गणगौर महोत्सव कल, त्रिपोलिया गेट से निकलेगी सवारी: शोभायात्रा पर पहली बार ड्रोन से होगी पुष्पवर्षा, 200 एलईडी स्क्रीन पर लाइव प्रसारण किया जाएगा – Jaipur News

12
गणगौर महोत्सव कल, त्रिपोलिया गेट से निकलेगी सवारी:  शोभायात्रा पर पहली बार ड्रोन से होगी पुष्पवर्षा, 200 एलईडी स्क्रीन पर लाइव प्रसारण किया जाएगा – Jaipur News

गणगौर महोत्सव कल, त्रिपोलिया गेट से निकलेगी सवारी: शोभायात्रा पर पहली बार ड्रोन से होगी पुष्पवर्षा, 200 एलईडी स्क्रीन पर लाइव प्रसारण किया जाएगा – Jaipur News

राजस्थान की संस्कृति और आस्था से जुड़े गणगौर महोत्सव को इस बार और भव्य रूप में मनाने की तैयारी की गई है। पर्यटन विभाग की ओर से शोभायात्रा में कलाकारों की संख्या बढ़ाने के साथ कई नए आकर्षण जोड़े गए हैं। इस बार पहली बार ड्रोन के जरिए पुष्पवर्षा की जाएग

.

पर्यटन विभाग के उपनिदेशक उपेंद्र सिंह शेखावत ने बताया- गणगौर की सवारी 31 मार्च और 1 अप्रैल को शाम 5:45 बजे से निकाली जाएगी। इस बार शोभायात्रा में 250 लोक कलाकार हिस्सा लेंगे। सजी-धजी पालकियों, ऊंट, घोड़ों और हाथियों के लवाजमे की संख्या में भी 50% बढ़ोतरी की गई है।

शोभायात्रा में यह होंगे खास आकर्षण

3 अतिरिक्त हाथी, 12 घोड़े (लांसर्स पंचरंगा झंडा लिए हुए), 6 सजे-धजे ऊंट और 2 विक्टोरिया बग्गी शामिल की जाएंगी। पंखी, अडानी और चढ़ी धारक समेत 24 लोगों का दल पारंपरिक वेशभूषा में शोभायात्रा का हिस्सा बनेगा। अरवाड़ा संप्रदाय के अनुयायी अपनी पारंपरिक प्रस्तुति देंगे।

छोटी चौपड़ पर शोभायात्रा के स्वागत के लिए विशेष आयोजन किए गए है

छोटी चौपड़ पर विशेष आयोजन

  • गणगौर माता की सवारी के स्वागत के लिए तीन भव्य मंच बनाए जाएंगे।
  • दो मंचों पर लोक कलाकारों की प्रस्तुतियां होंगी, जबकि तीसरे मंच पर गणगौर माता की पूजा और पुष्पवर्षा की जाएगी।
  • पुलिस बैंड और घूमर नृत्य की विशेष प्रस्तुति होगी।
  • पर्यटकों और दर्शकों के लिए विशेष बैठने की व्यवस्था की गई है।

ड्रोन से पुष्पवर्षा, लाइव प्रसारण भी होगा

  • शोभायात्रा के दौरान पहली बार ड्रोन के जरिए पुष्पवर्षा की जाएगी।
  • तालकटोरा में राजस्थानी लोक कलाकारों की प्रस्तुति होगी।
  • हिंद होटल टैरेस पर 500 पर्यटकों के बैठने की व्यवस्था की जा रही है, जिसमें 200-300 विदेशी पर्यटकों के लिए अलग से स्थान तय किया गया है।
  • सूचना एवं प्रोद्योगिकी विभाग की 200 एलईडी स्क्रीन पर गणगौर महोत्सव का सीधा प्रसारण होगा।
  • पर्यटन विभाग के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी।

राजस्थान की संस्कृति को वैश्विक मंच मिलेगा

पर्यटन विभाग का कहना है कि गणगौर महोत्सव न केवल आस्था और परंपरा का प्रतीक है, बल्कि देश-विदेश के पर्यटकों को राजस्थान की सांस्कृतिक विरासत से जोड़ने का अवसर भी देता है। इस बार के आयोजन को और भव्य बनाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News