केंद्रीय बजट विकसित भारत की आधारभूत संरचना को मजबूती देगा: बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता बोले- 4 ग्रोथ इंजन आईडेंटिफाई किए, सभी वर्गों का ध्यान रखा – Kota News

5
केंद्रीय बजट विकसित भारत की आधारभूत संरचना को मजबूती देगा:  बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता बोले- 4 ग्रोथ इंजन आईडेंटिफाई किए, सभी वर्गों का ध्यान रखा – Kota News
Advertising
Advertising

केंद्रीय बजट विकसित भारत की आधारभूत संरचना को मजबूती देगा: बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता बोले- 4 ग्रोथ इंजन आईडेंटिफाई किए, सभी वर्गों का ध्यान रखा – Kota News

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने केंद्रीय बजट को विकसित भारत की आधारभूत संरचना को मजबूती देना वाला बजट बताया है।

Advertising

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने केंद्रीय बजट को विकसित भारत की आधारभूत संरचना को मजबूती देना वाला बजट बताया है। कोटा दौरे पर मीडिया से बात करते हुए अग्रवाल ने कहा- बजट में चार ग्रोथ इंजन आईडेंटिफाई किए गए हैं। इनमें कृषि एमएसएमई,

.

Advertising

कोटा दौरे पर मीडिया से बात करते हुए गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने कहा कि बजट में चार ग्रोथ इंजन आईडेंटिफाई किए गए हैं।

उन्होंने कहा- नरेंद्र मोदी की परिकल्पना विकसित भारत को मूर्तरूप देने के लिए,आधारभूत बजट 2025 आया है, जिसमें चार प्रमुख वर्गों को सहायता देने का सरकार ने प्रण किया है। किसान, युवा, गरीब और नारीशक्ति महत्वपूर्ण तरीके से उनका ध्यान रखा गया है। भारत की अर्थव्यवस्था को तेज गति से आगे ले जाने के लिए चार एरिया कृषि क्षेत्र में एमएसएमई, एक्सपोर्ट व इन्वेस्टमेंट में कई सारे प्रावधान बजट में किए हैं। 250 से ऊपर प्रोविजन है। सबसे महत्वपूर्ण बात है टैक्सेशन। मध्य आय वर्ग की बहुत दिनों से टैक्स पेयर को लाभ देने की डिमांड थी। बजट में 12 लाख तक की इनकम पर जीरो टैक्स है। सैलरी क्लास को 12 लाख 75 हजार तक इनकम पर जीरो टैक्स है। स्लैब भी कम किए हैं।

प्रेसवार्ता में कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा, शहर बीजेपी अध्यक्ष राकेश जैन सहित भाजपा के पदाधिकारी मौजूद रहे।

Advertising

एमएसएमई सेक्टर को लेकर भी काफी काम किया है। कृषि क्षेत्र में प्रधानमंत्री धन्य धान्य योजना में 100 आकांक्षी जिले चिह्नित किए है। जिनमे सरकार ध्यान रखेगी। 50 टूरिस्ट डेस्टिनेशन डेवलप किए जाएंगे 120 नए एयरपोर्ट बनाए जाएंगे। राजस्थान में रेलवे नेटवर्क को बढ़ाने के लिए लगभग 10 हजार करोड़ का इन्वेस्टमेंट है। राजस्थान के सीएम की डिमांड थी कि जल जीवन मिशन में राजस्थान को स्पेशली कुछ अलग एक्सटेंड किया जाए। उसको भी मान लिया गया है। अर्बन इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट, आम जनता को शहरों में पानी, बिजली, पब्लिक ट्रांसपोर्ट जैसी मूलभूत सुविधाएं मिले इसके लिए 1 लाख करोड रुपए का प्रावधान किया है।

बजट में सभी वर्ग का सरकार ने ध्यान रखा है। अर्थव्यवस्था की जो मजबूत स्थिति है,उसको और तेजी से आगे बढ़ाकर भारत को आर्थिक महाशक्ति के रूप में स्थापित करने का काम इस बजट के द्वारा किया गया है। हर चीज का डेटा है। हर सेगमेंट के अलग-अलग प्रावधान रखे गए हैं। टोटल बजट साइज 50 लाख 56 हजार करोड़ का है। बजट घाटे को कंट्रोल करने का काम कर रही है। मीडिया ने गोपाल कृष्ण अग्रवाल से पॉलिटिकल विषयों को लेकर सवाल पूछे तो उन्होंने पॉलिटिकल विषयों पर बात नहीं की। प्रेसवार्ता में कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा, शहर बीजेपी अध्यक्ष राकेश जैन सहित भाजपा के पदाधिकारी मौजूद रहे।

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News

Advertising