Advertising

कूड़े का यूजर चार्ज लेने के बाद भी नहीं दी: लखनऊ में अवैध मीट दुकान पर चला बुलडोजर, अवैध तरीके से कूड़ा उठान करने पर ठेली जब्त – Lucknow News

2
कूड़े का यूजर चार्ज लेने के बाद भी नहीं दी:  लखनऊ में अवैध मीट दुकान पर चला बुलडोजर, अवैध तरीके से कूड़ा उठान करने पर ठेली जब्त – Lucknow News

Advertising

कूड़े का यूजर चार्ज लेने के बाद भी नहीं दी: लखनऊ में अवैध मीट दुकान पर चला बुलडोजर, अवैध तरीके से कूड़ा उठान करने पर ठेली जब्त – Lucknow News

Advertising

लखनऊ में मेयर सुषमा खर्कवाल ने निरीक्षण कर साफ सफाई और अतिक्रमण का जायजा लिया है। मौके पर जोन-3 और जोन-7 में यूजर चार्ज की अवैध वसूली, गंदे नाले, अवैध कूड़ा कलेक्शन और खुले में मीट बिक्री जैसे मामलों पर तत्काल कार्रवाई की गई।

Advertising

.

जोन-3 में यूजर चार्ज की अवैध वसूली पकड़ी

Advertising

जोन-3 के वायरलेस चौराहे से छन्नीलाल चौराहे तक निरीक्षण के दौरान लखनऊ स्वच्छता अभियान (LSA) की गाड़ी कूड़ा उठाते पाई गई। एक नारियल पानी विक्रेता राम सनेही ने खुलासा किया कि वह हर महीने 400 रुपये यूजर चार्ज देता है, लेकिन उसे रसीद नहीं मिलती। पूछताछ में पता चला कि ‘आकाश’ नामक व्यक्ति यह राशि वसूलता है, जो न तो जमा करता है और न ही रसीद देता। महापौर ने तत्काल LSA अधिकारियों को आकाश के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। साथ ही, गंदे नाले की स्थिति पर नाराजगी जताते हुए तत्काल सफाई और नियमित निगरानी के आदेश दिए।

Advertising

जोन-7 में अवैध कूड़ा ठेली जब्त, चालान जारी

जोन-7 के कल्याणपुर में कमला मार्केट के पास अवैध कूड़ा कलेक्शन की ठेली पकड़ी गई, जिसे जब्त करने के निर्देश दिए गए। क्रेजी बे दुकान द्वारा सड़क पर कूड़ा फैलाने पर 500 रुपये का चालान काटा गया। केशव नगर में एक खाली प्लॉट में कूड़ा मिलने पर प्लॉट स्वामी को नोटिस जारी करने और बाउंड्रीवॉल बनवाने के आदेश दिए गए।

Advertising

आदिल नगर में मीट की अवैध दुकान पर बुलडोजर

आदिल नगर में नाले पर अवैध मीट दुकान और मुर्गी स्टोर का मामला सामने आया। ‘न्यू फ्रेश चिकन शॉप’ पर खुले में मांस काटने और गंदगी फैलाने के लिए 5000 रुपये का चालान काटा गया। जेसीबी बुलवाकर अपर नगर आयुक्त ललित कुमार की निगरानी में अतिक्रमण हटाया गया। महापौर ने खुले में मीट बिक्री पर सख्त कार्रवाई के लिए खाद्य निरीक्षक को पत्र भेजने के निर्देश दिए।

Advertising

जीरो टॉलरेंस नीति और जनता से अपील

मेयर ने कहा कि स्वच्छता और सार्वजनिक स्वास्थ्य से कोई समझौता नहीं होगा। लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त विभागीय कार्रवाई की चेतावनी दी गई। उन्होंने शहरवासियों से स्वच्छता अभियान में सहयोग और अनियमितताओं की सूचना नगर निगम को देने की अपील की।

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News

Advertising