गर्लफ्रेंड की हत्या के बाद पत्नी के पास पहुंचा सूरज: रातभर घर में सोया, खबर लगी पुलिस ढूंढ रही है तो भागा, 12 घंटे में गिरफ्तार – Muzaffarpur News

19
गर्लफ्रेंड की हत्या के बाद पत्नी के पास पहुंचा सूरज:  रातभर घर में सोया, खबर लगी पुलिस ढूंढ रही है तो भागा, 12 घंटे में गिरफ्तार – Muzaffarpur News
Advertising
Advertising

गर्लफ्रेंड की हत्या के बाद पत्नी के पास पहुंचा सूरज: रातभर घर में सोया, खबर लगी पुलिस ढूंढ रही है तो भागा, 12 घंटे में गिरफ्तार – Muzaffarpur News

पटना के आनंदपुरी में संजना की हत्या करके आरोपी सूरज साह 80 किलोमीटर दूर अपने घर मुजफ्फरपुर चला गया। जहां देर शाम तक वह अपनी दुकान पर बैठा रहा। फिर रात होते ही वो अपनी पत्नी के साथ आराम से घर में रहा।

Advertising

.

सुबह जब उसे पता चला कि पटना पुलिस को CCTV में वो दिखा है, तो बिना बताए घर से निकलकर वैशाली पहुंच गया। हालांकि, पुलिस ने वारदात के 12 घंटे बाद ही उसे गिरफ्तार कर लिया।

Advertising

दरअसल, पटना के आनंदपुरी में गुरुवार शाम मुजफ्फरपुर की रहने वाली 27 साल की संजना पर पहले कैंची से हमला किया गया था। फिर सिलेंडर की गैस से उसकी बॉडी को जलाया। हत्या का आरोप उसके दोस्त सूरज पर लगा, जो पहले से शादीशुदा है।

शुक्रवार को गिरफ्तारी के साथ ही पुलिस के सामने उसने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया। दैनिक NEWS4SOCIALकी टीम शुक्रवार को मुजफ्फरपुर में संजना और आरोपी सूरज के घर पहुंची और दोनों के परिजनों से बातचीत की।

कैमरे पर बात न करने और नाम न छापने की शर्त पर सूरज के पड़ोसियों और बड़े भाई ने बातचीत की।

Advertising

27 साल की संजना की मां रीता देवी ने बताया- ‎’अगले साल उसकी शादी होने वाली‎ थी। लड़का देखा जा रहा था।’

गुरुवार को अपने घर पहुंचा था सूरज

सूरज का घर मुजफ्फरपुर के रघुनाथपुर के दोनमा में है। वो घर में ही मवेशियों की दवा का दुकान चलाता है। सूरज के घर के आसपास के लोगों से भी बातचीत करने की कोशिश की गई। उसके बारे में और जानकारी निकालने की कोशिश की गई, लेकिन किसी ने कैमरे पर बात करने से इनकार कर दिया।

Advertising

एक ग्रामीण ने नाम न छापने की रिक्वेस्ट पर बताया कि वारदात को अंजाम देने के बाद सूरज अपने घर आया था। रात करीब 9 बजे तक अपनी दुकान पर बैठा रहा और फिर रात को घर पर ही सोया रहा। शुक्रवार सुबह उठा तो उसे किसी तरह भनक लग गई कि उसकी गिरफ्तारी के लिए पटना पुलिस उसे ढूंढ रही है। फिर वो बिना किसी को कुछ बताए घर से निकल गया। बाद में उसकी गिरफ्तारी की जानकारी मिली।

सूरज की दुकान में उसके नाम से लगी हुई लाइसेंस की कॉपी।

सूरज के भाई अरुण साह ने बताया-

पिछले कई सालों से हम दोनों भाई अलग-अलग रहते हैं। माता-पिता मेरे साथ रहते हैं। सूरज से हमें कोई मतलब नहीं है। लेकिन लड़की की हत्या के बाद पुलिस बार-बार घर आकर पूछताछ कर रही है। इस दौरान कुछ पुलिसकर्मियों की ओर से मुझे भी गिरफ्तार करने की धमकी दी गई। मेरे चार छोटे-छोटे बच्चे हैं, जिनमें तीन बेटी और एक बेटा है। इस हत्या में मेरी या मेरे परिवार के किसी सदस्य की कोई संलिप्तता नहीं है।

QuoteImage

अरुण ने बताया कि ‘पिता अशोक साह सीजन के मुताबिक कारोबार करते हैं। फिलहाल वे तरबूज का कारोबार कर रहे हैं। दोपहर बाद जानकारी मिली कि सूरज को वैशाली जिले के सुक्की इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया।’

वहीं, संजना हत्या मामले में सूरज की पत्नी प्रियंका ने NEWS4SOCIALकी टीम से बात करने से इनकार कर दिया और घर के अंदर चली गई।

मुजफ्फरपुर के रघुनाथपुर में आरोपी सूरज का घर।

शादी के तीन दिन बाद ही पत्नी प्रियंका से सूरज ने की थी मारपीट

गांव के ही लोगों ने बताया कि सूरज साह की 70 दिनों पहले यानी 6 मार्च 2025 को शादी हुई थी। उसकी पत्नी नरकटियागंज की रहने वाली है। नाम न बताने के शर्त पर गांव के लोगों ने ये भी बताया कि शादी के तीन दिन बाद ही सूरज ने अपनी पत्नी प्रियंका के साथ मारपीट की थी। पड़ोसियों और स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ था।

अब जानिए संजना के बड़े भाई ने क्या बताया?

संजना तीन भाई बहन है। बड़ा भाई गौरव ISRO की तैयारी कर रहा है। छोटा भाई सौरभ दरोगा बनकर राजगीर में ट्रेनिंग ले रहा है। वही संजना दूसरे नंबर पर है। दैनिक NEWS4SOCIALकी टीम संजना के घर पहुंची तो वहां बड़े भाई मिले। उन्होंने बताया कि माता-पिता, छोटा भाई और उसकी पत्नी पटना में हैं।

संजना के बारे में गौरव से बात की गई तो उन्होंने बताया कि,

QuoteImage

मेरी बहन पटना के आनंदपुरी में पिछले 6 महीने से रह रही थी। बजाज इंश्योरेंस में काम करती थी, लेकिन कुछ महीने से उसने जॉब छोड़ दिया था। तीन दिन पहले यानी सोमवार को मैं, मेरी मां और छोटे भाई की पत्नी उससे मिलने गए थे। फिर हम उसी दिन शाम को लौट गए थे। गुरुवार 10 बजे हम लोगों की संजना से बात हुई थी। मां से बात हई थी, किसी तरह की कोई टेंशन उसे नहीं थी।

QuoteImage

आरोपी ने गला काटकर मेरी बहन की हत्या कर दी

गौरव ने बताया, ‘गुरुवार शाम को करीब चार बजे हम लोगों की संजना की हत्या की खबर मिली। सूरज एक बजे रूम के अंदर पहुंचा और गला काटकर मेरी बहन की हत्या कर दी। सूरज कौन है, हमें इस बारे में नहीं पता।’

‘मीडिया में जब खबरें देखी, तब हम लोगों को उसके बारे में जानकारी हुई। मेरी बहन पटना में अकेली रहती थी, उसे अकेले रहना पसंद था। हम लोग कभी-कभी पटना उसके पास जाते थे।’

‘मेरी बहन पढ़ाई में भी अच्छी थी। सकरा से ही उसने शुरुआती से लेकर हाई स्कूल तक की पढ़ाई सकरा और फिर आगे की पढ़ाई मुजफ्फरपुर के एमडीडीएम कॉलेज से की। उसने बीबीए किया था और इसी साल जनवरी में ही सीजीएल क्रैक किया था।’

‘ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करने के बाद संजना ने कहा था कि वो अब घर से अपने पढ़ाई के खर्च के लिए पैसा नहीं लगी, जिस कारण वो एक निजी कंपनी में नौकरी करने लगी थी।’

मां बोली- 10-15 दिन पहले कोई घर पर आया था, पूछताछ कर रहा था

पटना में मौजूद संजना की मां रीता देवी ने बताया कि ’10 से 15 दिन पहले घर पर कोई लड़का आया था, उसने अपना नाम अभिषेक बताया था। उसका कहना था कि वो हमारे परिवार को अच्छे से जानता है। बच्चे पढ़ाई में काफी अच्छे हैं।’

रीता देवी ने बताया,

QuoteImage

CCTV में जो लड़का निकलता दिख रहा है, उसका चेहरा साफ नहीं दिख रहा है। इस वजह से मैं पहचान नहीं पा रही हूं कि सीसीटीवी में जो लड़का दिख रहा है और घर पर आने वाला लड़का एक ही है या फिर अलग-अलग।

QuoteImage

हाजीपुर में हुआ संजना का अंतिम संस्कार

संजना के बड़े भाई गौरव ने बताया कि ‘पिता मिथिलेश सिंह ने मुझे बताया कि संजना के शव को गांव लाना ठीक नहीं है। बॉडी की स्थिति काफी बुरी है, कोई देख नहीं पाएगा।

इसलिए हम लोगों ने फैसला किया है कि शव का हाजीपुर में गंगा घाट पर संजना के अधजले शव का अंतिम संस्कार किया जाएगा। देर शाम संजना का परिवार की मौजूदगी में अंतिम संस्कार कर परिवार मुजफ्फरपुर के सकरा लौट गया।

ये आरोपी सूरज की तस्वीर है। पुलिस ने इसे वैशाली से गिरफ्तार किया है।

गर्लफ्रेंड के कपड़ों में भागा, वेब सीरीज देखकर की प्लानिंग

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, ‘हत्या के पहले आरोपी वैशाली से पटना बाइक से आया था। बेली रोड में उसने बाइक खड़ी कर दी।’

‘वहां से ऑटो से बोरिंग रोड आया। फिर पैदल संजना के रूम तक गया। तकरीबन 3 घंटे तक वो संजना के घर में रुका।’

‘हत्या के बाद लड़की की टीशर्ट और लोअर पहनकर मौके से भागा था। आरोपी के कपड़ों में खून लगा हुआ था।’

‘मर्डर के बाद अपने जानने वाले को सकरा थाने में मोबाइल चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराने भेजा था। लेकिन पुलिस लगातार घटना के बाद से उसका पीछा कर रही थी और वह पकड़ा गया। आरोपी ने पूरे हत्याकांड की प्लानिंग वेब सीरीज देखकर की थी।’

आरोपी बोला- मैं घर गया था, मारा नहीं

गिरफ्तारी के बाद सूरज ने कहा- ‘मैंने हत्या नहीं की है। मुझे फंसाया जा रहा है। उसने मुझे सुसाइड नोट भेजा था। किसी और ने हत्या की है। जबरन मुझसे कबूल कराया जा रहा है। मैं इसमें इन्वॉल्व नहीं हूं। मैं वहां गया था, लेकिन मारा नहीं हूं। मारा किसने है, मुझे पता नहीं।’

संजना ने मां से कहा था- ज्वॉइनिंग के बाद घर आऊंगी

संजना 3 साल तक हॉस्टल में रही थी। जनवरी महीने में CGL में सिलेक्ट होने के बाद भाई के साथ फ्लैट में शिफ्ट हो गई। 2 दिन पहले मां भी आई थी। भाई, मां को पहुंचाने घर गया था। इसी बीच घटना हुई।

5 जून को संजना को सचिवालय में जॉइन करना था। मां ने संजना को साथ गांव चलने के लिए कहा था, लेकिन उसने कहा कि मुझे नौकरी जॉइन करनी है। उसके बाद आ जाऊंगी।

——————

ये भी पढ़ें…

गर्लफ्रेंड के घर के बाहर खुद को मारी गोली,VIDEO:प्रेमिका की शादी की बात सुन दिल्ली से पटना आया, पड़ोसी से चल रहा था अफेयर

पटना में एक युवक ने प्रेमिका के घर के सामने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान मोनू (28) के रूप में हुई है। वो दिल्ली में प्लम्बर का काम करता था। मोनू अपनी गर्लफ्रेंड की शादी से एक दिन पहले दिल्ली से बाढ़ अपने गांव दयाचक आया था। पूरी खबर पढ़ें

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Bihar News

Advertising