क्या सोशल मीडिया से हटाया जाएगा पठान का ‘बेशरम रंग’ गाना? CWC ने लिया बड़ा एक्शन

49
क्या सोशल मीडिया से हटाया जाएगा पठान का ‘बेशरम रंग’ गाना? CWC ने लिया बड़ा एक्शन

क्या सोशल मीडिया से हटाया जाएगा पठान का ‘बेशरम रंग’ गाना? CWC ने लिया बड़ा एक्शन

शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ 26 जनवरी, 2022 को रिलीज होनी है। उसके पहले ही लोगों ने बवाल काट रखा है। कभी मूवी के टाइटल पर चूं-चां करते रहते हैं, तो कभी ‘बेशरम रंग’ गाना देखकर भावनाएं आहत हो जाती हैं। लोग तो लोग, बड़े-बड़े औधे पर बैठे लोगों ने भी इसमें अपनी नाक घुसेड़नी शुरू कर दी है। खबर है कि उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले की बाल कल्याण समिति यानी द चाइल्ड वेलफेयर कमेटी ने डीजीपी उर्फ डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस को सोशल मीडिया से ‘पठान’ फिल्म के गाने ‘बेशरम रंग’ की क्लिपिंग और बाकी अश्लील कंटेंट हटाने की सलाह दी है। उनका कहना है कि इससे ‘युवापीढ़ी पर बुरा प्रभाव’ पड़ रहा है।

जुवेनाइल जस्टिस (बच्चों की देखभाल और संरक्षण) एक्ट 2015 की धारा के तहत मिली पावर्स का इस्तेमाल करते हुए, बाल कल्याण समिति ने DGP को लिखा है कि अश्लील सामग्री पर उन्होंने खुद संज्ञान लिया है। इसमें जिसमें ‘बेशरम रंग’ गाना भी शामिल है, जिसे सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से सर्कुलेट किया जा रहा है।

Pathaan Trailer: सोशल मीडिया पर ‘पठान’ का वायरल ट्रेलर देख लोगों को लगा 440 का झटका, बोले- मौसम बिगड़ने वाला है

बाल कल्याण समिति ने दिया आदेश

CWC प्रेसिडेंट सतीश कुमा श्रीवास्तव समेत अन्य चार सदस्यों की बेंच, जिसमें दीपमाला प्रधान, अर्चना पांडे और नवनीत मिश्रा शामिल हैं। उन्होंने लेटर में कहा है कि यूपी सरकार ने स्मार्ट फोन्स युवाओं को उनके विकास के लिए दिया है। अब उन्हें उस तरह के कंटेंट को देखने से तो रोका नहीं जा सकता है इसलिए उसे हटा देना सही है।

navbharat times -Besharam Rang: पाकिस्तानी गाने की कॉपी है ‘पठान’ का ‘बेशरम रंग’? सिंगर ने वीडियो में दिया सबूत तो हैरान यूजर्स

‘पठान’ के टाइटल को बदलने की उठी थी मांग

बता दें कि अभी तो Pathaan का सिर्फ टीजर और गाना ही रिलीज हुआ है, जिस पर इतना बवाल मचा है। 10 जनवरी को ट्रेलर और 26 जनवरी को पूरी फिल्म आएगी तो पता नहीं ये लोग क्या भूचाल लाकर खड़ा कर देंगे। खैर। बीच में इस मूवी के गान को हटाने से लेकर टाइटल के बदलने की भी अफवाह उड़ी थी। केआरके ने भी इस बात का दावा किया था लेकिन ऐसा नहीं होगा।

navbharat times -KRK on Pathaan: ‘बेशरम रंग’ का रिव्यू कर बुरे फंसे कमाल आर खान, ‘पठान’ शाहरुख खान लेंगे लीगल एक्शन

सेंसर बोर्ड ने चलाई थी ‘पठान’ में कैंची

सेंसर बोर्ड की तरफ से फिल्ममेकर्स से ये जरूर कहा गया था कि वह फिल्म में बदलाव करें और उसके बाद ही इसे रिलीज करें। अब देखना ये होगा कि Pathaan में कितनी कैंची चलती है और किस दिन वह दर्शकों के सामने पर्दे पर उतरती है।