कौन हैं साई सुदर्शन, जिन्होंने अपने बल्ले से सीएसके के सूरमाओं की लंका लगा दी

17
कौन हैं साई सुदर्शन, जिन्होंने अपने बल्ले से सीएसके के सूरमाओं की लंका लगा दी


कौन हैं साई सुदर्शन, जिन्होंने अपने बल्ले से सीएसके के सूरमाओं की लंका लगा दी

अहमदाबाद: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के फाइनल मुकाबले में गुजरात टाइटंस के युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन ने अपनी तूफानी बैटिंग से धमाल मचा दिया। सुदर्शन ने 47 गेंद में 96 रनों की बेहतरीन पारी खेली। हालांकि वह सिर्फ 4 रन से अपना शतक चूक गए। अपनी बल्लेबाजी के दौरान सुदर्शन ने सीएसके के हर गेंदबाज की दम भर कुटाई की। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे सुदर्शन ने पहली ही गेंद से सीएसके के गेंदबाजों को अपने निशाने पर लेना शुरू कर दिया। इसके बाद तो वह रुकने का नाम ही नहीं लिए।सुदर्शन ने अपनी इस पारी में 204 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए जिसमें उन्होंने 8 चौके और 6 छक्के भी लगाए। उनकी तूफानी बैटिंग से भारत के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने ट्वीट कर एक खास सवाल पूछा है। दअरसल अश्विन ने अपने इस ट्वीट में सुदर्शन के क्रिकेटिंग सफर को बताया है।

उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ‘एल्वरपेट क्रिकेट क्लब से सुदर्शन ने शुरुआत की थी। इसके बाद वो जॉली रोवर्स क्लब पहुंचे और फिर 3 साल पहले ही रोवर्स से तमिलनाडु क्रिकेट टीम ने उन्हें लिया लेकिन अब वह कहां जाएंगे।’ इसके अलावा उन्होंने साई सुदर्शन को आईपीएल में उनके बेस प्राइस पर खरीदने के लिए गुजरात टाइटंस की भी प्रशंसा की। अश्विन ने कहा, ‘वेल डन गुजरात सुदर्शन को उसके बेस प्राइस पर खरीदने के लिए।’
गुजरात ने बनाए 214 रन

गुजरात टाइटंस की टीम ने सीएसके के खिलाफ टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरी। गुजरात के लिए शुभमन गिल और ऋद्धिमान साहा ने बेहतरीन शुरुआत की। हालांकि शुभमन 39 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन इसके बाद साहा के साथ मिलकर सुदर्शन ने दमदार बैटिंग की और टीम के स्कोर को 214 रन तक पहुंचा दिया। इस दौरना साहा ने भी अपना अर्धशतक पूरा कर लिया।

कौन हैं साई सुदर्शन

21 साल के साई सुदर्शन चेन्नई के रहने वाले हैं। क्लब क्रिकेट से अपने सफर की शुरुआत करने वाले सुदर्शन को साल 2020 में तमिलनाडु के लिए घरेलू क्रिकेट में खेलने का मौका मिला। बाएं हाथ के सुदर्शन घरेलू क्रिकेट में 7 फर्स्ट क्लास, 11 लिस्ट ए और 25 टी20 मैच खेल चुके हैं। फर्स्ट क्लास में उन्होंने 46.77 की औसत से 572 रन बनाए हैं। वहीं लिस्ट ए में उन्होंने 664 रन बनाए हैं जबकि टी20 फॉर्मेट में उनके खाते में 763 रन दर्ज है। सुदर्शन सिर्फ बैटिंग ही नहीं पार्ट टाइम गेंदबाजी भी कर सकते हैं।

IPL 2023 Final: धोनी के संन्यास पर सस्पेंस बरकरार, टॉस के दौरान सबसे बड़ा सवाल ही भूल गए रवि शास्त्री
navbharat times -Shubman Gill IPL 2023: 3 सेंचुरी, 4 फिफ्टी और 33 छक्के, फिर भी विराट कोहली को पीछे नहीं छोड़ पाए शुभमन गिल
navbharat times -GT vs CSK: फाइनल में चल गया गुजरात टाइटंस का ट्रंप कार्ड, CSK के गेंदबाजों की साई सुदर्शन ने की दम भर कुटाई



Source link