कॉन्स्टेबल परीक्षा में चयनित दो युवकों पर FIR: परीक्षा के दौरान आठ दिन में दो बार बायोमेट्रिक अपडेट कराया; गुना में हुई थी पदस्थापना – Guna News h3>
कैंट थाने में मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा में चयनित दो युवकों पर दस्तावेजों में गड़बड़ी के आरोप में गुना में FIR दर्ज की गई है। उन्होंने आठ दिन में ही दो बार अपना बायोमेट्रिक डेटा अपडेट कराया था। दो ऑन पर फ्रॉड की धाराओं में मामला दर्ज किया है। दोनों 26वीं वाहि
.
बता दें कि, वर्ष 2023 में पुलिस आरक्षक (जीडी और रेडियो) चयन परीक्षा आयोजित की गई थी। इसमें दो अभ्यर्थियों द्वारा परीक्षा अवधि में दो बार आधार बायोमेट्रिक अपडेट कराए जाने को लेकर संदेह जताया गया, जिसके बाद थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई।
दोनों अभ्यर्थी ने परीक्षा अवधि और भर्ती पूरी होने तक की अवधि में अपने बॉयोमेट्रिक डेटा में फोटो, फिंगर प्रिंट सहित कई जानकारी अपडेट कराई थीं। जब पुलिस मुख्यालय ने इस मामले को बारीकी से देखा तो गड़बड़ी मिली। इसके बाद दोनों चयनित अभ्यर्थियों पर कैंट पुलिस ने मामला दर्ज किया है। वहीं आरोपियों की तलाश में पुलिस दल उनके ठिकानों पर पहुंचा है। ताकि इस मामले में गहराई से जांच हो सके।
दो बार अपडेट कराया बायोमेट्रिक
जानकारी के अनुसार, आरोपी सुरेंद्र गुर्जर ने 5 अगस्त 2023 और 10 सितंबर 2023 को दो बार बायोमेट्रिक अपडेट (फोटो/फिंगरप्रिंट) करवाया, जबकि इसी अवधि में उसका लिखित परीक्षा आयोजन हुआ था।
इसी तरह आरोपी प्रदीप ने 23 जून 2023 से एक 1 मई 2025 के बीच दो बार डाटा अपड़ेट कराया। यानी एक माह आठ दिन के अंतराल में दो बार 20 जुलाई और 28 अगस्त 2023 को अपने आधार का बायोमेट्रिक डेटा में फेरबदल किया। इसी अवधि में अभ्यर्थी का लिखित पेपर हुआ है, जिससे वह संदेह के घेरे में आ गए।
इस तरह उठाया लाभ
आरोपियों ने खुद की जगह सॉल्वर से परीक्षा दिलवाई, उनके फोटो और फिंगर प्रिंट अभ्यर्थी के आधार पर अपडेट कराए गए। यानी आधार नंबर मूल आवेदक का था, लेकिन फोटो और फिंगर प्रिंट सॉल्वर के थे। परीक्षा देने जब सॉल्वर गया तो उनका आधार में फोटा सही निकली और फिंगर प्रिंट भी मैच होगए।
परीक्षा के बाद फिर से आरोपियों ने अपनी असली फोटो आधार में अपडेट कराई। यह सब कैसे हुआ, आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही खुलासा हो पाएगे। कैंट पुलिस ने आरोपियों पर मामला इसलिए दर्ज किया क्योंकि इनका चयन 26वीं वाहिनी गुना में हुआ था। पुलिस मुख्यालय से निर्देश के बाद जांच हुई तो अब जाकर यह खुलासा हुआ।
पुलिस ने चयनित अभ्यर्थी प्रदीप सिंह निवासी गुलियापुरा हार, गोरमी, जिला भिंड और सुरेन्द्र गुर्जर निवासी ग्राम महारामपुर, घाटीगांव (बराई) ग्वालियर के खिलाफ धोखाधड़ी और परीक्षा अधिनियम की विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने आधार अपडेट कर अपनी जगह दूसरे व्यक्तियों को बैठाकर परीक्षा दिलाई है। इनकी गिरफ्तारी के बाद पूरी स्थिति साफ हो पाएगी।
ग्वालियर। पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा में चयनित दो युवकों पर दस्तावेजों में गड़बड़ी के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है। 26वीं वाहिनी गुना में चयनित दोनों अभ्यर्थियों ने आठ दिन के अंतराल में दो बार अपना बायोमेट्रिक डेटा अपडेट कराया था।
कैंट पुलिस ने भिंड के गुलियापुरा हार, गोरमी निवासी प्रदीप सिंह और ग्वालियर के महारामपुर, घाटीगांव निवासी सुरेंद्र गुर्जर के खिलाफ धोखाधड़ी और परीक्षा अधिनियम की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है।
जांच में पता चला कि सुरेंद्र गुर्जर ने 5 अगस्त और 10 सितंबर 2023 को बायोमेट्रिक अपडेट कराया। वहीं प्रदीप सिंह ने 20 जुलाई और 28 अगस्त 2023 को आधार का बायोमेट्रिक डेटा अपडेट कराया। यह अपडेट लिखित परीक्षा की अवधि के दौरान किया गया।
पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने अपनी जगह सॉल्वर से परीक्षा दिलवाने के लिए आधार में फोटो और फिंगरप्रिंट अपडेट कराए। परीक्षा के बाद फिर से अपनी असली फोटो अपडेट करा ली। पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर जांच के बाद यह मामला सामने आया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें उनके ठिकानों पर दबिश दे रही हैं।