कोटा में एयरगन से हादसा 10वीं क्लास के स्टूडेंट की जान पर संकट
Air Gun Accident In Kota: राजस्थान के कोटा शहर में एक हादसे में 10वीं क्लास के छात्र की जान पर संकट गहरा गया। खेल खेल में 17 साल का मणिकरण एयरगन को अपने ममेरे भाई को दिखा रहा था। तभी ट्रिगर दब गया। गन से निकला छर्रा मणिकरण की आंख में जा लगा।
हाइलाइट्स
- कोटा के कैथून थाना क्षेत्र के झालीपुरा गांव में हादसा
- एयर गन का ट्रिगर दबा, बच्चे की आंख में लगा छर्रा
- घायल किशोर को इलाज के लिए कोटा के एमबीएस हॉस्पिटल लाया गया
- गंभीर हालत होने से उसे जयपुर रेफर किया गया
मणिकरण अपने ममेरे भाई को दिखा रहा था एयरगन
घटना के वक्त घर में केवल महिलाएं व बच्चे ही थे। घायल मणिकरण (17) के एक दिन पहले ही एग्जाम खत्म हुए थे। बताया जा रहा है कि एग्जाम खत्म होने के बाद उसके मामा का लड़का गांव आया हुआ था। मणिकरण अपने ममेरे भाई को एयरगन दिखा रहा था। उसी वक्त हादसा हुआ। कैथून थाना सीआई महेंद्र मारू ने बताया घटना दोपहर 3:बजे के आसपास की बताई गई है। मणिकरण 10 वीं में पढ़ाई करता है। उसके एग्जाम खत्म होने पर मामा का लड़का गांव आया था। दादा, दादी व परिवार की महिलाएं घर में मौजूद थी।
बॉर्डर इलाके में ओवैसी की चुनावी सभा के पीछे पाकिस्तान का हाथ… कांग्रेसी विधायक अमीन खान का बड़ा बयान
बॉर्डर इलाके में ओवैसी की चुनावी सभा के पीछे पाकिस्तान का हाथ… कांग्रेसी विधायक अमीन खान का बड़ा बयान
अब किशोर को जयपुर रेफर, सलामती की दुआएं
बच्चे आपस में खेल रहे थे। एयरगन गेट पर रखी हुई थी मणिकरण एयरगन दिखा रहा था। उसी समय एयरगन का बटन दब गया। छर्रा दायीं आंख के पास अंदर घुस गया। घायल हालात में परिजन उसे इलाज के लिए कोटा लेकर आए। रात 8 बजे करीब उन्हें इसकी जानकारी मिली। फिलहाल घायल किशोर को जयपुर रेफर किया है। मणिकरण के पिता रणदीप ने बताया कि घर में छोटी एयरगन रखी हुई है। मणिकरण अपने भाइयों को गन के बारें में बता रहा था। उसी वक्त हादसा हो गया। कोटा हॉस्पिटल से उसे जयपुर रेफर किया है।
आसपास के शहरों की खबरें
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप