कोई जिंदा जला तो किसी की दम घुटने से मौत, फोटो में देखें पटना में आग का खौफनाक मंजर

5
कोई जिंदा जला तो किसी की दम घुटने से मौत, फोटो में देखें पटना में आग का खौफनाक मंजर

कोई जिंदा जला तो किसी की दम घुटने से मौत, फोटो में देखें पटना में आग का खौफनाक मंजर

बिहार की राजधानी पटना के सबसे व्यस्ततम इलाके में गुरुवार सुबह करीब 11 बजे लगी भीषण आग में 6 लोगों की मौत हो गई। यह हादसा पटना जंक्शन रेलवे स्टेशन के पास एक इमारत में हुआ, जहां होटल संचालित की जा रही थी। आग की लपटों ने आसपास की दुकानों और इमारतों को भी अपनी चपेट में ले लिया। अगलगी की घटना में 12 लोगों को पीएमसीएच में भर्ती कराया गया, जिसमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। दोनों घायलों का शरीर 95 से 100 फीसदी झुलस गया है। वे आईसीयू में जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे हैं।

पुलिस हादसे में मारे गए लोगों की पहचान में जुटी है। अभी तक किसी भी मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। मरने वालों में एक महिला भी शामिल है। सभी की अस्पताल लाने से पहले ही मौत हो चुकी थी। किसी ने आग में जलकर दम तोड़ा तो किसी की दम घुटने से मौत हुई। वहीं, पीएमसीएच में भर्ती कराए गए 12 मरीजों में से चार महिलाएं हैं। जिन दो की हालत नाजुक है, उनका नाम अभी तक पता नहीं चल पाया है। 

पटना स्टेशन के पास गुरुवार सुबह करीब 11 बजे भड़की आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया। मौके पर फायर ब्रिगेड की 51 गाड़ियां, एनडीआरएफ की टीमों ने बड़े स्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। इस दौरान करीब 30 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित रूप से इमारतों से बाहर निकाला गया। आसपास की दुकानों को भी खाली करा दिया गया। नहीं तो जनहानि बड़ी हो सकती थी। 

पटना में गैस सिलेंडर से भड़की आग कैसे हो गई विकराल?

आग लगने के बाद पटना स्टेशन के सामने का रोड करीब साढ़े तीन घंटे जाम रहा। मौके पर हजारों लोगों की भीड़ जमा हो गई। जिसने भी यह मंजर देखा वो सहम गया। लोग इमारतों की छतों पर चढ़कर खुद को बचाने की गुहार लगाते हुए चिल्लाते नजर आए। अग्निशमन कर्मियों ने बड़ी मशक्कत के बाद उन्हें बाहर निकाला।

पीएमसीएच में भर्ती घायल जिनकी पहचान हो गई हैं, उनमें पूनम देवी (33), अमिश तिवारी (40), गोरख कुमार (16), अनुराग सिंह (15), जितेंद्र कुमार (47), रोहित (22), अरविंद तिवारी (45), विजय (30), आदित्य पटेल (22) शामिल हैं।

पटना स्टेशन के पास दो इमारतों में लगी भीषण आग, अब तक 6 की मौत

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रेलवे स्टेशन के पास स्थित एक इमारत में रेस्टोरेंट में गैस सिलेंडर लीक होने से आग भड़की। वहां मौजूद स्टाफ ने फायर एक्सटिंग्विशर से आग को बुझाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद वे भागकर बाहर आ गए। थोड़ी देर में सिलेंडर फट गया और आग ने आसपास की इमारतों को भी अपने आगोश में ले लिया। हालांकि, पुलिस एवं प्रशासन की ओर से अभी तक आग लगने के कारणों की पुष्टि नहीं की गई है। जांच के बाद ही असली वजह सामने आएगी।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News