गरीबों के गेहूं में धांधली, रास्ते में ड्राइवर कर रहे अनाज की चोरी, दुकान तक पहुंचने में 100-150 किलो हो रहा कम | Distribution Of Government Grain Of Rajasthan State Food and Civil Supplies Corporation Limited Manipulation | News 4 Social
राजधानी की उचित मूल्य की दुकानों पर आर्थिक रूप से कमजोर तबके को वितरण के लिए पहुंचने वाले गेहूं की धांधली सरेआम हो रही है। विभाग के जिम्मेदार पूरे मामले से अनजान हैं।
पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क/जयपुर. राजधानी की उचित मूल्य की दुकानों पर आर्थिक रूप से कमजोर तबके को वितरण के लिए पहुंचने वाले गेहूं की धांधली सरेआम हो रही है। विभाग के जिम्मेदार पूरे मामले से अनजान हैं। प्रबंधन की जिम्मेदारी देख रहे राजस्थान राज्य खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम लिमिटेड के ट्रांसपोर्टर की ओर से सरकारी अनाज के वितरण में अनियमितताएं सामने आईं हैं। पत्रिका ने पूरे मामले की पड़ताल की। टोंक रोड ग्लास फैक्ट्री स्थित एफसीआई गोदाम से सरकारी अनाज लेकर ट्रक रवाना होने के बाद शहर आने में ही ट्रक के वजन में 100-150 किलो तक की कमी हो रही है।
पत्रिका संवाददाता ने जब इस मामले को लेकर राशन डीलरों से बात की तो पता चला की गोदाम से दुकान तक आते-आते गेहूं कम हो रहा है। जब डीलरों ने ट्रक ड्राइवर से पूछा तो कहने लगा इतना तो चलता रहता है।
केस-1
घाटगेट स्थित उचित मूल्य की दुकान संख्या 71 पर एफसीआई गोदाम से गेहूं का ट्रक आया। दुकान पर 7,563 किलो गेहूं आवंटित हुआ लेकिन ट्रक का वजन कराने पर 7,465 किलो ही मिला। हालांकि डीलर ने जब इसका विरोध किया तो ट्रक ड्राइवर ने शेष गेहूं दे दिया।
विधानसभा चुनाव की तैयारी जोरों पर, आचार संहिता जल्द लगी तो अटकेंगे 634 काम
केस-2
उचित मूल्य दुकान संख्या 76 शिव शंकर उपभोक्ता भंडार मीणों का मोहल्ला आरएसी लाइन को भी 25 किलो गेहूं कम प्राप्त हुआ। संबंधित डीलर ने लिखित में शिकायत भी की। चालान पर लिख कर दिया लेकिन उसे शेष गेहूं प्राप्त नहीं हुआ।
ऐसे समझें पूरा मामला
राजस्थान राज्य खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग पर सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत उचित मूल्य की दुकानों पर वितरण किए जाने वाले गेहूं को दुकानों तक पहुंचाने की जिम्मेदारी होती है। गोदाम से सरकारी अनाज ट्रकों से राशन की दुकानों पर वितरित किया जाता है। एफसीआई गोदाम से ट्रक की तुलाई होती है, उसके बाद वो संबंधित उचित मूल्य दुकान पर वितरण के लिए जाता है। लेकिन जब उचित मूल्य दुकानदार पुन: ट्रक का वजन करवाता है तो उसे 100 से 150 किलो तक वजन कम मिलता है।
Rajasthan Assembly Election 2023: ट्रैक्टर और जेसीबी की बुकिंग शुरू, इस बार चुनावों में होगा अलग अंदाज़, लुक भी खास
ये बोले
हमारे यहां से पूरा गेहूं दिया जाता है, ट्रक ड्राइवर अगर राशन डीलर को कम गेहूं देता है तो मेरी जिम्मेदारी नहीं है।
-संग्राम सिंह, डिपो मैनेजर, एफसीआई गोदाम टोंक रोड ग्लास फैक्ट्रीवितरण की जिम्मेदारी खाद्य आपूर्ति निगम के पास है। इस बारे में ज्यादा जानकारी प्रबंधक ही दे सकते हैं।
-सुभाष चंद्र शर्मा, जिला रसद अधिकारी जयपुर (प्रथम)
इधर खुलासा: रिमोट से धर्मकांटा करते हैक…हर बार 3 से 10 टन सरिया चोरी
पुलिस मुख्यालय की सीआईडी ने मुहाना व बगरू क्षेत्र में निर्माणाधीन बहुमंजिला इमारतों से करोड़ों रुपए का सरिया चोरी करने वाली गैंग के चार संदिग्धों को हिरासत में लिया है। गैंग सरिए से भरे ट्रेलर या ट्रक का वजन करवाने के दौरान धर्मकांटे को रिमोट से हैक कर वजन में हेराफेरी कर हर बार 3-10 टन सरिया ले जाती थी। सीआईडी ने गैंग से डिवाइस व एक ट्रेलर जब्त किया है। गैंग ट्रक चालकों से मिलीभगत कर वारदात करती थी। एडीजी दिनेश एमएन ने बताया कि पकड़े गए सभी आरोपी उत्तर प्रदेश के हैं। कांस्टेबल रविन्द्र सिंह को किसी ने गैंग के बारे में सूचना दी थी। सोमवार को मणिपाल यूनिवर्सिटी के निर्माणाधीन प्रोजेक्ट के लिए सरिया सप्लाई के दौरान धर्म कांटे में डिवाइस लगाकर वारदात करते आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ा। पूछताछ में आरोपियों ने बताया यूनिवर्सिटी के निर्माणाधीन प्रोजेक्ट से अब तक ढाई से तीन करोड़ रुपए कीमत का सरिया चोरी कर चुके हैं।