गया-हावड़ा वंदे भारत में 75 फीसदी सीटें हो रहीं फुल

7
गया-हावड़ा वंदे भारत में 75 फीसदी सीटें हो रहीं फुल
Advertising
Advertising

गया-हावड़ा वंदे भारत में 75 फीसदी सीटें हो रहीं फुल

Advertising

-एक सप्ताह में गया से हावड़ा के लिए कटे 3694 टिकट -ई सी क्लास

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाThu, 26 Sep 2024 11:23 AM
share Share

गया से हावड़ा के लिए 18 सितंबर से प्रारंभ हुई गया-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस में सफर करने वाले यात्रियों की संख्या बढ़ने लगी है। गया-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस में करीब 75 फीसदी सीटें फुल हो रही हैं। गया जंक्शन से एक सप्ताह में गया-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस में करीब 3 हजार 694 टिकट कटे हैं। इसमें ईसी क्लास के 339 और सीसी क्लास में 3 हजार 355 यात्रियों ने अपने टिकट लेकर सफर किए हैं। गया-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस में पहला दिन सीसी क्लास में 268 टिकट जारी किए गए थे। 20 सितंबर को सीसी क्लास में 600 और ईसी में 72 टिकट काटे गए थे। इसी तरह 21 को सीसी में 513, ईसी में 59, 22 को सीसी में 631 व ईसी में 48, 23 को इसी में 299 व ईसी में 27, 24 को सीसी में 276 वे ईसी में 31, 25 सितंबर को सीसी में 398 व ईसी में 57 टिकट निर्गत किए गए थे। 26 सितंबर को सीसी में करीब 352 व ईसी में 45 टिकट जारी किए गए हैं।

Advertising

गया से रात में परिचालन होने पर यात्रियों की संख्या बढ़ती

स्थानीय लोगो, व्यवसायियों व रेल यात्रियों का कहना है कि गया से हावड़ा के बीच चल रही वंदे भारत एक्सप्रेस का परिचालन गया जंक्शन से शाम के बजाय रात 11 बजे होता तो यात्रियों की संख्या में काफी बढोत्तरी होती। दैनिक यात्री संघ के नेता उदय श्रीवास्तव, ग्रैंडकार्ड पैसेंजर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डीके जैन, रेल उपभोगता सलाहकार समिति के सदस्य विपेंद्र अग्रवाल, बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष कौशलेंद्र प्रताप, अनूप केडिया ने कहा कि गया से हावड़ा जाने-आने वाले यात्रियों की सर्वाधिक संख्या है, लेकिन इस ट्रेन का समय अनुकूल नहीं प्रतीत हो रहा है। इस ट्रेन को गया से रात 11 बजे हावड़ा के लिए परिचालन कराया जाए। इस संबंध में रेल मंत्रालय को अवगत कराया जा रहा है।

गया-वाराणसी व देवघर वंदे भारत में कट रहा टिकट

Advertising

गया होकर चलने वाली वाराणसी-देवघर वंदे भारत एक्सप्रेस में भी सफर करने वाले यात्रियों की संख्या बढ़ने लगी है। पितृपक्ष मेले के दौरान इस ट्रेन में यात्रियों की संख्या करीब 80 से 90 फीसदी तक है। गया जंक्शन से वाराणसी व देवघर जाने वाले यात्री इस ट्रेन में काफी उत्साह के साथ सफर कर रहे हैं। इसी तरह पटना-टाटा वंदे भारत एक्सप्रेस में गया से सीसी क्लास में यात्रियों की संख्या में बढोत्तरी होने लगी है। इस ट्रेन में भी 30 से 40 टिकट निर्गत किये जा रहे हैं।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News

Advertising