कैंसर से जूझ रहीं रोजलिन खान को सुनने पड़े भद्दे ताने, लोग बोले- तुम्हारे पिछले जन्म का पाप है h3>
‘सविता भाभी’ और ‘जी लेने दो एक पल’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं मॉडल रोजलिन खान इस समय बहुत ही मुश्किल दौर से गुजर रही हैं। रोजलिन खान ने खुलासा किया कि वह ओलिगोमेटास्टेटिक कैंसर से जूझ रही हैं, जिसका फिलहाल इलाज चल रहा है। कैंसर के कारण उन्होंने अपने सारे बाल भी गंवा दिए हैं। रोजलिन एक तरफ कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी की चपेट में हैं और दूसरी ओर इस वजह से कुछ लोग उन्हें घटिया ताने मार रहे हैं। इसे लेकर रोजलिन खान का हाल ही एक इंटरव्यू में दर्द छलका। रोजलिन खान ने बताया कि कैंसर का खुलासा करने के बाद से उन्होंने लोगों के कितने घटिया ताने सुने।
Rozlyn Khan ने ‘हिंदुस्तान टाइम्स’ से अपनी कैंसर की बीमारी को लेकर बात की और बताया कि इस समय वह कैंसर की चौथी स्टेज में हैं। उनका कैंसर रीढ़ की हड्डी तक फैल चुका है। रोजलिन खान ने बताया कि जब उन्होंने कैंसर के बारे में सोशल मीडिया पर बताया तो लोगों का कैसा रिएक्शन था।
कैंसर पर छलका रोजलिन खान का दर्द
रोजलिन खान ने कहा, ‘मैं इस बारे में बताना चाहती थी कि मुझे कैंसर हुआ है। इसलिए मैंने इस बारे में सोशल मीडिया पर भी पोस्ट किया था। इंडिया में कैंसर को लेकर काफी स्टिग्मा है। लोग इसे कलंक मानते हैं। तीसरे कीमो थैरपी सेशन में मेरे सारे बाल चले गए। लेकिन लोगों का रिएक्शन बहुत अलग था।’
लोगों की घटिया बातें- तुम्हारे पिछले जन्म का पाप है
रोजलिन खान ने आगे बताया कि जब उन्होंने कैंसर के बारे में सोशल मीडिया पर लिखा तो लोगों ने उन्हें बहुत ही घटिया और भद्दी बातें बोलनी शुरू कर दीं। लोगों ने लिखा, ‘कैंसर तुम्हारे कर्मों का फल है। ये तुम्हारे पिछले जन्म का पाप है। मैंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर इसी तरह के घटिया कमेंट देखे। लेकिन हमें इस बीमारी के प्रति लोगों को जागरुक करना होगा। उन्हें समझाना होगा कि इसे धर्म से या फिर रूढ़िवादी सोच से न जोड़ें। हम लोग कोविड 19 की तो बात करते हैं, लेकिन कैंसर की बात नहीं करते। लोग अभी भी यह मानते हैं कि कैंसर एक इंसान से दूसरे इंसान में फैलती है। अगर हम एक महिला की पहचान और उसकी कद्र उसके लंबे बालों से करते हैं तो फिर हम किस तरह के समाज में रह रहे हैं? हम एक महिला के शरीर या उसके बालों को ज्यादा तवज्जो देते हैं। कोई भी नहीं चाहता कि उसे कैंसर हो।’
रोजलिन खान बोलीं- कैंसर को धर्म से मत जोड़ो
रोजलिन खान ने बताया कि शुरुआत में जब उन्हें कैंसर होने के बारे में पता चला था तो वह बुरी तरह टूट गई थीं। रोजलिन के मुताबिक, डॉक्टर ने उनसे सीधे बोल दिया था कि मेरे सारे बाल खो जाएंगे। मैं रोने लगी। लेकिन मुझे यह सब झेलना पड़ेगा। कोई रास्ता नहीं बचा है। मुझे नहीं पता था कि मैं इस बीमारी से बाहर आ भी पाऊंगी या नहीं। इंडिया में हमारे पास काफी ट्रीटमेंट हैं और कैंसर कोई डेथ वारंट नहीं है। लेकिन आपको समय पर होशियार होकर चेक करने की जरूरत है। मैंने देरी कर दी क्योंकि मैं मुझे अपनी बॉडी पर भरोसा था।’
कीमो के बाद से लिक्विड डाइट पर रोजलिन
रोजलिन खान की अभी कीमोथैरपी चल रही है। उन्होंने बताया कि कीमो के हर राउंड के बाद वह 6-7 दिनों तक बिस्तर से उठ नहीं पाती हैं। कीमो के बाद से रोजलिन खान सिर्फ लिक्विड डाइट पर ही हैं।
Rozlyn Khan ने ‘हिंदुस्तान टाइम्स’ से अपनी कैंसर की बीमारी को लेकर बात की और बताया कि इस समय वह कैंसर की चौथी स्टेज में हैं। उनका कैंसर रीढ़ की हड्डी तक फैल चुका है। रोजलिन खान ने बताया कि जब उन्होंने कैंसर के बारे में सोशल मीडिया पर बताया तो लोगों का कैसा रिएक्शन था।
कैंसर पर छलका रोजलिन खान का दर्द
रोजलिन खान ने कहा, ‘मैं इस बारे में बताना चाहती थी कि मुझे कैंसर हुआ है। इसलिए मैंने इस बारे में सोशल मीडिया पर भी पोस्ट किया था। इंडिया में कैंसर को लेकर काफी स्टिग्मा है। लोग इसे कलंक मानते हैं। तीसरे कीमो थैरपी सेशन में मेरे सारे बाल चले गए। लेकिन लोगों का रिएक्शन बहुत अलग था।’
लोगों की घटिया बातें- तुम्हारे पिछले जन्म का पाप है
रोजलिन खान ने आगे बताया कि जब उन्होंने कैंसर के बारे में सोशल मीडिया पर लिखा तो लोगों ने उन्हें बहुत ही घटिया और भद्दी बातें बोलनी शुरू कर दीं। लोगों ने लिखा, ‘कैंसर तुम्हारे कर्मों का फल है। ये तुम्हारे पिछले जन्म का पाप है। मैंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर इसी तरह के घटिया कमेंट देखे। लेकिन हमें इस बीमारी के प्रति लोगों को जागरुक करना होगा। उन्हें समझाना होगा कि इसे धर्म से या फिर रूढ़िवादी सोच से न जोड़ें। हम लोग कोविड 19 की तो बात करते हैं, लेकिन कैंसर की बात नहीं करते। लोग अभी भी यह मानते हैं कि कैंसर एक इंसान से दूसरे इंसान में फैलती है। अगर हम एक महिला की पहचान और उसकी कद्र उसके लंबे बालों से करते हैं तो फिर हम किस तरह के समाज में रह रहे हैं? हम एक महिला के शरीर या उसके बालों को ज्यादा तवज्जो देते हैं। कोई भी नहीं चाहता कि उसे कैंसर हो।’
रोजलिन खान बोलीं- कैंसर को धर्म से मत जोड़ो
रोजलिन खान ने बताया कि शुरुआत में जब उन्हें कैंसर होने के बारे में पता चला था तो वह बुरी तरह टूट गई थीं। रोजलिन के मुताबिक, डॉक्टर ने उनसे सीधे बोल दिया था कि मेरे सारे बाल खो जाएंगे। मैं रोने लगी। लेकिन मुझे यह सब झेलना पड़ेगा। कोई रास्ता नहीं बचा है। मुझे नहीं पता था कि मैं इस बीमारी से बाहर आ भी पाऊंगी या नहीं। इंडिया में हमारे पास काफी ट्रीटमेंट हैं और कैंसर कोई डेथ वारंट नहीं है। लेकिन आपको समय पर होशियार होकर चेक करने की जरूरत है। मैंने देरी कर दी क्योंकि मैं मुझे अपनी बॉडी पर भरोसा था।’
कीमो के बाद से लिक्विड डाइट पर रोजलिन
रोजलिन खान की अभी कीमोथैरपी चल रही है। उन्होंने बताया कि कीमो के हर राउंड के बाद वह 6-7 दिनों तक बिस्तर से उठ नहीं पाती हैं। कीमो के बाद से रोजलिन खान सिर्फ लिक्विड डाइट पर ही हैं।