कौन हैं महिला क्रिकेट की नई सनसनी श्रेयंका पाटिल? इमर्जिंग एशिया कप में बनी प्लेयर ऑफ द सीरीज

7
कौन हैं महिला क्रिकेट की नई सनसनी श्रेयंका पाटिल? इमर्जिंग एशिया कप में बनी प्लेयर ऑफ द सीरीज


कौन हैं महिला क्रिकेट की नई सनसनी श्रेयंका पाटिल? इमर्जिंग एशिया कप में बनी प्लेयर ऑफ द सीरीज

हांगकांग: श्रेयंका पाटिल और मन्नत कश्यप की फिरकी के जादू से भारत ने बांग्लादेश को फाइनल में 31 रन से हराकर महिला एमर्जिंग एशिया कप टी20 खिताब जीत लिया। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 127 रन का प्रतिस्पर्धी स्कोर खड़ा किया और फिर श्रेयंका (13 रन पर चार विकेट) और मन्नत (20 रन पर तीन विकेट) की फिरकी की बदौलत बांग्लादेश को 19.2 ओवर में 96 रन पर ढेर कर दिया। ऑफ स्पिनर कनिका आहुजा ने भी 23 रन देकर दो विकेट चटकाए।श्रेयंका, मन्नत और कनिका की स्पिन तिकड़ी ने मिशन रोड ग्राउंड की धीमी पिच पर बांग्लादेश की बल्लेबाजों को कोई मौका नहीं दिया। नाहिदा अख्तर ने बांग्लादेश की ओर से सर्वाधिक नाबाद 17 रन बनाए जबकि शोभना मोस्तरी ने 16 रन की पारी खेली। इससे पहले दिनेश वृंदा 29 गेंद में 36 रन बनाकर भारत की ओर से शीर्ष स्कोरर रहीं जबकि कनिका ने 23 गेंद में नाबाद 30 रन बनाए।

बांग्लादेश की गेंदबाजों ने नियमित अंतराल पर विकेट चटकाकर भारतीय बल्लेबाजों पर दबाव बनाए रखा। वृंदा और कनिका के अलावा भारत की ओर से विकेटकीपर यू छेत्री (22) और कप्तान श्वेता सहरावत (13) ही दोहरे अंक तक पहुंच पाईं। बांग्लादेश की तरफ से बाएं हाथ की स्पिनर नाहिदा ने 13 रन देकर दो जबकि ऑफ स्पिनर सुल्ताना खातून ने 30 रन देकर दो विकेट चटकाए।

भारत ने श्रीलंका के खिलाफ मंगलवार को सेमीफाइनल मुकाबला एक भी गेंद फेंके बिना बारिश की भेंट चढ़ने के बाद फाइनल में जगह बनाई थी। भारत ने फाइनल से पहले सिर्फ एक मैच मेजबान हांगकांग के खिलाफ खेला। टीम का यह टूर्नामेंट में पहला मैच था जो उसने नौ विकेट से जीता। इसके बाद श्रीलंका के खिलाफ सेमीफाइनल सहित भारत के तीन मैच एक भी गेंद फेंके बिना बारिश की भेंट चढ़ गए। बारिश के करण टूर्नामेंट में आठ मैच नहीं खेले जा सके।

प्लेयर ऑफ द सीरीज बनी श्रेयंका

श्रेयंका पाटिल अपनी दमदार खेल के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुनी गईं। उन्होंने इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया के लिए कुल दो मैचों में मैदान पर उतरीं। इन दो मैचों में श्रेयंका ने 7 ओवर की गेंदबाजी में की जिसमें उन्होंने सिर्फ 15 रन देकर 9 विकेट अपने नाम किए।

श्रेयंका विराट कोहली को अपना रोल मॉडल मानती हैं। यही कारण है कि मैदान पर वह कोहली की तरह अपने एग्रेशन को दिखाती हैं। श्रेयंका का मानना है कि वह बचपन से विराट कोहली को खेलते हुए देखकर बड़ी हुईं हैं। यही कारण है कि उन्हें विराट कोहली पसंद है। इसके अलावा श्रेयंका महिला प्रीमियर लीग में वह विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम में शामिल हैं।

Rohit Sharma: रोहित शर्मा का उत्तराधिकारी बनेगा यह स्टार, चोट से वापसी के साथ ही हो सकता है फैसला!
Navbharat Times -Hardik Pandya: स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या क्यों नहीं खेलते टेस्ट क्रिकेट? वजह जानकर रह जाएंगे दंग
Navbharat Times -पाकिस्तान क्रिकेट में घमासान, आसिफ जरदारी और शाहबाज शरीफ भिड़े, चेयरमैन नजम सेठी का छलका दर्द



Source link