खत्म होगा सचिन पुत्र का वनवास… एल क्लासिको में डेब्यू करेंगे अर्जुन तेंदुलकर

22
खत्म होगा सचिन पुत्र का वनवास… एल क्लासिको में डेब्यू करेंगे अर्जुन तेंदुलकर


खत्म होगा सचिन पुत्र का वनवास… एल क्लासिको में डेब्यू करेंगे अर्जुन तेंदुलकर

मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में मुंबई इंडियंस की लंबे समय से डेब्यू के इंतजार में अर्जुन तेंदुलकर को मौका दे सकती है। अर्जुन को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबले से पहले नेट्स में जमकर प्रैक्टिस करते हुए देखा गया है। अर्जुन को लेकर पिछले साल भी कहा जा रहा था कि उन्हें डेब्यू का मौका दिया जाएगा लेकिन ऐसा नहीं पाया। हालांकि पिछले कुछ समय से अर्जुन ने जिस तरह का खेल दिखाया है उसे देखते हुए यह कहा जा सकता है कि सीएसके के खिलाफ बड़े मैच में वह मैदान पर उतर सकते हैं।ऐसा इसलिए भी संभव होता दिख रहा है कि क्योंकि 16वें सीजन में इंपैक्ट प्लेयर का रूल आ चुका है। ऐसे में कप्तान को एक अतिरिक्त खिलाड़ी का इस्तेमाल करने का मौका मिल जाता है। वहीं अर्जुन एक तेज गेंदबाज बैटिंग ऑलराउंडर है। इस तरह मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा उन्हें बल्लेबाजी या फिर गेंदबाजी दोनों में उपयोग कर सकते हैं।

मुंबई इंडियंस को पहली जीत की तलाश

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में मुंबई इंडियंस ने अपना पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेला था। इस मैच में मुंबई की टीम को 8 विकेट से करारी हार मिली थी। मुकाबले में मुंबई इंडियंस की बल्लेबाजी पूरी तरह से निराशाजनक रही। स्टार बल्लेबाज ईशान किशन, रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव सस्ते में निपट गए। ऐसे में टीम 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 171 रन ही बना सकी थी।

मुंबई के लिए मैच में सिर्फ तिलक वर्मा ही ऐसे एक बल्लेबाज थे जिन्होंने आरसीबी के गेंदबाजों का डटकर सामना किया था। तिलक ने 46 गेंद में 84 रनों की पारी खेली थी। हालांकि लक्ष्य का पीछा करने उतरे आरसीबी के ओपनर बल्लेबाज कप्तान फाफ डुप्लेसी और विराट कोहली ने तूफानी अर्धशतकीय पारी खेली, जिसके कारण टीम को 16.2 ओवर में ही आसान जीत मिल गई।

घर में जीतकर मुंबई से भिड़ेगी सीएसके

वहीं सीएसके की टीम अपने घर में लखनऊ सुपरजाइंट्स के खिलाफ जीत हासिल कर मैदान पर उतरने के लिए है। सीएसके के लिए टूर्नामेंट में यह तीसरा मुकाबला होगा। अब तक खेले गए दो मैचों में से उसे एक में जीत और एक में हार मिली है। सीएसके को पहले मैच में डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस के खिलाफ हार मिली थी।

IPL 2023: मुंबई इंडियंस के लिए कोई और नहीं कप्तान रोहित शर्मा सबसे बड़े सिरदर्द, इस रिकॉर्ड से तो प्लेइंग-11 में भी नहीं बनती जगह

GT vs KKR: जीत की हैट्रिक लगाने उतरेगी टाइटंस, डिफेंडिंग चैंपियन को रोकने के लिए कोलकाता को करना होगा चमत्कारी प्रदर्शन
MI vs CSK Playing 11: मुंबई की पलटन को ढेर करेगी येल्लो आर्मी? जानें कैसी हो सकती है एल क्लासिको में दोनों टीमों की प्लेइंग 11



Source link