क्या है ‘माई का लाल’ वाला बयान, शिवराज सिंह चौहान की गले की फांस क्यों बन रहा

73
क्या है ‘माई का लाल’ वाला बयान, शिवराज सिंह चौहान की गले की फांस क्यों बन रहा

क्या है ‘माई का लाल’ वाला बयान, शिवराज सिंह चौहान की गले की फांस क्यों बन रहा


भोपाल: करणी सेना का आंदोलन दूसरे दिन सोमवार को भी भेल जंबूरी मैदान में जारी है। करणी सेना आर्थिक आधार पर आरक्षण लागू करने, एससी एसटी एक्ट में बिना के जांच के गिरफ्तारी सहित 21 सूत्रीय मांग को लेकर आंदोलन कर रही है। धरना के बीच कई युवा अपने हाथों में तख्तियां लिये दिख रहे हैं। तख्यितों में लिखा है कि ‘हम हैं माई के लाल’। दरअसल, आंदोलन में एक मुद्दा माई के लाल वाला बयान भी है। आखिर क्या है यह बयान, जिसे लेकर बवाल मचा है।

सीएम शिवराज ने दिया था बयान

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री 12 जून 2016 को अनुसूचित जाति, जनजाति के कर्मचारी-अधिकारियों के सम्मेलन में पहुंचे थे। तब विधान सभा चुनाव 2018 को करीब डेढ़ साल का वक्त था। सभा में मुख्यमंत्री ने कहा था कि मेरे होते हुए आरक्षण को कोई भी माई का लाल खत्म नहीं कर सकता, आरक्षण जारी रहेगा, प्रमोशन में भी मध्य प्रदेश सरकार आरक्षण देगी, संविदा भर्तियों में भी आरक्षण दिया जाएगा।

तब भड़का था आंदोलन

शिवराज जब यह बयान दे रहे थे, तब सवर्ण वर्ग के लोग जातिगत के बजाय आर्थिक आधार पर आरक्षण की वकालत कर रहे थे। ‘माई का लाल’ वाला बयान सुनकर वे भड़क गए थे। तब सड़कों पर प्रदर्शन किये गए थे। ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में यह आंदोलन सबसे ज्यादा फैला था।

सड़क पर हनुमान चालीसा

भोपाल के भेज जंबूरी मैदान में पर करणी सेना परिवार का महा आंदोलन सोमवार को दूसरे दिन भी जारी है। जंबूरी मैदान से एमपी नगर जा रहे करणी सेना के पदाधिकारी और कार्यकताओं को पुलिस ने भेल चौराहे पर रोक लिया। यह कार्यकर्ता सड़क पर ही बैठ गए और हनुमान चालीसा का पाठ शुरू कर दिया।

भोपाल में करणी सेना की हुंकार, जीवन सिंह शेरपुर सहित 5 कार्यकर्ता भूख हड़ताल पर बैठे

मुझे कुछ हुआ तो सरकार जिम्मेदार : शेरपुर

प्रदर्शनकारियों से निपटने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। प्रदर्शनकारियों को रोकने के दौरान पुलिस कर्मियों से बहस भी हुई है। इसके बाद मध्य प्रदेश करणी सेना के प्रमुख जीवन सिंह शेरपुर ने कहा है कि अगर धरने के दौरान मुझे उन्हें कुछ होता है तो इसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी।

navbharat times -बीजेपी से दो-दो हाथ करेंगे करणी सैनिक, भोपाल में दिखाई ताकत, कहा- विधायकों को… मारेंगे
बिना अनुमति कर रहे प्रदर्शन : एडीसीपी

भोपाल पुलिस के एडिशनल डीसीपी राजेश भदौरिया का कहना है कि करणी सेना परिवार ने एक दिन के कार्यक्रम के लिए अनुमति ली थी। वह सिर्फ रविवार तक ही थी। सोमवार को अनुमति नहीं है। करणी सेना परिवार को समझाया गया है कि प्रॉपर अनुमति लेकर प्रदर्शन करें। यहां पर धरना प्रदर्शन से स्कूली बच्चों, यातायात और एम्बुलेंस को समस्या हो रही है। रास्ते में काफी स्कूल और हॉस्पिटल हैं, जिसके लिए इन्हें यहां रोका गया है।

navbharat times -21 मुद्दों को लेकर सड़कों पर लाखों की भीड़: शिवराज सरकार को खुली चुनौती, जानें किसने चुनाव से पहले बढ़ा दी टेंशन
करणी सेना की मांगें जायज : नेता प्रतिपक्ष

कांग्रेस नेता और नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविन्द सिंह भी करणी सेना के पक्ष में उतर गए हैं। उन्होंने कहा कि करणी सेना की जो जायज मांगें हैं उन्हें मानना चाहिए। प्रदेश की भाजपा सरकार, करणी सेना के साथ अन्याय कर रही है। करणी सेना ने जो मांग पत्र भेजा है उसमें पिछडे वर्ग, एससी, एसटी वर्ग के साथ न्याय की बात की है। अगर उसमें कुछ गलत हो तो उसमें सुधार करने में सरकार को कोई आपत्ति नहीं होना चाहिए।

रिपोर्ट : दीपक राय

उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News