क्या सोशल मीडिया से हटाया जाएगा पठान का ‘बेशरम रंग’ गाना? CWC ने लिया बड़ा एक्शन
जुवेनाइल जस्टिस (बच्चों की देखभाल और संरक्षण) एक्ट 2015 की धारा के तहत मिली पावर्स का इस्तेमाल करते हुए, बाल कल्याण समिति ने DGP को लिखा है कि अश्लील सामग्री पर उन्होंने खुद संज्ञान लिया है। इसमें जिसमें ‘बेशरम रंग’ गाना भी शामिल है, जिसे सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से सर्कुलेट किया जा रहा है।
बाल कल्याण समिति ने दिया आदेश
CWC प्रेसिडेंट सतीश कुमा श्रीवास्तव समेत अन्य चार सदस्यों की बेंच, जिसमें दीपमाला प्रधान, अर्चना पांडे और नवनीत मिश्रा शामिल हैं। उन्होंने लेटर में कहा है कि यूपी सरकार ने स्मार्ट फोन्स युवाओं को उनके विकास के लिए दिया है। अब उन्हें उस तरह के कंटेंट को देखने से तो रोका नहीं जा सकता है इसलिए उसे हटा देना सही है।
‘पठान’ के टाइटल को बदलने की उठी थी मांग
बता दें कि अभी तो Pathaan का सिर्फ टीजर और गाना ही रिलीज हुआ है, जिस पर इतना बवाल मचा है। 10 जनवरी को ट्रेलर और 26 जनवरी को पूरी फिल्म आएगी तो पता नहीं ये लोग क्या भूचाल लाकर खड़ा कर देंगे। खैर। बीच में इस मूवी के गान को हटाने से लेकर टाइटल के बदलने की भी अफवाह उड़ी थी। केआरके ने भी इस बात का दावा किया था लेकिन ऐसा नहीं होगा।
सेंसर बोर्ड ने चलाई थी ‘पठान’ में कैंची
सेंसर बोर्ड की तरफ से फिल्ममेकर्स से ये जरूर कहा गया था कि वह फिल्म में बदलाव करें और उसके बाद ही इसे रिलीज करें। अब देखना ये होगा कि Pathaan में कितनी कैंची चलती है और किस दिन वह दर्शकों के सामने पर्दे पर उतरती है।