कौन हैं गहलोत सरकार पर हमलावर राजेंद्र गुढ़ा, जिनके खुलासे से बैकफुट पर आ गई राजस्थान सरकार

6
कौन हैं गहलोत सरकार पर हमलावर राजेंद्र गुढ़ा, जिनके खुलासे से बैकफुट पर आ गई राजस्थान सरकार

कौन हैं गहलोत सरकार पर हमलावर राजेंद्र गुढ़ा, जिनके खुलासे से बैकफुट पर आ गई राजस्थान सरकार

गहलोत सरकार पर हमलावर गुढ़ा

राजस्थान की सियासत में लाल डायरी के जिक्र की शुरुआत करने का श्रेय गहलोत सरकार से हाल ही में बर्खास्त मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा को जाता है। गुढ़ा इन दिनों अपने गृह जिले झुंझुनू में ऊंटगाड़ी यात्रा कर रहे हैं। इस यात्रा में वह गहलोत सरकार और उनके कुछ खास मंत्रियों पर लगातार हमला कर रहे हैं। उन्होंने कहा है कि सभी मंत्रियों का नार्को टेस्ट कराना चाहिए। इससे 60 फीसदी से ज्यादा मंत्री दोषी पाए जाएंगे। अगर ऐसा नहीं हुआ तो मैं हमेशा के लिए राजनीति छोड़ दूंगा।

गुढ़ा के खुलासे को बीजेपी ने बनाया मुद्दा

गुढ़ा के खुलासे को बीजेपी ने बनाया मुद्दा

माना जा रहा है कि गुढ़ा के लाल डायरी वाले रहस्योद‌्घाटन का इस्तेमाल बीजेपी आने वाले चुनाव के मद्देनजर कर सकती है, जिसके संकेत हाल ही में पीएम मोदी के प्रदेश दौरे के दौरान मिले। गहलोत सरकार की मुश्किलें बढ़ सकती हैं, क्योंकि बीजेपी इस मुद्दे को बड़ा बनाने की तैयारी में है। आज सीएम गहलोत की आंख की किरकिरी बने गुढ़ा दो बार गहलोत सरकार को बचाने में अहम भूमिका निभा चुके हैं।

जब राजेंद्र गुढ़ा ने बचाई थी गहलोत सरकार

जब राजेंद्र गुढ़ा ने बचाई थी गहलोत सरकार

2008 और 2018 में जब गहलोत सरकार को बहुमत की जरूरत थी तो BSP विधायक राजेंद्र गुढ़ा ने ही उनकी सरकार बचाने का काम किया। 2018 में गुढ़ा अपने साथ BSP के छह विधायक लेकर कांग्रेस खेमे में आ गए। उन्हें 2021 में मंत्री बनाया गया। 2008 में उनके समर्थन का इनाम गहलोत ने उन्हें अपनी सरकार में पर्यटन मंत्री बनाकर दिया था। इसके अलावा, जब सचिन पायलट ने सीएम गहलोत के खिलाफ विद्रोह का बिगुल फूंका, तब भी गुढ़ा गहलोत के पक्ष में डटे रहे।

राजेंद्र गुढ़ा का BSP और कांग्रेस में आना-जाना लगा रहा

राजेंद्र गुढ़ा का BSP और कांग्रेस में आना-जाना लगा रहा

हाल ही में राजेंद्र गुढ़ा ने कहा कि एक बार मुख्यमंत्री मेरे बेटे के जन्मदिन पर मेरे निर्वाचन क्षेत्र में आए थे। तब उन्होंने यहां तक कहा था कि ‘अगर गुढ़ा नहीं होते तो मैं आज मुख्यमंत्री नहीं होता।’ राजपूत समुदाय से आने वाले 55 वर्षीय राजेंद्र गुढ़ा का BSP और कांग्रेस में आना-जाना लगा रहा है। 2008 और 2018 में वह BSP के टिकट पर झुंझुनू जिले की उदयपुरवाटी सीट से जीते और कांग्रेस सरकार में आ गए। हालांकि 2013 में वह कांग्रेस के टिकट पर चुनाव हार गए थे। उनके भाई रणवीर सिंह गुढ़ा भी LJP के टिकट पर 2003 में यहीं से विधायक रहे हैं, जब राजेंद्र ने अपने भाई के लिए चुनाव प्रचार किया।

पीलीबंगा में जन्मे राजेंद्र गुढ़ा कैसे राजनीति में आए​

पीलीबंगा में जन्मे राजेंद्र गुढ़ा कैसे राजनीति में आए​

हनुमानगढ़ के पीलीबंगा में जन्मे राजेंद्र गुढ़ा 12वीं तक की पढ़ाई कर अपने पारिवारिक व्यवसाय में लग गए। हालांकि सरकार से हटने के बाद उनके लिए दिक्कतें भी शुरू हुईं। जयपुर ग्रामीण पुलिस ने एक हॉस्पिटल से जुड़े भूमि अधिग्रहण मामले में उन्हें आरोपी बनाया है। इस मामले में उनके एक सहायक और रिश्तेदार की एक साल पहले ही गिरफ्तारी हो चुकी है। राजनीति में गुढ़ा विवादों के लिए भी जाने जाते रहे हैं।

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News