गदर 2 के रिलीज होते ही सनी देओल ने लोगों से मांगी माफी, बोले- परिवार पसंद न आए तो माफ कर देना

26
गदर 2 के रिलीज होते ही सनी देओल ने लोगों से मांगी माफी, बोले- परिवार पसंद न आए तो माफ कर देना

गदर 2 के रिलीज होते ही सनी देओल ने लोगों से मांगी माफी, बोले- परिवार पसंद न आए तो माफ कर देना

इस शुक्रवार सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ ने सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। सनी देओल काफी समय से जोर-शोर से ‘गदर 2’ के प्रमोशन में लगे थे। और अब जब फिल्म थिएटर्स में रिलीज हुई है, तो एक्टर ने दर्शकों से माफी मांगी है। आखिर ऐसा क्या हुआ, जो सनी देओल को लोगों से माफी मांगनी पड़ी? आइए बताते हैं।

Sunny Deol ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर 11 अगस्त को एक वीडियो शेयर किया, जिसमें फैंस और दर्शकों से बात की। सनी देओल ने कहा लोगों से गुजारिश की कि वो फिल्म जाकर देखें, और अगर पसंद न आए तो माफ कर दें। लेकिन झगड़ा बिल्कुल भी न करें।

Navbharat Times -Gadar 2 Twitter Review LIVE: सनी देओल की &amp#39;गदर 2&amp#39; को देख हैरान लोग, इन 2 सीन्स की हो रही खूब तारीफ

सनी देओल बोले- माफ कर देना, झगड़ना मत

वीडियो में सनी देओल कह रहे हैं, ‘इतने दिनों से मैं घूम रहा हूं चारों तरफ। आप लोगों के साथ बात कर रहा हूं। मुझे पता है कि आप तारा सिंह और सकीना के परिवार को बहुत प्यार करते हैं। इसका इंतजार कर रहे थे। और आज आप उस परिवार को देखने जा रहे हैं। बस यही कहूंगा कि यह परिवार बिल्कुल वैसा ही जैसा आपने छोड़ा था। वही प्यारा सा परिवार है। आप सब जब मिलने जाएंगे उन्हें, तो आप बहुत खुश होंगे। और कहीं गलती से कहीं किसी को ये परिवार पसंद नहीं आया तो झगड़िएगा मत। माफ कर दीजिएगा। क्योंकि दिल में सिर्फ प्यार होना चाहिए, और वो सिर्फ परिवारवाले जानते हैं। लव यू ऑल। ऑल द बेस्ट।’


Navbharat Times -Gadar 2 Vs OMG 2: &amp#39;गदर 2&amp#39; और &amp#39;ओएमजी 2&amp#39; की बॉक्स ऑफिस पर जंग शुरू, पहले दिन कुल कमाई 40 करोड़ पार की उम्मीद

gadar 2 scene

‘गदर फिल्म नहीं इमोशन है’

सनी देओल का यह वीडियो चर्चा में हैं, और फैंस इस पर खूब प्यार लुटा रहे हैं। उनका कहना है कि वो ‘गदर 2’ देखने जाएंगे और यह फिल्म ब्लॉकबस्टर होगी। एक फैन ने सनी देओल के पोस्ट पर लिखा है कि ‘गदर 2’ एक फिल्म नहीं, बल्कि इमोशन है।

Navbharat Times -Sunny Deol ने बॉलीवुड की दोस्ती को बताया &amp#39;नकली&amp#39;, कहा- ऐसे गले मिलेंगे जैसे प्यार करते हैं, सब फेक है

Gadar 2 की शूटिंग के दौरान दो बार टूटी उत्‍कर्ष शर्मा की टांग, खुद बताई हादसे की पूरी कहानी

‘गदर 2’ की लोगों ने की तारीफ

‘गदर 2’ देखने के बाद लोग ट्विटर पर अपना रिएक्शन शेयर कर रहे हैं। लोग फिल्म के दो अहम सीन्स की खूब तारीफ कर रहे हैं। एक हैंडपंप और बिजली के खंभे वाला है और दूसरा वह है, जब सकीना लंबे समय बाद तारा सिंह से मिलती है। ‘गदर 2’ को अनिल शर्मा ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में अमीषा पटेल, उत्कर्ष शर्मा, गौरव चोपड़ा, लव सिन्हा और सिमरत कौर रंधावा भी हैं।