क्रिप्टो का मायाजाल: 50 पर नजर, एक हजार एक्सचेंज से धोखाधड़ी | Crypto magic, fraud from thousand exchanges | Patrika News

124
क्रिप्टो का मायाजाल: 50 पर नजर, एक हजार एक्सचेंज से धोखाधड़ी | Crypto magic, fraud from thousand exchanges | Patrika News

क्रिप्टो का मायाजाल: 50 पर नजर, एक हजार एक्सचेंज से धोखाधड़ी | Crypto magic, fraud from thousand exchanges | Patrika News

बिटक्वाइन को तगड़ा झटका, इथेरियम भी तीन गुना नीचे दुनियाभर में क्रिप्टो के करीब 15 करोड़ निवेशक हैं। कई छोटे देशों ने इसे मान्यता दी, जिससे वहां जोरदार कारोबार हो रहा है। – क्रिप्टो करेंसी कई नाम से हैं और लगातार लाॅन्चिंग हो रही है। कई सेलिब्रिटी भी मैदान में आ गए।

– कुछ समय पहले एक एक्सचेंज के 400 बिटक्वाइन हैकर ने उड़ा दिए। निवेशकों को लाखों का नुकसान हुआ, लेकिन आयकर विभाग इन्हेंं वसूली के नोटिस दे रहा है। – एक एप्लीकेशन डिलीट करने से एक हजार निवेशकों का पैसा गया। भोपाल साइबर सेल में शिकायत हुई, लेकिन कोई पकड़ में नहीं आया।

– 2021 की दीपावली यानी 4 नवंबर को बिटक्वाइन का रेट 47 लाख 06 हजार 417 था, जो इस दीपावली 16 लाख 56 हजार रह गया। यानी एक साल में 30 लाख तक भाव कम हो गया।

– 4 नवंबर 2021 को करेंसी इथेरियम की कीमत 3 लाख 63 हजार 099 रुपए थी, जो 23 अक्टूबर की शाम 4 बजे 1 लाख 07 हजार 570 रुपए पर आ गई। यानी तीन गुना से ज्यादा नुकसान।

– सट्टा है क्रिप्टो करेंसी क्रिप्टो करेंसी एक तरह से सट्टा बन गई है। क्रिप्टो किराए पर देने वाले भी ठगा रहे हैं। भारत में निगरानी है, लेकिन अंतरराष्ट्रीय एक्सचेंज में करेंसी का रिकॉर्ड नहींं है। पहले लोग ब्लैक मनी से कारोबार करते थे, लेकिन देश में निगरानी होने से यह बाहर हो गई है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हैकर ब्लैकमेलिंग कर क्रिप्टो करेंसी में वसूली कर रहे हैं। रिश्वत में क्रिप्टो दी जा रही है। हवाला कारोबार में भी भूमिका हो गई है। कई अवैैध काम में इसका उपयोग हो रहा है। पंकज शाह, चार्टर्ड अकाउंटेंट

भविष्य अच्छा, सावधानी जरूरी सरकार ने खरीदी-बिक्री पर एक प्रतिशत टीडीएस लेना शुरू किया है। 1 जुलाई से नोटिस जारी किए जा रहे हैं। करीब 50 एक्सचेंज की खरीदी-बिक्री की निगरानी है, हालांंकि एक हजार से ज्यादा एक्सचेंज चल रहे हैं। युवा लगातार निवेश कर रहे हैं। क्रिप्टो करेंसी का भविष्य अच्छा है, इसी कारण आरबीआइ ने भी ई-रुपया लांच किया है। लोगों को सावधानी के साथ निवेश करने की जरूरत है। सुनील माहेश्वरी, सीए व क्रिप्टो करेंसी विशेषज्ञ

लोगों को जागरूक करना होगा क्रिप्टो में लगातार नए लोग जुड़ रहे हैं, लेकिन सेंट्रलाइज एक्सचेंज पर विश्वास करना होगा। ब्लॉक चेन, क्विक मनी के दावे करने वाले धोखाधड़ी कर रहे हैं। नई एप्लीकेशन इंस्टाल करने की जरूरत नहीं है। सरकारी एजेंसियों को लोगों को जागरूक करना होगा, अन्यथा धोखाधड़ी बढ़ती जाएगी। डॉ. राम पढि़यार, करेंसी फाउंडर

80 प्रतिशत धोखाधड़ी साइबर एक्सपर्ट शोभित चतुर्वेदी के मुताबिक, क्रिप्टो करेंसी अनिश्चितता का बाजार है। अभी करीब 80 प्रतिशत धोखाधड़ी हो रही है। चीन की माइनिंग मशीन धोखाधड़ी का केंद्र है। कौन सही-कौन गलत, इसकी पहचान नहीं होने से युवा धोखाधड़ी का शिकार हो रहे हैं। सुरक्षा एजेंसियों को निगरानी करने की जरूरत है।



उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News