खुलासा: एसीपी सेंट्रल कार्यालय से 850 मी. की दूरी पर नशा बिक रहा – Ludhiana News h3>
भले ही नशे की रोकथाम को लेकर पुलिस प्रशासन पीठ थपथपा रहा हो, लेकिन नशा तस्करों का नेटवर्क तोड़ना किसी चुनौती से कम नहीं है। दैनिक NEWS4SOCIALकी पड़ताल में सामने आया कि शहर के प्रेम विहार इलाके में खुलेआम नशा बेचा जा रहा है। हैरानी की बात ये है कि यह इलाका
.
शनिवार को जब डीआईजी निलाम्बरी जगदाले ड्रग्स के खिलाफ कार्रवाई की कामयाबी गिना रही थीं, उसी वक्त हमारी टीम ने स्टिंग कर यह सच उजागर किया। बातचीत के चंद मिनटों में ही तस्करों ने नशा सामग्री उपलब्ध करवा दी। जबकि पुलिस बीते एक महीने में 171 नशा तस्करों को गिरफ्तार करने के दावे कर रही है। इससे साफ है कि नशा बेचने वालों का नेटवर्क अब भी सक्रिय है और पुलिस की तमाम कोशिशों के बावजूद शहर में नशे का कारोबार थमा नहीं है।
पुलिस का दावा- 34 दिनों में 171 ड्रग तस्कर दबोचे
गत शनिवार को डीजीपी गुरप्रीत देओ ने प्रेसवार्ता कर ये दावा किया है,कि पुलिस ने 1 मार्च से 3 अप्रैल तक सतगुरु नगर, घोड़ा कालोनी, डा. अंबेडकर नगर, पीरु बंदा मोहल्ला, जवाहर नगर कैंप आदि इलाकों में रेड करते हुए करीब 114 नशा तस्करों पर पर्चे दर्ज करते हुए 171 ड्रग तस्करों को दबोचा है। जिसमें 4 किलो 313 ग्राम हैरोइन, 5 किलो 500 ग्राम अफीम, 55 किलो चूरापोस्त, 1 किलो 970 ग्राम चर्स, 11 किलो 664 ग्राम गांजा और 23 ग्राम कोकीन, 5350 नशीली गोलियां और कैप्सूल बरामद किए है।
ड्रग पेडलर और NEWS4SOCIALरिपोर्टर की बातचीत
दैनिक NEWS4SOCIALकी टीम ने स्टिंग ऑपरेशन के दौरान दोहपर डेढ़ बजे प्रेम विहार पहुंची। यहां गली के बाहर युवक खड़े थे जबकि गली में बैठी कुछ महिलाएं भी थीं। इसी दौरान एक महिला ने बातचीत के दौरान नशा सामग्री उपलब्ध कराने की बात कही और इसके बदले 250 रुपए की मांग की।
महिला ने रिपोर्टर को कुछ दूर जाने को कह दिया और बताया कि उनका आदमी उससे जल्द मिलेगा व नशे की सामग्री देगा। 30 मिनट तक इंतजार करने के बाद एक आदमी आया, जिसने फोन पर बात कर एक अन्य युवक को बुला लिया। कुछ देर के बाद रिपोर्टर को नशीली सामग्री दे दी।
रिपोर्टर: सामान (नशीली सामग्री) लेना है
पेडलर : कॉलोनी का एक चक्कर लगाकर आओ, फिर बात करते हैं।
रिपोर्टर: ऐसा क्यों, करना है।
पेडलर : ताकि किसी को शक न हो की, तुम नशे की खरीदी के लिए आए हो
रिपोर्टर: क्या- क्या मिलता है।
पेडलर : सख्ताई बहुत है। इसलिए अभी सिर्फ अफीम, गांजा ही है और उनकी कीमत भी बढ़ गई है।
रिपोर्टर: कितने का मिलेगा।
पेडलर : 250 रुपए की एक पुड़िया है, रुपए मुझे यहां पर दे दो, बहार जाओ, तुम्हारे पीछे हमारा आदमी आ जाएगा।