कैट के चेयरमैन से सवाल, हाईकोर्ट ने मांगा जवाब: केंद्र सरकार से जवाब, कोर्ट ने कहा- स्थानांतरण अधिकार का इस्तेमाल क्षेत्राधिकार प्राप्त करना नहीं – Prayagraj (Allahabad) News

0
कैट के चेयरमैन से सवाल, हाईकोर्ट ने मांगा जवाब:  केंद्र सरकार से जवाब, कोर्ट ने कहा- स्थानांतरण अधिकार का इस्तेमाल क्षेत्राधिकार प्राप्त करना नहीं – Prayagraj (Allahabad) News
Advertising
Advertising

कैट के चेयरमैन से सवाल, हाईकोर्ट ने मांगा जवाब: केंद्र सरकार से जवाब, कोर्ट ने कहा- स्थानांतरण अधिकार का इस्तेमाल क्षेत्राधिकार प्राप्त करना नहीं – Prayagraj (Allahabad) News

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने केंद्रीय प्रशासनिक न्यायाधिकरण प्रयागराज के क्षेत्राधिकार के मुकदमों की नई दिल्ली प्रधान पीठ के चेयरमैन द्वारा नजदीकी के आधार पर सीधे सुनवाई करने को विधायिका की मंशा के विपरीत करार दिया है और कहा है कि चेयरमैन ने धारा 25 व नियम 6

Advertising

.

कोर्ट ने कहा प्रदेश के 14 जिले जो लखनऊ पीठ के अधिकार क्षेत्र में आते हैं, उसको छोड़कर उत्तराखंड सहित पूरे प्रदेश के मुकदमों की सुनवाई का क्षेत्राधिकार प्रयागराज की पीठ को है।

Advertising

प्रयागराज पीठ में वकीलों के प्रदर्शन के कारण न्यायिक कार्य न हो पाने और दिल्ली के नजदीक के जिलों के केस दिल्ली की प्रधानपीठ द्वारा सुने जाने के अधिकार पर उठे सवालों का केंद्र सरकार से दो हफ्ते में जवाब मांगा है।और याचिका की अगली सुनवाई की तिथि 17 जुलाई नियत की है।

कोर्ट ने याची का तबादला कानपुर से पुणे करने के आदेश व कार्य से अवमुक्त करने के आदेशों पर रोक लगा दी है।

कोर्ट ने कहा धारा 25 चेयरमैन को किसी केस को एक पीठ से दूसरी पीठ में स्थानांतरित करने का अधिकार देता है। किन्तु नजदीकी जिलों के मुकदमों की सीधे सुनवाई करने का अधिकार नहीं है। यह क्षेत्राधिकार प्राप्त करने जैसा है।

Advertising

यह आदेश न्यायमूर्ति अजित कुमार की एकलपीठ ने कानपुर चकेरी प्रधान नियंत्रक डिफेंस एकाउंट विभाग में सीनियर एडीटर राजेश प्रताप सिंह की याचिका पर दिया है। याचिका में तबादला व कार्यमुक्त करने के आदेश की वैधता को चुनौती दी गई है। याची का कहना है कि वह आल इंडिया डिफेंस एकाउंट एसोसिएशन का चुना हुआ पदाधिकारी है। सरकारी नीति के अनुसार उसका तबादला नहीं किया जा सकता। याची अधिवक्ता ने कहा ऐसे ही एक मामले में अनुराग शुक्ल के तबादले व कार्य मुक्ति आदेश पर न्यायाधिकरण ने रोक लगा दी है। वकीलों की हड़ताल के कारण न्यायाधिकरण में काम नहीं हो रहा इसलिए हाईकोर्ट में सीधे याचिका दायर की गई है।

न्यायाधिकरण में सुनवाई न होने के कारण याची राहत विहीन हो गया है। इसलिए सीधे हाईकोर्ट में याचिका दायर की है।हालांकि केंद्र सरकार के अधिवक्ता सौमित्र सिंह ने याचिका की पोषणीयता पर आपत्ति की।

कहा गया दिल्ली के आसपास के नजदीकी जिलों के मुकदमे दिल्ली की प्रधानपीठ में सुने जा रहे हैं। चेयरमैन को इसका अधिकार है। प्रयागराज 700 किमी और मेरठ से दिल्ली 100 किमी है।

Advertising

एक मामले में आफिस व कैट लखनऊ में है किंतु वादी दिल्ली में रहता है। जब दिल्ली में चेयरमैन सुन सकते हैं तो सीधे हाईकोर्ट में याचिका क्यों।

कोर्ट ने चेयरमैन की कानूनी शक्ति के उपबंधो पर‌ विचार किया और कहा स्थानांतरण अधिकार से क्षेत्राधिकार नहीं लिया जा सकता।और इस सवाल का जवाब मांगा है कि क्या दूरी के आधार पर दूसरे न्यायाधिकरण के क्षेत्राधिकार के किसी मुकदमे की सुनवाई चेयरमैन कर सकते हैं।

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News

Advertising