कौन हैं बाबा सिद्दीकी जिनकी बात सलमान खान भी नहीं टालते, और न शाहरुख खान

314


कौन हैं बाबा सिद्दीकी जिनकी बात सलमान खान भी नहीं टालते, और न शाहरुख खान

बॉलिवुड में कुछ लोग ऐसे हैं जो सीधे तौर पर तो फिल्म इंडस्ट्री से नहीं जुड़े लेकिन सभी बड़े सुपरस्टार्स के साथ उनका बड़ा नजदीकी रिश्ता है। ऐसा ही एक बड़ा नाम हैं बाबा सिद्दीकी (Baba Siddique)। एक दिन पहले ही 17 अप्रैल 2022 को बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी (Baba Siddique Iftar Party) में सलमान खान (Salman Khan), शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के साथ ही फिल्म और टीवी की दुनिया के बड़े सितारे शामिल हुए। ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर कौन हैं बाबा सिद्दीकी (Who is Baba Siddique) और आखिर सलमान खान से क्यों है उनका नजदीकी रिश्ता।
Shah Rukh Khan New Look: राजकुमार हिरानी की फिल्म में इस लुक में दिखेंगे शाहरुख खान, बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में राज से उठा पर्दा
नेता हैं बाबा सिद्दीकी
बाबा सिद्दीकी का पूरा नाम बाबा जियाउद्दीन सिद्दीकी है। बाबा अपने छात्र जीवन में ही कांग्रेस पार्टी से जुड़ गए थे। इसके बाद वह अलग-अलग आंदोलनों से जुड़ते चले गए। बाबा ने मुंबई के एमएमके कॉलेज से पढ़ाई की है। कांग्रेस पार्टी में शामिल होने के बाद बाबा 2 बार म्युनसिपल कॉरपोरेटर के तौर पर काम किया। इसके बाद बाबा 3 बार कांग्रेस पार्टी से महाराष्ट्र विधानसभा में एमएलए भी रह चुके हैं। बाबा को मुंबई में जन नेता के तौर पर जाना जाता है। वह हर समय अपने क्षेत्र के लोगों की मदद करने के लिए उपलब्ध रहते हैं। उन्होंने अपने विधायक निधि का इस्तेमाल क्षेत्र के विकास कार्यों में किया जिसके कारण वह लोगों के बीच और ज्यादा पॉप्युलर हो गए।
navbharat times -VIDEO: कार में न टकराए Salman Khan का सिर, उसके लिए जो Baba Siddiqui ने किया, देख आप भी कहेंगे- वाह
इफ्तार पार्टियों से सुर्खियों में छाए बाबा
बाबा सिद्दीकी नैशनल मीडिया में तब छा गए जब वह रमजान के दौरान इफ्तार पार्टियां देने लगे। बाबा की इफ्तार पार्टी में केवल राजनीतिक हस्तियां नहीं बल्कि बड़े फिल्मी सितारे भी शामिल होने लगे। सलमान खान, शाहरुख खान जैसे सभी बड़े कलाकार बाबा की पार्टी में नजर आते हैं। एक दिन पहले हुई बाबा की पार्टी में सलमान और शाहरुख के अलावा सोहेल खान, तमन्ना भाटिया, शहनाज गिल, शिल्पा शेट्टी, आयुष शर्मा और अर्पिता खान, सना खान, जय भानुशाली, रश्मि देसाई, करण सिंह ग्रोवर, कृष्णा अभिषेक और कश्मीरा शाह, संजय दत्त, हिना खान, मधुरिमा तुली, रकुल प्रीत सिंह, प्रतीक सहजपाल, ईशा गुप्ता, मोनालिसा, अरबाज खान, अंकिता लोखंडे जैसे बड़े सिलेब्रिटीज शामिल हुए।
navbharat times -भूखे मजदूरों के ल‍िए सलमान खान ने ट्रकों में भरकर भेजा खाना, एक ही द‍िल है कितनी बार जीतोगे ‘भाईजान’
सलमान और शाहरुख की दोस्ती कराने वाले हैं बाबा
बॉलिवुड स्टार सलमान खान और शाहरुख खान के बीच कटरीना कैफ की बर्थडे पार्टी के दौरान बुरी तरह लड़ाई हो गई थी। इसके बाद कई सालों तक सलमान और शाहरुख ने आपस में बात नहीं की। इसके बाद जब दोनों बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में पहुंचे तो बाबा ने ही दोनों के बीच सुलह करवाई। कई सालों तक एक-दूसरे दूर रहने वाले सलमान और शाहरुख बाबा की पार्टी में गले मिलते नजर आए। उसके बाद से शाहरुख और सलमान के संबंध पहले की तरह सामान्य हो गए।
navbharat times -सलमान खान ने शुरू किया ‘अन्नदान’ चैलेंज, हिस्सा लेने के लिए की अपील
सलमान के साथ है खास जुड़ाव
बाबा सिद्दीकी और सलमान खान के बीच काफी नजदीकी संबंध हैं। बाबा और सलमान अक्सर मिलते-जुलते नजर आते रहते हैं। कई समाजसेवा के कामों में भी सलमान बाबा के साथ जुड़े रहते हैं। साल 2020 और 2021 में हुए कोरोना लॉकडाउन के दौरान बाबा के बेटे जीशान सिद्दीकी ने सलमान खान की टीम के साथ जुड़कर न केवल भूखे लोगों के लिए खाने-पीने का इंतजाम किया बल्कि कोरोना की लहर में ऑक्सीजन से जूझते लोगों को भी मदद पहुंचाई थी। इससे पता चलता है कि बाबा और सलमान के कितने नजदीकी संबंध हैं। कहा जाता है कि सलमान खान ने चुनाव के दौरान बाबा सिद्दीकी के कहने पर ही मिलिंद देवड़ा के लिए प्रचार किया था।
navbharat times -बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में पहुंचे सलमान, याद आ गई पुरानी घटना
हर मुश्किल दौर में सलमान के साथ रहते हैं बाबा
सलमान खान केवल अपनी फिल्मों ही नहीं बल्कि खुद से जुड़े विवादों के कारण भी सुर्खियों में रहे हैं। सलमान खान पर हिट ऐंड रन केस और काला हिरण के शिकार के सनसनीखेज केस हो चुके हैं। इन मामलों के कारण सलमान को जेल भी जाना पड़ा है। जब-जब इन मामलों के कारण सलमान मुश्किल में फंसे हैं तब हमेशा बाबा उनके साथ खड़े दिखाई देते हैं। सलमान खान के केस की हर सुनवाई के दौरान या तो बाबा सिद्दीकी कोर्ट रूम में मौजूद रहते हैं या फिर सलमान के परिवार की मदद करते नजर आते हैं। जब काला हिरण के शिकार के मामले में सलमान खान जोधपुर में थे तब भी उनकी बहन अलवीरा के साथ बाबा ही हर कानूनी कामों में साथ नजर आए थे।

इस सर्वे में भाग लें और पाएं आकर्षक इनाम जीतने का सुनहरा मौका



Source link