| केजरीवाल के निजी सहायक ने स्वाती मालीवाल से की बदसलूकी, संजय सिंह बोले- CM करेंगे कड़ी कार्रवाई | Navabharat (नवभारत) h3>
संजय सिंह ने कहा कि कल सुबह अरविंद केजरीवाल से मिलने स्वाति मालीवाल मिलने पहुंचीं थी। वह ड्रॉयिंग रूम में सीएम से मिलने के लिए इंतज़ार कर रहीं थी। तब विभव कुमार ने उनके साथ बदतमीजी की। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल इस पर सख्त कार्रवाई करेंगे। पार्टी ऐसे लोगों का समर्थन नहीं करती है।
नई दिल्ली: दिल्ली में आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद नेता स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) पर कथित तौर पर बदसलूकी की गई थी। जिसके बाद इस मामले पर आम आदमी पार्टी के नेता और सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि इस मामले पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) गंभीर हैं। उन्होंने कहा कि आप सुप्रीमो इस मामले में कड़ी कार्रवाई करेंगे।
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने मंगलवार को कहा कि कल सुबह अरविंद केजरीवाल से मिलने स्वाति मालीवाल मिलने पहुंचीं थी। वह ड्रॉयिंग रूम में सीएम से मिलने के लिए इंतज़ार कर रहीं थी। तब विभव कुमार (अरविंद केजरीवाल के PA) ने उनके साथ बदतमीजी की। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल इस पर सख्त कार्रवाई करेंगे। पार्टी ऐसे लोगों का समर्थन नहीं करती है। दिल्ली के सीएम ने इस मामले को गंभीरता से लिया है।
#WATCH | AAP MP Sanjay Singh says, “Yesterday an incident took place. At the residence of Arvind Kejriwal incident of misbehaviour took place with Swati Maliwal by Vibhav Kumar (Arvind Kejriwal’s PA). Swati Maliwal has informed about this incident to the Delhi Police. This is a… pic.twitter.com/l7Hbk4CKEM
— ANI (@ANI) May 14, 2024
आप नेता ने यह भी कहा कि स्वाति मालीवाल ने देश और समाज के लिए बड़े काम किए हैं। स्वाति मालीवाल पार्टी की पुरानी और वरिष्ठ नेताओं में से एक है। हम सब उनके साथ हैं।
आम आदमी पार्टी (आप) की राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल के आरोपों को लेकर दिल्ली नगर निगम सदन में हंगामे देखने को मिला। कार्यवाही शुरू होते ही भाजपा और कांग्रेस के पार्षद आसन के करीब आकर केजरीवाल के खिलाफ नारे लगाने लगे और घटना को लेकर उनके इस्तीफे की मांग करने लगे। उल्लेखनीय है कि भाजपा नेताओं ने दावा किया था कि स्वाति मालीवाल ने मुख्यमंत्री आवास पर पुलिस बुलाई थी।
पुलिस उपायुक्त (उत्तर) एम. के. मीणा ने कहा कि सुबह 9 बजकर 34 मिनट पर पुलिस को पीसीआर कॉल आया जिसमें महिला ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री आवास में उनपर हमला हुआ है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मालीवाल सोमवार को सिविल लाइंस पुलिस स्टेशन गईं और आरोप लगाया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी स्टाफ के एक सदस्य ने मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास पर उनके साथ ‘‘मारपीट” की। पुलिस को अभी तक औपचारिक शिकायत नहीं मिली है। पुलिस ने कहा कि अब तक स्वाति मालीवाल के तरफ से कोई लिखित शिकायत नहीं आई है, जब उनके द्वारा शिकायत दर्ज कराई जाएगी दिल्ली पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।