खाटू की गली-गली में किडनैप मासूम को ढूंढ रहे मां-बाप: किडनैपर ने दीदी बोलकर विश्वास में लिया था, बोला था- हर एकादशी पर यहां आता हूं – Sikar News h3>
सीकर के खाटूश्यामजी मंदिर से किडनैप 3 साल के रक्षम का पांच दिन बाद भी पता नहीं चला है। आखिरी बार 6 जून को बच्चा एक युवक के साथ दिखा था। हालांकि, सूत्रों का कहना है पुलिस आज पूरे मामले का खुलासा कर सकती है।
.
भोपाल के रहने वाला परिवार बच्चे की तलाश में बीते 5 दिन से खाटू की गली-गली में भटक रहा है। बदहवास मां-बाप मासूम का नाम लेकर रोते हुए उसे ढूंढ रहे हैं।
वहीं, सीसीटीवी में नजर आया आरोपी वृंदावन (मथुरा) का रहने वाला है।
अपने बारे में नहीं दी किडनैपर ने ज्यादा जानकारी
बच्चे की मां ललिता जाटव ने बताया कि 6 जून को वे भोपाल से अपनी मां आशा अहिरवार और बेटे के साथ जयपुर पहुंची थी। स्टेशन के बाहर उन्हें एक 25 से 30 साल की उम्र का युवक मिला था।
उसने बताया कि वो भी खाटूश्याम दर्शन के लिए जा रहा है। वो हर एकादशी पर बाबा के यहां जाता है। इसके बाद वे सिंधी कैंप बस स्टैंड पहुंचे। यहां से वे साथ ही रींगस फिर खाटू पहुंचे। रास्ते में उसने बताया कि वो वृंदावन (यूपी) का रहने वाला है। उसने अपना नाम नहीं बताया।
ये फोटो 6 जून का है। फोटो में दिख रहा युवक ही बच्चे की मां और नानी के साथ जयपुर से खाटूश्यामजी मंदिर तक साथ आया था। मां को विश्वास में लेकर मंदिर परिसर में बच्चे को अपनी गोद में ले लिया था।
मंदिर में बोला था- दीदी बच्चा मुझे दे दो
ललित जाटव ने बताया कि- मंदिर में एकादशी के कारण काफी भीड़ थी। तबीयत खराब होने के कारण बेटा रो रहा था। कई बार उल्टी भी कर चुका था। तब युवक बोला- दीदी आप परेशान हो रहे हो। बच्चे को आप मुझे दे दो।
युवक बेटे को गोद में लेकर दुलार करते हुए लाइन में चल रहा था। मैंने अपने मोबाइल से वीडियो भी बनाया था। उसने कहा था-आप दोनों दर्शन करके आ जाओ।
आपके आने के बाद मैं दर्शन कर लूंगा। भीड़ और बच्चे की तबीयत को देखते हुए विश्वास कर लिया। बेटे को उसकी गोद में देकर दर्शन करने गई। वापस लौटी तो बेटा नहीं मिला और न ही युवक।
खाटूश्यामजी में सवामणि होटल के पास 3 साल के बच्चे रक्षम को गोद में लेकर जाता युवक।
पिता बोले- यहां की गली-गली में ढूंढ रहे, डेली मंदिर जाता हूं
बच्चे के माता-पिता खाटू में ही हैं। उन्होंने राजस्थान-एमपी सरकार से भी मदद मांगी है। मां ने रोते हुए कहा कि- मुझे बस अपने बेटे का इंतजार है। मैं उसके बिना नहीं जी सकती। मेरे बच्चे की तबीयत खराब थी। न जाने किस हाल में होगा।
पिता अजय जाटव ने कहा- मैं हर दिन मंदिर जाता हूं कि बेटा मिल जाए। खाटू की गली-गली बार-बार जाता हूं। मेरा कैसा होगा। किस हाल में होगा। कुछ खाया होगा या नहीं। इसका चिंता सताती रहती है।
प्लीज, हमारे बेटे को जल्द पता लगाकर हमसे मिलवा दें। बेटे के मिलने की आस में रोज बाबा के दर पर जाता हूं। खाटू की गली-गली में खुद के स्तर पर भी तलाश करता हूं।
25 हजार रुपए देगी पुलिस
सीकर एसपी भुवन भूषण यादव ने बताया कि आरोपी का क्लू देने वाले को 25 हजार का इनाम दिया जाएगा। सीकर पुलिस से जुड़े सूत्रों का कहना है कि पुलिस को आरोपी और बच्चे को लेकर जानकारी मिल गई है।
आज पूरे मामले का खुलासा हो सकता है। अधिकारियों का कहना है कि आरोपी तलाश के लिए पूरे एरिया के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए हैं। जयपुर रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर भी जांच की गई है।
खाटूश्यामजी थाने के सामने से गुजरता युवक। बच्चा उसकी गोद में ही दिख रहा है।
….
बच्चे के किडनैप से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें-
खाटूश्याम मंदिर से 3 साल के बच्चे का किडनैप:जयपुर रेलवे स्टेशन से साथ आया युवक; मां-दादी को दर्शन के लिए भेजकर मासूम को ले गया
सीसीटीवी फुटेज में युवक की गोद में बच्चा।
सीकर के खाटूश्यामजी मंदिर में दादी-मां के साथ भोपाल (एमपी) से दर्शन करने आए 3 साल के बच्चे का किडनैप हो गया। जयपुर स्टेशन पर एक युवक बच्चे की दादी और मां से मिला था। पूरी खबर पढ़िए…