कैरियर काउंसलिंग के लिए मिलेगा प्रशिक्षण

3
कैरियर काउंसलिंग के लिए मिलेगा प्रशिक्षण

कैरियर काउंसलिंग के लिए मिलेगा प्रशिक्षण

दरभंगा। माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों को कैरियर काउंसलिंग के लिए प्रशिक्षित…

Newswrapहिन्दुस्तान टीम,दरभंगाThu, 29 Jun 2023 09:50 PM

ऐप पर पढ़ें

दरभंगा। माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों को कैरियर काउंसलिंग के लिए प्रशिक्षित किए जाने की तैयारी विभाग की ओर से शुरू हो चुकी है। राज्य सरकार से प्राप्त निर्देश के आलोक में तत्कालीन डीपीओ नवीन कुमार ठाकुर के कार्यकाल में ही जिले के माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों से नोडल शिक्षक की तैयारी को लेकर सभी विद्यालयों से एक-एक शिक्षक का नाम मांगा जा चुका था। अब उस दिशा में काम शुरू हो गया है। समग्र शिक्षा अभियान एवं प्रारंभिक शिक्षा के डीपीओ रवि कुमार ने बताया कि यूनिसेफ इन शिक्षकों को प्रशिक्षित करेगा। प्रशिक्षण पूरा होने पर इन्हें कैरियर गाइडेंस कार्यक्रम संचालित करने के लिए कैरियर गाइडेंस कोर्स का सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा। इस आधार पर विद्यालय में कैरियर गाइडेंस कार्यक्रम के नोडल शिक्षक मौजूद होंगे। इस कार्य को लेकर तैयारी शुरू की जा चुकी है और प्रगति पर भी है। कैरियर गाइडेंस कार्यक्रम के अंतर्गत विकसित कैरियर गाइडेंस सर्टिफिकेट कोर्स के लिए प्रारंभिक एवं समग्र शिक्षा अभियान के डीपीओ ने बताया कि माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय के एक शिक्षक का नाम, मोबाइल नंबर एवं शैक्षणिक योग्यता की जानकारी मांगी गई है। उन्होंने बताया कि कैरियर गाइडेंस के संचालन के क्रम में विद्यालय स्तर पर इसे प्रभावी ढंग से क्रियान्वयन के लिए माध्यमिक, उच्च माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिका जो मनोविज्ञान, हिंदी, अंग्रेजी, इतिहास, धर्मशास्त्र, दर्शन शास्त्र, (संगीत मानविकी संकाय से) किसी एक विषय में स्नातक अथवा स्नातकोत्तर की शिक्षा पूरी की हो उनका विवरण उपलब्ध कराने का निर्देश दिया जा चुका है। डीपीओ ने बताया कि व्हाट्सएप के माध्यम से प्रतिवेदन की मांग माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों से की गई है। उन्होंने बताया कि संकाय के नामित शिक्षक विभागीय आदेश के आलोक में बिहार करियर पोर्टल पर यूनिसेफ के माध्यम से ऑनलाइन प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। उन्हें सर्टिफिकेट दिया जाएगा। कैरियर काउंसिलिंग संबंधित सूचना बाद में उन्हें दी जाएगी।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।

अगला लेख पढ़ें

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News