गर्मी ही नहीं रिकॉर्डतोड़ कूलर- ऐसी का गर्म है बाजार h3>
ऐप पर पढ़ें
रिकार्डतोड़ गर्मी ने तल्ख मौसम से राहत देने वाली सामान की डिमांड काफी बढ़ा दी है। 40 डिग्री से ऊपर तापमान में राहत के लिए सबसे ज्यादा बिक्री कूलर व एसी की है। 46 व 47 डिग्री तापमान के बीच तो इलेक्ट्रॉनिक दुकानों में कूलर व एसी खरीदने वालों की भीड़ उमड़ स्थिति यह कुछ मुख बड़ी दुकानों से कई मॉडल के कूलर गायब हो गए। ज्यादा डिमांड एसी की किल्लत है। कहीं-कहीं ऊंचे दामों पर बिक रहे हैं। ब्रांडेड की किल्लत की वजह से लोकल व दिल्ली वाली कूलर का बाजार गर्म है। भीषण लू का कहर थमने के बाद दो दिनों से उमस वाली गर्मी ने मांग बरकरार रखी है। अब भी दुकानों में कूलर की किल्लत है।
पांच दिनों में 600 एसी और 4000 पीस की हुई बिक्री
26 मई को मौसम सामान्य रहा। 27 मई से हीटवेव पर जनजीवन झुलसने लगा। 30 मई तक चली लू में एसी और कूलर का रिकार्डतोड़ डिमांड बढ़ गया। महज चार दिनों में ब्रांडेड चार हजार पीस से अधिक कूलर और 600 पीस से अधिक एसी की बिक्री हुई। स्थिति यह रही कि जितना मई के 26 दिनों में बिक्री नहीं हुई उससे अधिक महज चार दिनों में सेल हुआ। कई बड़ी दुकानों से कूलर का स्टॉक खत्म हो गया। सुबह गाड़ी से एसी कूलर उतरता व दोपहर तक खत्म। सेंट्रल बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष व इलेक्ट्रॉनिक्स कारोबारी विपेंद्र अग्रवाल ने बताया कि लू के साथ बाजार गर्म हो गया है। पारा गिरने के बाद उसम वाली गर्मी ने भी मांग बरकरार है। ब्रांडेड के साथ नन ब्रांडेड कूलर की मांग रखी। खासकर लोहा व चदरे वाले का। मध्यम रेट वाले तो आउट ऑफ स्टॉक रहा। अध्यक्ष ने बताया कि पटना में लोकसभा चुनाव के कारण सामान नहीं आ सके। चुनाव नहीं होता तो एसी -कूलर की बिक्री और होती।
पिछले दो सालों से गर्म है बाजार
2020 व 2021 में कोरोना के कारण एसी व कूलर का बाजार ठंडा रहा। 2022 में हीट वेव का असर कम रहा। लेकिन पिछले दो साल यानी 2023 और 2024 में बाजार पहले की तुलना में काफी अच्छा रहा। 2023 के जून में कई दिनों तक हीट वेव और सात दिनों तक लू ने कहर बरपाया। इस कारण पिछले तीन सालों में इस बार कूलर, एसी व पंखे का बाजार गर्म रहा। 2024 मई के अंतिम सप्ताह में हीटवेव व वार्म नाइट में रिकार्डतोड़ बिक्री हुई। प्लाजा मार्केट के खुदरा व थोक दुकानदार रजी अहमद रमेश कुमार ने बताया कि इस साल के 90 फीसदी स्टॉक बिक गए। सबसे ज्यादा कूलर का बाजार गर्म रहा। इस तरह की बिक्री पहले कई सालों में नहीं हुई। रिकार्डतोड़ बिक्री हुई।
यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News
ऐप पर पढ़ें
रिकार्डतोड़ गर्मी ने तल्ख मौसम से राहत देने वाली सामान की डिमांड काफी बढ़ा दी है। 40 डिग्री से ऊपर तापमान में राहत के लिए सबसे ज्यादा बिक्री कूलर व एसी की है। 46 व 47 डिग्री तापमान के बीच तो इलेक्ट्रॉनिक दुकानों में कूलर व एसी खरीदने वालों की भीड़ उमड़ स्थिति यह कुछ मुख बड़ी दुकानों से कई मॉडल के कूलर गायब हो गए। ज्यादा डिमांड एसी की किल्लत है। कहीं-कहीं ऊंचे दामों पर बिक रहे हैं। ब्रांडेड की किल्लत की वजह से लोकल व दिल्ली वाली कूलर का बाजार गर्म है। भीषण लू का कहर थमने के बाद दो दिनों से उमस वाली गर्मी ने मांग बरकरार रखी है। अब भी दुकानों में कूलर की किल्लत है।
पांच दिनों में 600 एसी और 4000 पीस की हुई बिक्री
26 मई को मौसम सामान्य रहा। 27 मई से हीटवेव पर जनजीवन झुलसने लगा। 30 मई तक चली लू में एसी और कूलर का रिकार्डतोड़ डिमांड बढ़ गया। महज चार दिनों में ब्रांडेड चार हजार पीस से अधिक कूलर और 600 पीस से अधिक एसी की बिक्री हुई। स्थिति यह रही कि जितना मई के 26 दिनों में बिक्री नहीं हुई उससे अधिक महज चार दिनों में सेल हुआ। कई बड़ी दुकानों से कूलर का स्टॉक खत्म हो गया। सुबह गाड़ी से एसी कूलर उतरता व दोपहर तक खत्म। सेंट्रल बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष व इलेक्ट्रॉनिक्स कारोबारी विपेंद्र अग्रवाल ने बताया कि लू के साथ बाजार गर्म हो गया है। पारा गिरने के बाद उसम वाली गर्मी ने भी मांग बरकरार है। ब्रांडेड के साथ नन ब्रांडेड कूलर की मांग रखी। खासकर लोहा व चदरे वाले का। मध्यम रेट वाले तो आउट ऑफ स्टॉक रहा। अध्यक्ष ने बताया कि पटना में लोकसभा चुनाव के कारण सामान नहीं आ सके। चुनाव नहीं होता तो एसी -कूलर की बिक्री और होती।
पिछले दो सालों से गर्म है बाजार
2020 व 2021 में कोरोना के कारण एसी व कूलर का बाजार ठंडा रहा। 2022 में हीट वेव का असर कम रहा। लेकिन पिछले दो साल यानी 2023 और 2024 में बाजार पहले की तुलना में काफी अच्छा रहा। 2023 के जून में कई दिनों तक हीट वेव और सात दिनों तक लू ने कहर बरपाया। इस कारण पिछले तीन सालों में इस बार कूलर, एसी व पंखे का बाजार गर्म रहा। 2024 मई के अंतिम सप्ताह में हीटवेव व वार्म नाइट में रिकार्डतोड़ बिक्री हुई। प्लाजा मार्केट के खुदरा व थोक दुकानदार रजी अहमद रमेश कुमार ने बताया कि इस साल के 90 फीसदी स्टॉक बिक गए। सबसे ज्यादा कूलर का बाजार गर्म रहा। इस तरह की बिक्री पहले कई सालों में नहीं हुई। रिकार्डतोड़ बिक्री हुई।
यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।