क्वालीफायर-1, PBKS Vs RCB फैंटेसी-11: कोहली के नाम 602 रन, श्रेयस ने 514 रन बनाए, हेजलवुड-जितेश दिला सकते हैं पॉइंट्स; जानिए किसे चुनें कप्तान?

3
क्वालीफायर-1, PBKS Vs RCB फैंटेसी-11:  कोहली के नाम 602 रन, श्रेयस ने 514 रन बनाए, हेजलवुड-जितेश दिला सकते हैं पॉइंट्स; जानिए किसे चुनें कप्तान?
Advertising
Advertising

क्वालीफायर-1, PBKS Vs RCB फैंटेसी-11: कोहली के नाम 602 रन, श्रेयस ने 514 रन बनाए, हेजलवुड-जितेश दिला सकते हैं पॉइंट्स; जानिए किसे चुनें कप्तान?

स्पोर्ट्स डेस्क2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
Advertising

IPL 2025 का क्वालिफायर-1 आज पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा। मैच मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। दोनों टीमें IPL इतिहास में पहली बार प्लेऑफ मुकाबले में भिड़ेंगी।

Advertising

स्टोरी में जानिए PBKS Vs RCB की फैंटेसी टीम…

जितेश, सॉल्ट और प्रभसिमरन को चुन सकते हैं विकेटकीपर

पंजाब और बेंगलुरु के बीच विकेटकीपर ऑप्शन में बेंगलुरु के जितेश शर्मा और फिल सॉल्ट और पंजाब के सेकेंड टॉप स्कोरर प्रभसिमरन को चुना जा सकता है। जितेश शर्मा ने पिछले मैच में लखनऊ के खिलाफ मैच जिताऊ नाबाद 85 रन की पारी खेली थी। वहीं उन्हीं के टीममेट विकेटकीपर बल्लेबाज फिल सॉल्ट इस सीजन RCB को तेज शुरुआत दे रहे हैं। उन्होंने अब तक 11 मैच में 331 रन बनाए हैं।

Advertising

पंजाब के विकेटकीपर प्रभसिमरन सिंह 14 मैच में 499 रन बना चुके हैं। इस सीजन में उन्होंने 4 फिफ्टी भी लगाई है। उन्होंने करीब 166 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं।

बैटर्स में किसे चुने?

  • विराट कोहली: बेंगलुरु के टॉप स्कोरर विराट शानदार फॉर्म में हैं। वे अब तक 13 मैच में 602 रन बना चुके हैं। कोहली सीजन में 8 फिफ्टी लगा चुके हैं।
  • श्रेयस अय्यर: पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर टीम के हाईएस्ट स्कोरर हैं। उन्होंने 171 के स्ट्राइक रेट से 514 रन बनाए हैं।
  • प्रियांश आर्या: पंजाब के लिए इस सीजन में एकमात्र शतक लगाने वाले ओपनर प्रियांश आर्या ने सबको प्रभावित किया है। वे अब तक 424 रन बना चुके हैं।

क्रुणाल, स्टोयनिस को बना सकते हैं ऑलराउंडर

  • रोमोरियो शेफर्ड: RCB के रोमरियो अंतिम ओवर्स में विस्फोटक बल्लेबाजी के साथ विकेट भी लेते हैं। वे अब तक एक फिफ्टी लगा चुके हैं। शेपर्ड के नाम 4 विकेट भी है।
  • क्रुणाल पंड्या: IPL 2025 में बेंगलुरु के बेस्ट ऑलराउंडर क्रुणाल 13 मैच खेलकर 105 रन बनाने के साथ 15 विकेट भी लिए हैं।
  • मार्कस स्टोयनिस: पंजाब के लिए डेथ ओवर्स में शानदार बल्लेबाजी करने वाले स्टोयनिस ने 10 मैच में 126 रन बनाए हैं।
Advertising

हेजलवुड-चहल को बॉलर्स में चुनिए

  • जोश हेजलवुड : RCB के टॉप विकेट टेकर जोश हेजलवुड 10 मैच में 18 विकेट ले चुके हैं। क्वालीफायर-1 में वे टीम को शुरूआती ओवर्स में विकेट ले सकते हैं।
  • युजवेंद्र चहल: पंजाब में लेग स्पिनर चहल इस सीजन की एकमात्र हैट्रिक ले चुके हैं। उन्होंने 12 मैच में 14 विकेट चटकाए हैं।

अय्यर को कप्तान बना सकते हैं

पंजाब-बेंगलुरु के मैच में आप श्रेयस अय्यर को कप्तान और विराट कोहली को उप कप्तान बना सकते हैं। रिस्की ऑप्शन के तौर पर पंजाब के पेसर अर्शदीप सिंह और बेंगलुरु के कप्तान रजत पाटीदार को चुना जा सकता है।

नोट- फैंटेसी-11 में टीम बनाते समय रिस्क का ध्यान रखें। दैनिक NEWS4SOCIALमें संभावित टीम दी जा रही है, फाइनल टीम अपनी सोच के आधार पर ही बनाएं।

खबरें और भी हैं…
Advertising