क्रेडिट कार्ड खाते पर लोन ले लेंगे पता भी नहीं चलेगा | Will take loan on credit card account, will not even know | Patrika News
भोपालPublished: May 20, 2023 11:05:23 pm
सावधान रहें। क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड का इस्तेमाल सावधानी से करें। पैन और आधार कार्ड के नंबर शेयर करने से भी बचें। हो सकता है इनका इस्तेमाल कर कोई ठगी कर ले।
भोपाल. सावधान रहें। क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड का इस्तेमाल सावधानी से करें। पैन और आधार कार्ड के नंबर शेयर करने से भी बचें। हो सकता है इनका इस्तेमाल कर कोई ठगी कर ले। सेविंग्स बैंक खाते से लोन लेने के मामले बढ़े हैं। बैंक अकाउंट खाली होना तो सामान्य बात है। क्रेडिट कार्ड का उपयोग कर लोन लेने के मामले हाल के दिनों में बढ़े हैं।
क्या न करें
किसी को भी अपने कार्ड की कोई भी डिटेल्स शेयर न करें।
कार्ड नंबर, सीवीवी कोड, पिन नंबर, ओटीपी शेयर न करें।
पैन कार्ड, आधार कार्ड की भी डिटेल्स शेयर न करें।
फोन पर किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें।
किसी भी ऑफर, लालच के झांसे में आने से बचें।
ट्रस्टेड साइट्स के ही जरिए ऑनलाइन शॉपिंग करें।
क्रेडिट फ्रीज प्लेस करें
इन तीन संस्थाओं के जरिए क्रेडिट फ्रीज प्लेस कर सकते हैं। क्रेडिट फ्रीज एक प्रकार से सिक्योरिटी का काम करता है जो की ठगों को व्यक्तिगत जानकारी एक्सेस नहीं करने देता। अगली बार अपने क्रेडिट कार्ड कंपनी को अपनी ठगी की जानकारी जरूर दें। ताकि क्रेडिट कार्ड पर होने वाली अनचाही गतिविधियों पर नजर रखी जा सके।
क्रेडिट रिपोर्ट की समीक्षा करते रहें
तीनों संस्थाओं में से क्रेडिट रिपोर्ट साल में कम से कम एक बार जरूर लें। रिपोट्र्स और कोई भी अनचाही गतिविधि की समीक्षा करें। कोई भी अनाधिकृत अकाउंट या चार्जेस नजर आए तो संस्थाओं को सूचित करें। इसके साथ ही अगले कुछ सालों तक क्रेडिट रिपोर्ट की समीक्षा करते रहें।
ऐसे रखें डाटा सुरक्षित
स्ट्रॉन्ग पासवर्ड बनाएं- क्रेडिट कार्ड या इंटरनेट बैंकिंग के पासवर्ड हमेशा जटिल बनाएं, नंबर्स, लेटर्स और सिंबल का उपयोग करें।
सॉफ्टवेयर और बैंकिंग ऐप्स अपडेट करते रहें
सॉफ्टवेयर और बैंकिंग ऐप्स अपडेट रहने से सिक्योरिटी पैच भी अपडेट होते हैं जिससे अनहोनी की आशंका कम हो जाती है। ईमेल्स ध्यान से देखें कोई भी ऐसे ईमेल्स न खोलें जिनके भेजने वालों को न जानते हों।
एक्सपर्ट की सलाह
ठगी का शिकार हुए तो ये करें
सीपी शिवहरे
साइबर एक्सपर्ट
ठगी की सूचना नजदीकी पुलिस स्टेशन में दें। पुलिस एफआईआर दर्ज कर आगे कार्रवाई करेगी। इसके अलावा तुरंत क्रेडिट रिपोर्ट पर फ्रॉड अलर्ट प्लेस करें। फ्रॉड अलर्ट एक सूचना है जो क्रेडिट रिपोर्ट पर रखी जाती है। ठगी के बारे में क्रेडिट कार्ड कंपनियों और अन्य लोगों को सूचित और सचेत करती है। इसके लिए भारत में तीन बड़ी संस्थाएं हैं जहां फ्रॉड अलर्ट प्लेस किया जा सकता है। इनमें सीआइबीआईएल, एक्सपेरियन और इक्विफैक्स शामिल हैं।
उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News
भोपालPublished: May 20, 2023 11:05:23 pm
सावधान रहें। क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड का इस्तेमाल सावधानी से करें। पैन और आधार कार्ड के नंबर शेयर करने से भी बचें। हो सकता है इनका इस्तेमाल कर कोई ठगी कर ले।
भोपाल. सावधान रहें। क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड का इस्तेमाल सावधानी से करें। पैन और आधार कार्ड के नंबर शेयर करने से भी बचें। हो सकता है इनका इस्तेमाल कर कोई ठगी कर ले। सेविंग्स बैंक खाते से लोन लेने के मामले बढ़े हैं। बैंक अकाउंट खाली होना तो सामान्य बात है। क्रेडिट कार्ड का उपयोग कर लोन लेने के मामले हाल के दिनों में बढ़े हैं।
क्या न करें
किसी को भी अपने कार्ड की कोई भी डिटेल्स शेयर न करें।
कार्ड नंबर, सीवीवी कोड, पिन नंबर, ओटीपी शेयर न करें।
पैन कार्ड, आधार कार्ड की भी डिटेल्स शेयर न करें।
फोन पर किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें।
किसी भी ऑफर, लालच के झांसे में आने से बचें।
ट्रस्टेड साइट्स के ही जरिए ऑनलाइन शॉपिंग करें।
क्रेडिट फ्रीज प्लेस करें
इन तीन संस्थाओं के जरिए क्रेडिट फ्रीज प्लेस कर सकते हैं। क्रेडिट फ्रीज एक प्रकार से सिक्योरिटी का काम करता है जो की ठगों को व्यक्तिगत जानकारी एक्सेस नहीं करने देता। अगली बार अपने क्रेडिट कार्ड कंपनी को अपनी ठगी की जानकारी जरूर दें। ताकि क्रेडिट कार्ड पर होने वाली अनचाही गतिविधियों पर नजर रखी जा सके।
क्रेडिट रिपोर्ट की समीक्षा करते रहें
तीनों संस्थाओं में से क्रेडिट रिपोर्ट साल में कम से कम एक बार जरूर लें। रिपोट्र्स और कोई भी अनचाही गतिविधि की समीक्षा करें। कोई भी अनाधिकृत अकाउंट या चार्जेस नजर आए तो संस्थाओं को सूचित करें। इसके साथ ही अगले कुछ सालों तक क्रेडिट रिपोर्ट की समीक्षा करते रहें।
ऐसे रखें डाटा सुरक्षित
स्ट्रॉन्ग पासवर्ड बनाएं- क्रेडिट कार्ड या इंटरनेट बैंकिंग के पासवर्ड हमेशा जटिल बनाएं, नंबर्स, लेटर्स और सिंबल का उपयोग करें।
सॉफ्टवेयर और बैंकिंग ऐप्स अपडेट करते रहें
सॉफ्टवेयर और बैंकिंग ऐप्स अपडेट रहने से सिक्योरिटी पैच भी अपडेट होते हैं जिससे अनहोनी की आशंका कम हो जाती है। ईमेल्स ध्यान से देखें कोई भी ऐसे ईमेल्स न खोलें जिनके भेजने वालों को न जानते हों।
एक्सपर्ट की सलाह
ठगी का शिकार हुए तो ये करें
सीपी शिवहरे
साइबर एक्सपर्ट
ठगी की सूचना नजदीकी पुलिस स्टेशन में दें। पुलिस एफआईआर दर्ज कर आगे कार्रवाई करेगी। इसके अलावा तुरंत क्रेडिट रिपोर्ट पर फ्रॉड अलर्ट प्लेस करें। फ्रॉड अलर्ट एक सूचना है जो क्रेडिट रिपोर्ट पर रखी जाती है। ठगी के बारे में क्रेडिट कार्ड कंपनियों और अन्य लोगों को सूचित और सचेत करती है। इसके लिए भारत में तीन बड़ी संस्थाएं हैं जहां फ्रॉड अलर्ट प्लेस किया जा सकता है। इनमें सीआइबीआईएल, एक्सपेरियन और इक्विफैक्स शामिल हैं।