कोई पूछ रहा है नहीं और इनको लगता है कि देश की राजनीति इनसे चल रही है; नीतीश पर फिर बरसे प्रशांत किशोर

4
कोई पूछ रहा है नहीं और इनको लगता है कि देश की राजनीति इनसे चल रही है; नीतीश पर फिर बरसे प्रशांत किशोर

कोई पूछ रहा है नहीं और इनको लगता है कि देश की राजनीति इनसे चल रही है; नीतीश पर फिर बरसे प्रशांत किशोर

ऐप पर पढ़ें

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इंडिया गठबंधन का संयोजक बनाए जाने की चर्चा जोर शोर से चल रही है। नीतीश कुमार के समर्थकों के साथ राजद और कांग्रेस के कुछ नेता भी उन्हें इस पद के लिए सबसे योग्य बता रहे हैं।  इस पर जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर की प्रतिक्रिया सामने आई है। पीके ने बिहार सीएम पर  तंज कसते हुए कहा कि लोग जबरदस्ती का नीतीश कुमार को इतना बड़ा नेता बताते हैं। लग रहा है कि इन्हीं से ही देश की राजनीति चल रही है। दरअसल नीतीश कुमार की राजनीति का यह अंतिम दौर है। नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री हैं और इसी नजरिए से उनकी चर्चा होती है। प्रशांत ने डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को भी आड़े हाथों लिया।

प्रशांत किशोर ने कहा कि नीतीश कुमार को पक्ष या विपक्ष में कोई नहीं पूछ रहा है। जब नीतीश कुमार एनडीए में थे, तो  बीजेपी ने इन्हें बुलाकर एक बार भी पूछा कि क्या करना है या नहीं करना है। बीजेपी का साथ छोड़कर अब इंडिया गठबंधन में आए हैं, तो यहां भी कोई नहीं पूछ रहा है। उन्होंने कहा कि पटना में जो इंडिया अलायंस की बैठक हुई तो उनके लोगों ने खूब शोर मचाया कि नीतीश कुमार प्रधानमंत्री के दावेदार हो गए और चेहरा हो गए। फिर जब पीएम कैंडिडेट नहीं बन पाए तो चर्चा हुई कि संयोजक बनाए जाएंगे। लेकिन अभी तक उन्हें कुछ नहीं मिला। हालत यह है कि नीतीश कुमार को तो कोई पूछ भी नहीं रहा है। दरभंगा में जन संवाद के दौरान प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि इंडिया गठबंधन में सबसे बड़ा दल कांग्रेस है। उसके बाद दूसरा बड़ा दल टीएमसी और तीसरे नंबर पर डीएमके है। नीतीश कुमार इन सबके बीच क्या ऐसा कर देंगे कि सबलोग उनको मान लेंगे।

 प्रशांत किशोर ने राजद के युवराज तेजस्वी को भी लपेटा। वह कह रहे हैं कि प्रधानमंत्री देश का कौन होगा। दरअसल कोई पूछने वाला नहीं है कि आपके कितने सांसद हैं। हालत यह है कि 543 सांसदों वाली लोकसभा में आरजेडी के जीरो सांसद हैं। ऐसे लोग भी  कह रहे हैं कि प्रधानमंत्री कौन होगा, ये हम तय करेंगे। ये तो ऐसे हो गया कि हम यहां से बैठकर कहें कि अमेरिका का राष्ट्रपति कौन होगा। जब अपने ही मुंह से कहना है तो देश का पीएम ​ही क्यों, अमेरिका का राष्ट्रपति भी आप ही तय कर दीजिए। दरअसल आरजेडी के लोग बड़बोले हैं।  अपने 5 सांसद तो जिता लीजिए फिर तय होगा कि कौन पीएम बनेगा और कौन नहीं बनेगा। पीके ने दावा किया कि  लोकसभा चुनाव के बाद जदयू का संपूर्ण विघटन शुरू हो जाएगा। कुछ दिनों में नीतीश कुमार और उनकी पार्टी का दौर खत्म हो जाएगा।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News