कोटा के मुक्तिधामों की दशा सुधरेगी,20 करोड़ के काम होंगे: दैनिक NEWS4SOCIALने तेज बारिश में अंतिम संस्कार की चलाई थी खबर – Kota News

1
कोटा के मुक्तिधामों की दशा सुधरेगी,20 करोड़ के काम होंगे:  दैनिक NEWS4SOCIALने तेज बारिश में अंतिम संस्कार की चलाई थी खबर – Kota News
Advertising
Advertising

कोटा के मुक्तिधामों की दशा सुधरेगी,20 करोड़ के काम होंगे: दैनिक NEWS4SOCIALने तेज बारिश में अंतिम संस्कार की चलाई थी खबर – Kota News

कोटा शहर के उद्योग नगर इलाके में तेज बारिश के बीच मुक्तिधाम पर अंतिम संस्कार की खबर दैनिक NEWS4SOCIALपर प्रमुखता से दिखाई गई। जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया और खबर का हुआ असर नगर निगम उत्तर और दक्षिण के जर्जर हालत के सभी मुक्तिधामों की 20 करोड रुपए से दश

Advertising

.

नगर निगम कोटा उत्तर और दक्षिण द्वारा शहर के 49 छोटे-बड़े मुक्तिधामों में पुनर्विकास व सौंदर्यीकरण के कार्य करवाए जाएंगे। यह कार्य 20 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से किए जाएंगे, जिनमें बैठने की व्यवस्था, शेड, पाथवे, जल व विद्युत सुविधा जैसे मूलभूत ढांचे का विस्तार किया जाएगा।

Advertising

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के निर्देश पर गत माह हुई नगर निगम के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में इन कार्यों को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए गए थे।

उत्तर क्षेत्र के 42 मुक्तिधामों के लिए 11.80 करोड़ स्वीकृत

नगर निगम कोटा उत्तर क्षेत्र के वार्ड 12 के कंसुआ, वार्ड 19 के ग्राम अर्जुनपुरा, छोटी बोरखण्डी, झालिपुरा, मानपुरा, दसलाना, जगन्नाथपुरा और बड़ी बोरखण्डी, वार्ड 20 के रोटेदा व चंद्रसेल, वार्ड 42 के काला तालाब, 43 के सोगरिया, 17 के रायपुरा, राजनगर, धाकड़ खेड़ी, कंवरपुरा, उम्मेदगंज, 18 के नया नोहरा, हाथीखेड़ा, देवली अरब व हनुमतखेड़ा, 57 के नयापुरा, वार्ड 49 के सीएडी वेस्ट प्लान्ट के पास मरडिया बस्ती, 70 के पुरानी कुन्हाड़ी, 10 के मन्ना कॉलोनी, 22 के भदाना, 48 के खेड़ली फाटक, 66 के गांवड़ी, वार्ड 1 के शंभुपुरा(गुर्जर) शमशान, भील शमशान, बड़गांव, गोर्धनपुरा, गिरधरपुरा, वार्ड 2 के हनुमान काली बस्ती, वार्ड 29 के नान्ता डिस्पेंसरी के पास व गणेशपाल, वार्ड 31 के बजरंगपुरा, वार्ड 32 के इकबाल चौक, वार्ड 30 के करणी नगर व पत्थर मंडी नान्ता में 11.77 करोड़ से विकास कार्य होंगे।

Advertising

इसके अलावा वार्ड 54 रामपुरा के मुक्तिधाम का विकास कार्य केडीए द्वारा किया जा रहा है।

दक्षिण के 7 मुक्तिधामों पर खर्च होंगे 7.89 करोड़

नगर निगम दक्षिण क्षेत्र के वार्ड 43 छावनी, वार्ड 63 केशवपुरा, वार्ड 10 जगपुरा, वार्ड 6 टेगौर नगर, वार्ड 38 विज्ञान नगर, वार्ड 9 रानपुर और वार्ड 35 के अन्नतपुरा क्षेत्र में स्थित मुक्तिधाम में कुल 7.89 करोड़ से विकास कार्य करवाए जाएंगे। इन स्थानों पर शेड, पाथवे, चबूतरे, विद्युत और जल सुविधाओं के साथ बैठने की व्यवस्था विकसित की जाएगी।

Advertising

14 जुलाई को इन कार्यों के लिए टेंडर खोले जाएंगे और अगले 4 से 6 महीने में सभी कार्य पूरे कर लिए जाएंगे।

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News

Advertising