गजब का ऑफर, पहले खाएं बाद में चुकाएं, घर-गाड़ी नहीं अब EMI पर खरीदें आम
ईएमआई में खरीदें आम
फल कारोबार से जुड़ी फर्म गुरुकृपा ट्रेडर्स एंड फ्रूट प्रोडक्ट्स के गौरव सनस ने लोगों को ईएमआई पर आम खरीदने का ऑप्शन दिया है। उनका कहना है कि जब लोग फ्रीज-टीवी जैसी चीजें ईएमआई पर खरीद सकते हैं तो कीमत की वजह से खुद को आम खाने से क्यों रोकें? महाराष्ट्र के देवगढ़ और रत्नागिरी के अल्फांसो आम अपने स्वाद के लिए दुनियाभर में मशहूर है। स्वाद के साथ-साथ इसकी कीमत भी चर्चा में रहती है। एक दर्जन अल्फांजो आम की कीमत 800 रुपये से 1300 रुपये तक पहुंच जाती है। ऐसी स्थिति में लोग इस आम को खरीदने से परहेज करते हैं। लेकिन पुणे के फल विक्रेता के इस ऑफर ने इसे आसान बना दिया है। यहां लोगों को अल्फांसो आम EMI पर मिल रहा है। 3 महीने, 6 महीने, 9 महीने की किस्त बनाकर इसका भुगतान कर सकते हैं। फल विक्रेता गौरव सनस ने कहा कि आम के सीजन की शुरुआत होते ही अल्फांसो के दाम बहुत ऊपर जा चुके हैं। ऐसे में अगर अल्फांसो को ईएमआई पर दिया जाए तो हर कोई इसका स्वाद ले सकता है। इसी सोच के साथ उन्होंने ये ऑफर पेश किया है। उनका कहना है कि वो चाहते हैं कि फाइनेंस कंपनियां लोगों को इस आम को खरीदने के लिए फंड दें। उन्हें उम्मीद है कि आने वाले दिनों में ऐसा भी होगा।
कैसे खरीद सकते हैं EMI पर आम
ईएमआई पर आम खदीरने का ऑफर दे रहे फल विक्रेता गुरुकृपा ट्रेडर्स एंड फ्रूट प्रोडक्ट्स का कहना है कि वो देश के पहले विक्रेता है जो लोगों को ईएमआई पर आम खरीदने का ऑफर दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि अल्फांसो जैसे आम के एक बॉक्स की कीमत लगभग 6000 से 7000 रुपये तक पहुंच जाती है। ऐसे में लोग अपने मन के मुताबिक आम नहीं खरीदने और कम में काम चलाने की कोशिश करते है। वहीं अगर उन्हें ये विकल्प मिले कि 700 या 800 रुपये महीने के भुगतान पर उन्हें मन और पेटभर कर आम खाने का सकते है तो लोगों को बहुत आसानी होगी। इसी सोच के साथ ईएमआई पर आम बेचने का विक्लप दिया गया है। उन्होंने कहा कि काफी लोगों के फोन आ रहे हैं, जो ईएमआई पर आम खरीदना चाहते हैं।