों को उपचार उपलब्ध कराने के साथ ही अंग प्रत्यारोपण के लिए अंग उपलब्ध कराने का कार्य भी सफलता पूर्वक किया जा रहा है। अंगदान, देहदान करने वालों का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ होगा। उनके परिजनों को भी गणतंत्र एवं स्वतंत्रता दिवस पर सम्मानित करने की रूप-रेखा तैयार की गई है।

कमर के नाप, लंबाई, वजन से पता कर सकते हैं लिवर के लक्षण

इंस्टीट्यूट ऑफ लिवर एंड बिलियरी साइंसेज के संचालक पद्म विभूषण डॉ. शिव कुमार सरीन ने हेल्दी लिवर को जिद बनाकर जीवन जीने की जरूरत बताई है। उन्होंने कहा कि फैटी लिवर के प्रारंभिक लक्षणों की जांच कमर का नाप, लम्बाई और वजन के अनुपात के आधार पर की जा सकती है। उन्होंने कहा कि लिवर को स्वस्थ बनाकर डायबिटीज, सहित अनेक रोगों को नियंत्रित किया जा सकता है।

2.5 करोड़ लोगों की स्क्रीनिंग की जाएगी

कार्यक्रम में प्रमुख सचिव लोक स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा संदीप यादव ने सौ दिवसीय नि:क्षय मित्र अभियान के दौरान 23 चिह्नित जिलों में टीबी की सवा 6 लाख से अधिक जांचें की गई है। नए 22 हजार से अधिक रोगियों को उपचार उपलब्ध कराया गया है। अभियान में 18 हजार से अधिक नए नि:क्षय मित्रों के द्वारा 28 हजार से अधिक फूड बास्केट वितरित किए गए हैं। आर्थिक सहायता भी 30 हजार से अधिक को डीबीटी के द्वारा दी गई है। अभियान को अब पूरे प्रदेश में विस्‍तारित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि नॉन-अल्कोहलिक फैटी लिवर अभियान का लक्ष्य “यकृत बचेगा, जीवन सजेगा” है। लगभग 2.5 करोड़ लोगों की स्क्रीनिंग की जाएगी। चुनौती का सामना जीवनचर्या में परिवर्तन के द्वारा किया जाएगा।

इन्होंने भी साझा किए अनुभव

  • टीबी चैंपियन पुरस्कार से सम्मानित विदिशा की कु. अंजली दांगी, मंडला के ओम बैगा ने उनके अनुभव साझा किए।
  • नि:क्षय मित्र गणमान्‍य नागरिक सम्मान से जबलपुर के मीनेष कुमार जैन को 300 फूड बास्केट वितरित करने और मंदसौर के विशाल गोयल को हेंड हेल्ड एक्सरे मशीन प्रदान करने के लिए सम्मानित किया गया।

मध्यप्रदेश की और खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News

Advertising