कोहरे में थम गई ट्रेन की रफ्तार, यात्री टिकट करा रहे कैंसिल, रेलवे को भारी नुकसान | Heavy loss to railways due to fog | News 4 Social

6
कोहरे में थम गई ट्रेन की रफ्तार, यात्री टिकट करा रहे कैंसिल, रेलवे को भारी नुकसान | Heavy loss to railways due to fog | News 4 Social


कोहरे में थम गई ट्रेन की रफ्तार, यात्री टिकट करा रहे कैंसिल, रेलवे को भारी नुकसान | Heavy loss to railways due to fog | News 4 Social

झांसीPublished: Dec 30, 2023 09:32:20 am

कोहरे ने न केवल देश की ठंडक बढ़ाई है, बल्कि रेलवे को भी एक तगड़ा झटका पहुंचाया है। झांसी मंडल से महज दो दिनों में सवा करोड़ का नुकसान हुआ है।

Heavy loss to railways due to fog

कोहरे के चलते रेलवे को भारी नुकसान – फोटो : सोशल मीडिया

कोहरे के कारण ट्रेनों की रफ्तार में लगाम लग गई है, जिसके परिणामस्वरूप झांसी से गुजरने वाली वंदे भारत, शताब्दी, गतिमान एक्सप्रेस समेत अन्य ट्रेनें अब रेंग-रेंग कर रही हैं। इसका सीधा प्रभाव रेलवे की आय पर हो रहा है, जिसे सिर्फ झांसी मंडल से महज दो दिनों में सवा करोड़ का नुकसान हुआ है। इसमें 27 और 28 दिसंबर को हुए 18 हजार से अधिक टिकट कैंसिलेशन का आंकड़ा शामिल है, जिससे रेलवे को तगड़ा झटका मिला।