खेलो इंडिया यूथ गेम्स में झारखंड बना चैंपियन: पुरुष टीम ने पेनल्टी शूट में ओडिशा को हराया, 39 डिग्री टेंपरेचर में दर्शकों ने बढ़ाया उत्साह – Begusarai News

0
खेलो इंडिया यूथ गेम्स में झारखंड बना चैंपियन:  पुरुष टीम ने पेनल्टी शूट में ओडिशा को हराया, 39 डिग्री टेंपरेचर में दर्शकों ने बढ़ाया उत्साह – Begusarai News
Advertising
Advertising

खेलो इंडिया यूथ गेम्स में झारखंड बना चैंपियन: पुरुष टीम ने पेनल्टी शूट में ओडिशा को हराया, 39 डिग्री टेंपरेचर में दर्शकों ने बढ़ाया उत्साह – Begusarai News

झारखंड की टीम को सम्मानित करते अधिकारी।

Advertising

बिहार में पहली बार हो रहे खेलो इंडिया यूथ गेम्स के फुटबॉल में महिला और पुरुष दोनों वर्ग में झारखंड नेशनल चैंपियन बन गया है। बेगूसराय में खेले जा रहे फुटबॉल मैच के अंतिम दिन आज यमुना भगत स्टेडियम खेल गांव बरौनी में पुरूष वर्ग के फाइनल मुकाबले में भी प

.

Advertising

इस तरह महिला एवं पुरूष दोनों वर्गों में झारखंड की टीम ने फाइनल जीत कर अपना दबदबा कायम रखा। आज खेले गए मैच में दोनों टीमों के बीच कांटे का मुकाबला हुआ। मैच में दोनों टीमों की तरफ से मैच खत्म होने तक दो-दो गोल दागे गए। झारखंड की तरफ से पहले हाफ में 16 वें मिनट में मनीष हेम्ब्रम ने पहला गोल दागा। जबकि दूसरे हाफ के 57 वें मिनट में दासमत मरांडी ने दूसरा गोल किया।

जीत की खुशी

ओडिशा के कप्तान ने 69वें मिनट पर दागा पहला गोल

Advertising

ओडिशा के तरफ से दूसरे हाफ में कप्तान रॉनिक मांझी ने 69 वें मिनट पर पहला गोल एवं मैच समाप्त होने से कुछ मिनट पहले दूसरा गोल दाग कर मैच को बराबरी पर खत्म किया। इसके बाद दोनों टीमों के बीच पैनल्टी शूट कराया गया। जिसमें झारखंड की टीम ने पांच पैनल्टी शूट किया, वहीं ओडिशा की टीम 4 पैनल्टी शूट कर सकी। झारखंड की तरफ से बलवीर ओरन, रमेश खोया, मनीष हेम्ब्रम, जमादार कालुडानिया एवं प्रीत सोना ने गोल दागा।

वहीं, ओडिशा की ओर से बीरवल टुडू, आलोक कुमार दास, प्रियांशु बाग एवं इंदर ओरम ने पैनल्टी शूट में गोल दागा। मैच देखने से लग रहा था कि महिला वर्ग के फाइनल मैच की तरह कट कॉपी पेस्ट चल रहा है। दोनों टीमें मैच के समाप्त होने तक अपना पूरा दमखम लगाए हुए थे। फुटबॉल मैच के महिला एवं पुरूष वर्ग दोनों फाइनल में नेशनल चैंपियन के रूप में झारखंड की टीम ने अपना परचम लहराया।

दर्शकों की भीड़

Advertising

39 डिग्री के टेंपरेचर में भी दर्शकों की उमड़ी भीड़

39 डिग्री के टेंपरेचर में भी फाइनल मैच देखने के लिए पूरा स्टेडियम दशकों से भरा था। मैच इतना रोमांचक था कि पूरे मैच में दर्शक अपनी जगह छोड़ कर हिल नहीं रहे थे। झारखंड के कप्तान रमेश खोया ने जैसे ही कप उठाया, पूरा स्टेडियम जोश में भर गया। बेगूसराय के दर्शकों से मिले प्यार को देख खिलाड़ी भी भावुक हो गए।

आज के फाइनल मैच में डीएम तुषार सिंगला, एसपी मनीष, मटिहानी विधायक राजकुमार सिंह, बरौनी रिफाइनरी के कार्यकारी निदेशक सत्य प्रकाश, उप विकास आयुक्त सोमेश बहादुर माथुर एवं जिला खेल पदाधिकारी ऐश्वर्य कश्यप सहित अन्य जनप्रतिनिधि और पदाधिकारी मैदान में उपस्थित थे। विजेता झारखंड की टीम को डीएम द्वारा गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया।

जीत के बाद झारखंड फुटबॉल टीम के खिलाड़ी।

रनरअप टीम ओडिशा को सिल्वर मेडल तथा द्वितीय एवं तृतीय स्थान के रनरअप मेघालय और मिजोरम को ब्राउज मेडल से सम्मानित किया गया। मौके पर डीएम कहा कि हार-जीत खेल का हिस्सा है, खेल में कोई भी टीम पराजित नहीं होती है। खेलो इंडिया यूथ गेम्स को सफल बनाने के लिए सभी पदाधिकारियों के साथ-साथ बेगूसराय जिले की जनता का भी आभार जताया है।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Bihar News

Advertising