कैंडिडेट्स को ऑनलाइन भरना होगा डिटेल आवेदन फार्म: सीनियर टीचर पदों पर भर्ती का मामला, संस्कृत शिक्षा विभाग करेगा जांच – Ajmer News

0
कैंडिडेट्स को ऑनलाइन भरना होगा डिटेल आवेदन फार्म:  सीनियर टीचर पदों पर भर्ती का मामला, संस्कृत शिक्षा विभाग करेगा जांच – Ajmer News
Advertising
Advertising

कैंडिडेट्स को ऑनलाइन भरना होगा डिटेल आवेदन फार्म: सीनियर टीचर पदों पर भर्ती का मामला, संस्कृत शिक्षा विभाग करेगा जांच – Ajmer News

राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित सीनियर टीचर (संस्कृत शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2024 के हिंदी, संस्कृत, सामाजिक विज्ञान व अंग्रेजी विषय की प्रोविजनल लिस्ट में शामिल कैंडिडेट्स को विस्तृत आवेदन-पत्र ऑनलाइन भरने होंगे। इसकी जांच संस्कृत शिक

Advertising

.

आयोग ने इसके लिए कार्यक्रम जारी कर दिया है। हिंदी विषय के लिए लिंक 13 मई से 19 मई 2025 (रात्रि 11.59) तक, संस्कृत विषय के लिए लिंक 14 मई से 20 मई 2025 (रात्रि 11.59) तक, सामाजिक विज्ञान व अंग्रेजी विषय के लिए लिंक 15 मई से 21 मई 2025 (रात्रि 11.59) तक खुले रहेंगे।

Advertising

अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन तथा दस्तावेज सत्यापन के संबंध में आयोग की ओर से जारी दिशा-निर्देशों की पालना करनी होगी। इस संबंध में विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

आयोग की ओर से कुल 347 पदों के लिए वैकेंसी निकाली गई थी।

संस्कृत शिक्षा विभाग करेगा जांच

Advertising

आयोग सचिव राम निवास मेहता ने बताया कि हिंदी के पदों के लिए 6 मई 2025, संस्कृत के पदों के लिए 7 मई 2025 तथा सामाजिक विज्ञान व अंग्रेजी के पदों के लिए 8 मई 2025 को विचारित सूचियां जारी की गई थी। विचारित सूचियों में अस्थाई रूप से सम्मिलित किए गए सभी कैंडिडेट्स अपने एसएसओ आईडी के माध्यम से रिक्रूटमेंट पोर्टल पर माय रिक्रूटमेंट-डीटेल्ड फॉर्म कम स्क्रूटनी- अप्लाई नाउ का चयन कर अपना विस्तृत आवेदन पत्र ऑनलाइन भरेंगे। विस्तृत आवेदन-पत्र व दस्तावेजों की जांच संबंधित विभाग (संस्कृत शिक्षा विभाग) द्वारा ही की जाएगी।

दो प्रतियों में प्रिन्ट सम्भाल कर रखना होगा

ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने व सबमिट करने के उपरांत प्रिंट ऑप्शन पर जाकर सम्पूर्ण विस्तृत आवेदन पत्र को 2 प्रतियों में प्रिंट कर अपने पास संभाल कर रखनी होगी। संस्कृत शिक्षा विभाग, राजस्थान, जयपुर की सूचना के अनुसार निर्धारित दिनांक, समय व स्थान पर विस्तृत आवेदन-पत्र (दो प्रतियों में) मय समस्त मूल दस्तावेजों व स्वयं सत्यापित प्रतियों सहित उपस्थित होना है।

Advertising

इसके लिए संबंधित विभाग द्वारा ही उचित माध्यम से अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन के लिए सूचना दी जाएगी एवं राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा अलग से कोई सूचना अभ्यर्थियों को नहीं भेजी जाएगी। विभाग द्वारा दस्तावेज सत्यापन के लिए निर्धारित तिथि को उपस्थित नहीं होने पर अभ्यर्थी को अपात्र मानते हुए परिणाम में विचारित नहीं किया जाएगा।

संबंधित विभाग से दस्तावेज जांच/सत्यापन उपरांत, पात्र अभ्यर्थियों की सूची विभाग द्वारा आयोग को भेजी जाएगी, जिसके उपरांत आयोग द्वारा परिणाम जारी कर चयनित अभ्यर्थियों के नाम नियुक्ति के लिए संबंधित विभाग को भेजे जाएंगे।

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News

Advertising