क्या है प्रिंयका गांधी की छठी गारंटी? रास्ते में देखा और फिर मंच से कर दी कमलनाथ से मांग, देखती रह गई भीड़

4
क्या है प्रिंयका गांधी की छठी गारंटी? रास्ते में देखा और फिर मंच से कर दी कमलनाथ से मांग, देखती रह गई भीड़

क्या है प्रिंयका गांधी की छठी गारंटी? रास्ते में देखा और फिर मंच से कर दी कमलनाथ से मांग, देखती रह गई भीड़

ग्वालियर: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ग्वालियर के मेला ग्राउंड में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने 6वीं गारंटी की घोषणा की। इससे पहले प्रियंका गांधी जब जबलपुर दौरे पर पहुंचीं थी तो उन्होंने पांच गारंटियां प्रदेश का जिक्र किया था। दरअसल, प्रियंका गांधी जब ग्वालियर में रैली स्थल पर आ रही थीं, इस दौरान उन्होंने रास्ते में दिव्यांगों से मुलाकात की। इस दौरान दिव्यांगों ने कहा कि हमारी पेंशन मात्र 600 रुपए है। जिसके बाद उन्होंने वादा किया कि कांग्रेस की सरकार आने के बाद दिव्यांगों की पेंशन बढ़ाई जाएगी। दिव्यांगों की पेंशन को प्रियंका गांधी ने अपनी 6वीं गारंटी बताया।

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के गृह क्षेत्र ग्वालियर में ‘जन आक्रोश’ रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुये कहा कि हाल में उन्होंने वरिष्ठ विपक्षी नेताओं को ‘चोर’ बताकर उनका अपमान किया है।

कमलनाथ से की मांग
प्रियंका गांधी जब जनसभा को संबोधित करने पहुंची तो उन्होंने कमलनाथ की तरफ इशारा करके एक मांग की। प्रियंका ने कहा कि जब राज्य में आपकी सरकार आ जाए तो दिव्यांगों का पेंशन जरूर बढ़ा देना। उन्होंने कहा कि ये मांग मैं आपसे अपनी तरफ से कर रही हूं। प्रियंका गांधी की मांग पर कमलनाथ ने ट्वीट कर जवाब दिया। उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी जी ने मध्यप्रदेश में हमारी सरकार बनने पर दिव्यांग जनों की पेंशन बढ़ाने का आग्रह किया है।
इसे भी पढ़ें-

MP Chunav 2023: प्रियंका गांधी की रैली में सिंधिया परिवार की ‘सियासी चुप्पी’, जानिए उस नेता को जिसने अतीत को कुरेदा

मैं प्रियंका गांधी जी को आश्वस्त करना चाहता हूं कि मध्यप्रदेश मे हमारी सरकार बनते ही दिव्यांग जनों की पेंशन बढ़ाने का कार्य सर्व प्राथमिकता से किया जायेगा। वर्ष 2018 में कांग्रेस सरकार ने ही दिव्यांग पेंशन को 300 रुपये से बढ़ाकर 600 रुपये किया था, अब 2023 में पुन: हमारी सरकार इसे बढ़ाने के लिए संकल्पित है।

कौन सी गारंटियां दीं
प्रियंका गांधी ने प्रदेश की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि मैं इस प्रदेश की जनता को पांच गारंटियां पूरी करने का वादा करती हूं। जहां भी हमारी सरकार है हमने इन्हें पूरा किया है। मध्यप्रदेश में भी हम इन्हें पूरा करेंगे।

  • पुरानी पेंशन को फिर से लागू किया जाएगा
  • प्रदेश की महिलाओं हर महीने 1500 रुपए दिए जाएंगे
  • रसोई गैस सिलेंडर 500 रुपए में मिलेगा
  • 100 यूनिट बिजली फ्री मिलेगी और 200 यूनिट पर हाफ
  • किसानों की कर्ज माफी की जाएगी
  • दिव्यांगों की पेंशन बढ़ाई जाएगी

उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News