गर्लफ्रेंड के पड़ोसी की गाड़ी चुराने वाला मुठभेड़ में अरेस्ट: झांसी में दोस्त के पैर में लगी गोली, साली की शादी में की थी रैकी – Jhansi News h3>
झांसी में बुधवार आधी रात को पुलिस ने कारोबारी की बोलेरो गाड़ी चुराने वाले बदमाश का एनकाउंटर कर दिया। अजय उर्फ रिंकू के पैर में गोली लगी है।
झांसी में बुधवार आधी रात को पुलिस ने कारोबारी की बोलेरो गाड़ी चुराने वाले बदमाश का एनकाउंटर कर दिया। अजय उर्फ रिंकू के पैर में गोली लगी है, जबकि उसके दोस्त दीपक श्याेरण ने सरेंडर कर दिया। दोनों हरियाणा के भिवानी के रहने वाले हैं। उनके पास चोरी हुई बोल
.
प्रेमिका से कर चुका है शादी
अजय को गोली लगने के बाद आरोपी दीपक ने सरेंडर कर दिया।
दीपक श्योरण की गर्लफ्रेंड भारती अहिरवार रक्सा की रहने वाली है। जिससे वह लव मैरिज कर चुका है। पिछले दिनों दीपक साली की शादी में शामिल होने के लिए रक्सा आया था। यहां भारती के घर से 5 घर दूर कारोबारी राजेश राय रहते हैं। जिनकी बोलेरो गाड़ी घर के बाहर खड़ी रहती थी।
जब दीपक की नजर पड़ी तो उसने चोरी का प्लानिंग की। अपने साथी अजय को बुला लिया। दोनों ने रैकी की और 5 मई की रात को दोनों बोलेरो कार चुराकर ले गए। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। इसके बाद पुलिस एक्टिव हो गई और बदमाशों की तलाश में जुट गई।
जंगल में छुपा दी थी गाड़ी
आरोपियों ने 5 मई की रात को गाड़ी चोरी की थी। इसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया था।
एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि चोरी के बाद बदमाशों ने बोलेरो गाड़ी को जंगल में छुपा दिया था। बुधवार रात को दोनों बोलेराे गाड़ी उठाकर ले जा रहे थे। मुखबिर की सूचना पर स्वाट टीम प्रभारी जितेंद्र तक्खर और रक्सा थानाध्यक्ष परमेंद्र सिंह ने पुलिस टीम के साथ पुनावली कला रोड पर पुलिया के पास चेकिंग शुरू की। थोड़ी देर बाद बोलेरो गाड़ी आई तो पुलिस टीम ने रोकने की कोशिश की।
मगर ड्राइवर ने गाड़ी नहीं रोकी और लेफ्ट साइड में कच्चे रास्ते पर उतार दी। इससे गाड़ी फंस गई। तब एक युवक नीचे उतरा और पुलिस टीम पर फायरिंग करने लगा। काउंटर अटैक में युवक के पैर में गोली लगी। जिसने अपना नाम अजय उर्फ रिंकू बताया। जबकि उसके साथी दीपक ने सरेंडर कर दिया।
20 मिनट में चुराकर ले गए थे गाड़ी
राजेश राय पुत्र आशाराम राय की किराना की दुकान है। 5 मई की शाम को वह अपनी गाड़ी से दोस्त की शादी में डोमागोर गांव गए थे। वहां से रात करीब 11:50 बजे घर लौटे। गाड़ी को घर के बाहर चबूतरा पर खड़ी कर दी और अंदर जाकर सो गए। सुबह करीब 5 बजे नींद खुली तो मोबाइल पर बोलेरो गाड़ी का टोल कटने का मैसेज था।
बाहर आए तो गाड़ी गायब थी। सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो दो चोर घर के आसपास घूमते दिखे। वे रात करीब 12:10 बजे बोलेरो गाड़ी को चुराकर ले गए थे। 30 मिनट बाद ही दतिया के डगरई टोल प्लाजा पर पहुंचे। यहां गाड़ी क्रॉस हुई तो टोल कटने का मैसेज आया है। बाद में गाड़ी को जंगल में लाकर खड़ा कर दिया था।