खिलचीपुर में पुल के नीचे मिला लापता युवक का शव: हाथ और पैर पर जानवर के नोचने के निशान, भाई बोला- पत्नी के जाने से था परेशान – rajgarh (MP) News h3>
राजगढ़ जिले के खिलचीपुर थाना अंतर्गत सोमवारिया क्षेत्र में सोमवार दोपहर को राष्ट्रीय राजमार्ग-52 पर बने बड़े पुल के नीचे एक खेत में एक व्यक्ति का संदिग्ध हालत में शव मिला। शव की हालत इतनी भयावह थी कि आसपास के लोगों की रूह कांप गई। पुलिस ने मौके पर पह
.
शव लगभग 15 फीट नीचे खेत में पड़ा था और पुलिस के अनुसार उसकी मौत दो-तीन दिन पहले हुई थी। शव का एक हाथ और पैर किसी जानवर ने नोच लिया था, जिससे हड्डियां भी बाहर दिख रही थीं। शव के पास लाल शर्ट, लोअर और जूते मिले, लेकिन लोअर एक पैर से निकला हुआ था, जिससे यह संदेह उत्पन्न हुआ कि मृतक के साथ किसी प्रकार की झड़प या संघर्ष हुआ हो सकता है।
चार दिन से था लापता पुलिस जांच में पता चला कि 31 मई को कालाजी की बड़ली निवासी मनोहर राव (42) की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई थी। मनोहर के बड़े भाई श्रीलाल राव ने बताया कि मनोहर मानसिक रूप से परेशान था और कुछ साल पहले उसकी पत्नी उसे छोड़कर चली गई थी। तीन छोटे बच्चों का पालन-पोषण अकेले कर रहा था। वह पास की कबाड़ की दुकान पर मजदूरी करता था।
शव मिलने के बात बच्चों का रो-रोकर बुरा बाल हो गया।
परिजन बताते हैं कि 29 मई की रात करीब 11 बजे मनोहर बच्चों के लिए होटल से खाना लेने गया था, लेकिन वापस लौटकर नहीं आया। खोजबीन के बाद जब कोई पता नहीं चला तो 31 मई को गुमशुदगी दर्ज कराई गई।
मौत हादसे की या हत्या की, रहस्य बना हुआ पुल के नीचे शव मिलने और उसकी गंभीर अवस्था ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि क्या मनोहर की मौत हादसे में हुई या उसे जानबूझकर गिराया गया या हत्या की गई। शव की स्थिति और शव के निकट मिली वस्तुओं के आधार पर जांच को और भी विस्तार दिया जा रहा है।
परिवार में मातम, मौके पर जुटी भीड़ मनोहर के परिवार वाले सोमवार को अपनी काकी भुला बाई के मृत्यु भोज में व्यस्त थे, तभी उन्हें शव मिलने की खबर मिली। शव की पहचान होते ही परिवार में कोहराम मच गया। घटना स्थल पर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए खिलचीपुर अस्पताल भेज दिया है।