केजरीवाल की कैबिनेट के बड़े-बड़े दिग्गज, जो हार गए चुनाव; यहां देखें लिस्ट – News4Social

16
केजरीवाल की कैबिनेट के बड़े-बड़े दिग्गज, जो हार गए चुनाव; यहां देखें लिस्ट – News4Social
Advertising
Advertising

केजरीवाल की कैबिनेट के बड़े-बड़े दिग्गज, जो हार गए चुनाव; यहां देखें लिस्ट – News4Social

Image Source : PTI/FILE
केजरीवाल की कैबिनेट के हारे हुए मंत्री।

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी बहुमत के आंकड़े की तरफ बढ़ रही है। सुबह से ही भारतीय जनता पार्टी बढ़त बनाए हुए है। वहीं दिल्ली की कई सीटों पर चुनाव के नतीजे भी सामने आने शुरू हो गए हैं। दिल्ली में आम आदमी पार्टी के कई बड़े चेहरों को झटका लगा है। दिल्ली के पूर्व सीएम और आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल भी अपनी सीट नहीं बचा सके। इसके अलावा आम आदमी पार्टी की सरकार के दौरान मंत्री रह चुके कई बड़े दिग्गज भी अपनी सीट गवां चुके हैं। आइये जानते हैं कि आप सरकार के किन-किन मंत्रियों को हार का सामना करना पड़ा है। 

Advertising

केजरीवाल और सिसोदिया की हार

इसमें हम सबसे पहले तो अरविंद केजरीवाल को ही शामिल कर सकते हैं। अरविंद केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं और इस दौरान वह कई मंत्रालयों को अपने पास रखे हुए थे। नई दिल्ली विधानसभा सीट पर अरविंद केजरीवाल को 4089 वोट से हार का सामना करना पड़ा। भाजपा के प्रवेश वर्मा ने उन्हें नई दिल्ली सीट पर हराया है। इसके अलावा दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के कद्दावर नेता मनीष सिसोदिया को भी अपनी सीट गंवानी पड़ी। मनीष सिसोदिया दिल्ली की जंगपुरा सीट से चुनाव हार गए हैं। सिसोदिया को भाजपा के तरविंदर सिंह मारवाह ने 675 वोट से पटखनी थी। 

Advertising

सत्येंद्र जैन और सौरभ भारद्वाज भी हारे

इन दोनों नेताओं के अलावा आप सरकार के दौरान मंत्री रहने और इस बार चुनाव में हारने वालों की लिस्ट में सत्येंद्र जैन का भी नाम शामिल है। सत्येंद्र जैन आम आदमी पार्टी की सरकार में स्वास्थ्य मंत्री रह चुके हैं। इस बार सत्येंद्र जैन दिल्ली की शकूर बस्ती विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे थे, जहां उन्हें भाजपा से करारी हार का सामना करना पड़ा। सत्येंद्र जैन को भाजपा के करनैल सिंह ने करीब 21 हजार के वोटों से करारी शिकस्त दी है। इसके अलावा आप के मंत्रिमंडल में शामिल सौरभ भारद्वाज को भी हार का सामना करना पड़ा है। दिल्ली की ग्रेटर कैलाश सीट पर भाजपा की शिखा राय ने कैबिनेट मंत्री रह चुके सौरभ भारद्वाज को 3188 वोटों से हराया है।

यह भी पढ़ें- 

“आप-दा मुक्त हुई दिल्ली, नए युग की यात्रा आरंभ”, दिल्ली चुनाव के नतीजों पर जेपी नड्डा ने दिया बयान

Advertising

दिल्ली में बीजेपी की जीत के बाद पीएम मोदी का पहला रिएक्शन, जानिए प्रधानमंत्री ने क्या-क्या कहा

देश की और खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे – Breaking News News

Advertising