क्रिकेट खेल रहे बच्चे के सीने में लगी बॉल, मौत: शामली में डॉक्टर बोले- फेफड़े और हार्ट पर गंभीर चोट, परिवार का इकलौता बेटा था – Shamli News

17
क्रिकेट खेल रहे बच्चे के सीने में लगी बॉल, मौत:  शामली में डॉक्टर बोले- फेफड़े और हार्ट पर गंभीर चोट, परिवार का इकलौता बेटा था – Shamli News
Advertising
Advertising

क्रिकेट खेल रहे बच्चे के सीने में लगी बॉल, मौत: शामली में डॉक्टर बोले- फेफड़े और हार्ट पर गंभीर चोट, परिवार का इकलौता बेटा था – Shamli News

शामली3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
Advertising

शामली में क्रिकेट प्रैक्टिस के दौरान एक छात्र की मौत हो गई। छात्र बैटिंग कर रहा था। इस दौरान एक गेंद बाउंस होकर उसके सीने में लगी, जिससे वह बेहोश होकर गिर गया। एकेडमी से सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे।

Advertising

परिजन पहले उसे कैराना के एक निजी डॉक्टर के पास ले गए। वहां से रेफर किए जाने पर शामली के निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना कैराना कोतवाली क्षेत्र की NEWS4SOCIALक्रिकेट एकेडमी का है।

छात्र की मौत के बाद मृतक के घर के बाहर लोगों की भीड़ लग गई।

अब जानिए पूरा मामला मोहल्ला इस्लामनगर निवासी मोहम्मद अकरम अंसारी का बेटा अबुजर अंसारी (13) नगर के NEWS4SOCIALइंटर नेशनल स्कूल में कक्षा आठ का छात्र था। अबुजर NEWS4SOCIALक्रिकेट एकेडमी में क्रिकेट भी सीखता था।

Advertising

अबुजर के पिता अकरम ने बताया कि आज स्कूल टाइम में छात्र एकेडमी में क्रिकेट नेट प्रैक्टिस के दौरान बैटिंग कर रहा था। 1 बजे के करीब एक गेंद बाउंस होने के कारण उसके सीने में जाकर लगी। वह गेंद लगकर बेहोश होकर गिर गया।

एकेडमी से फोन आने पर हम लोग मौके पर पहुंचे। अबुजर को कैराना में निजी डॉक्टर के पास ले गए। जहां से उसे रेफर कर दिया। बाद में हम लोग शामली के निजी हॉस्पिटल में ले गए। 6 बजे वहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

यह फोटो मृतक अबुजर अंसारी का है।

Advertising

पिता ने कहा- बेटा किक्रेटर बनना चाहता था पिता ने कहा- बेटा क्रिकेट सीखने को कह कर गया था, पर पता नहीं था कि हमेशा के लिए हमसे दूर हो जाएगा। हमारा बेटा किक्रेटर बनना चाहता था। इसलिए उसको एकेडमी ज्वाइन कराई थी। वह एक अच्छा बैट्समैन था।

छात्र की मौत की सूचना पर बड़ी संख्या में लोग उनके आवास पर इकट्ठा हो गए। स्कूल के प्रधानाचार्य अमितेष भारद्वाज भी मृतक छात्र के आवास पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि नेट पर अबुजर बल्लेबाजी की प्रैक्टिस कर रहा था। इसी दौरान गेंद उछलकर सीने में लग गई थी।

नेट पर अबुजर बल्लेबाजी की प्रैक्टिस कर रहा था। इसी दौरान गेंद उछलकर सीने में लग गई थी।

इकलौता बेटा था अबुजर अबुजर के पिता मोहम्मद अकरम कपड़े बेचने का काम करते हैं। अबुजर उनका इकलौता बेटा था। उससे छोटी एक बेटी है। इकलौते बेटे की मौत पर अकरम और उनकी पत्नी का रो रो कर बुरा हाल था।

डॉक्टर ने बताया- फेफड़े क्षतिग्रस्त हुए, जिससे हुई मौत फिजिशियन डॉ. पंकज गर्ग ने बताया- क्रिकेट खेलने के दौरान सीने में गेंद लगने से मौत होने की दो वजह हो सकती है। इसमें एक तो ये हो सकता है कि गेंद लगने से गंभीर चोट लगने से फेफड़े क्षतिग्रस्त हुए या फिर दिल पर गहरी चोट लगने से आंतरिक रक्तस्राव हुआ हो।

————————

ये खबर भी पढ़ें…

क्रिकेट खेल रहे बच्चे के सीने में लगी गेंद…तड़पकर मौत:फिरोजाबाद में परिजनों ने अस्पताल में तोड़फोड़ की, मां-बाप का इकलौता बेटा था

फिरोजाबाद में क्रिकेट मैच के दौरान बड़ा हादसा हो गया। सीने में गेंद लगने से 12 साल के बच्चे की मौत हो गई है। वह फाइनल मैच में बल्लेबाजी कर रहा था। बॉलर ने गेंद फेंकी, जो सीधे उसके सीने में जा लगी। वह ग्राउंड पर गिरकर तड़पने लगा। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News

Advertising