कुशीनगर में पेड़ गिरने से दो की मौत: 3 लोग घायल, मंदिर परिसर में आरती के बाद हादसा – Kushinagar News h3>
अनूप कुमार यादव | कुशीनगर5 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
नीम का पेड़ गिरने से दो की मौत हो गई।
कुशीनगर जिले के पडरौना कस्बे में बुधवार को सातो बहिनिया मंदिर में बड़ा हादसा हो गया। मंदिर परिसर में नीम का पेड़ गिरने से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन घायल हो गए।
घायल श्रद्धालु कन्हैया प्रसाद ने बताया कि माता रानी की आरती के बाद सभी लोग मंदिर परिसर में नीम के पेड़ के नीचे बैठे थे। उसी दौरान अचानक पेड़ से चरचराहट की आवाज आई। कुछ लोग आवाज सुनकर भाग निकले, लेकिन पांच लोग पेड़ की चपेट में आ गए।
पेड़ गिरने से दो की मौत।
दो परिवारों पर टूटा दुखों का पहाड़
इस हादसे में पूर्व सभासद 50 वर्षीय कृष्ण सिंह पटेल की मौत हो गई। वे टेंट व्यवसाय के जरिए अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहे थे। उनके चार बच्चे हैं, जिनमें एक बेटी और एक बेटे की शादी हो चुकी है। दूसरे मृतक 33 वर्षीय छोटेलाल श्रीवास्तव थे, जो रिक्शा चलाकर अपने परिवार का पेट पालते थे। उनके परिवार में माता-पिता, पत्नी, और दो छोटे बच्चे, जिनमें 6 साल का बेटा और 3 साल की बेटी हैं।
मौके पर पुलिस पहुंचकर ने जायजा लिया।
घायलों की हालत अब स्थिर
हादसे में घायल हुए लोगों में 54 वर्षीय सरकारी कर्मचारी विश्वनाथ खरवार और 44 वर्षीय ड्राइवर कन्हैया प्रसाद शामिल हैं। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टरों के अनुसार अब उनकी हालत स्थिर है। मंदिर के पुजारी को भी हाथ में हल्की चोट आई है।
हादसे के बाद जुटे ग्रामीण।
पुलिस और स्थानीय लोगों ने मिलकर बचाई जानें
घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और एम्बुलेंस के जरिए घायलों को इलाज के लिए भेजा गया।मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हादसे की जांच शुरू कर दी है।
विधायक, अफसर और आयोग के सदस्य मौके पर पहुंचे।
सवालों के घेरे में मंदिर प्रबंधन
स्थानीय लोगों का कहना है कि मंदिर परिसर में स्थित यह नीम का पेड़ बहुत पुराना और जर्जर हो चुका था, जिसकी जानकारी मंदिर प्रबंधन को पहले से थी, लेकिन समय रहते उसे हटाया नहीं गया।
विधायक, अफसर और आयोग के सदस्य मौके पर पहुंचे।
विधायक, अफसर और आयोग के सदस्य मौके पर पहुंचे
घटना की जानकारी मिलते ही सदर विधायक मनीष जायसवाल, राज्य मंत्री राजेश्वर सिंह के पुत्र नीरज सिंह बिट्टू, और अन्य राजनीतिक हस्तियां मौके पर पहुंचीं।जिला अस्पताल में सदर SDM व्यास नारायण उमराव, एसपी संतोष मिश्रा, अपर पुलिस अधीक्षक रितेश सिंह, और सीओ सदर अभिषेक अजेय ने पहुंचकर घायलों का हाल जाना।वहीं, उत्तर प्रदेश पिछड़ा आयोग के सदस्य फूल बदन कुशवाहा भी अस्पताल पहुंचे और घायलों तथा पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर ढांढस बंधाया।
पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।जिला प्रशासन और पुलिस टीम मौके पर लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए है।
उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News
अनूप कुमार यादव | कुशीनगर5 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
नीम का पेड़ गिरने से दो की मौत हो गई।
कुशीनगर जिले के पडरौना कस्बे में बुधवार को सातो बहिनिया मंदिर में बड़ा हादसा हो गया। मंदिर परिसर में नीम का पेड़ गिरने से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन घायल हो गए।
घायल श्रद्धालु कन्हैया प्रसाद ने बताया कि माता रानी की आरती के बाद सभी लोग मंदिर परिसर में नीम के पेड़ के नीचे बैठे थे। उसी दौरान अचानक पेड़ से चरचराहट की आवाज आई। कुछ लोग आवाज सुनकर भाग निकले, लेकिन पांच लोग पेड़ की चपेट में आ गए।
पेड़ गिरने से दो की मौत।
दो परिवारों पर टूटा दुखों का पहाड़
इस हादसे में पूर्व सभासद 50 वर्षीय कृष्ण सिंह पटेल की मौत हो गई। वे टेंट व्यवसाय के जरिए अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहे थे। उनके चार बच्चे हैं, जिनमें एक बेटी और एक बेटे की शादी हो चुकी है। दूसरे मृतक 33 वर्षीय छोटेलाल श्रीवास्तव थे, जो रिक्शा चलाकर अपने परिवार का पेट पालते थे। उनके परिवार में माता-पिता, पत्नी, और दो छोटे बच्चे, जिनमें 6 साल का बेटा और 3 साल की बेटी हैं।
मौके पर पुलिस पहुंचकर ने जायजा लिया।
घायलों की हालत अब स्थिर
हादसे में घायल हुए लोगों में 54 वर्षीय सरकारी कर्मचारी विश्वनाथ खरवार और 44 वर्षीय ड्राइवर कन्हैया प्रसाद शामिल हैं। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टरों के अनुसार अब उनकी हालत स्थिर है। मंदिर के पुजारी को भी हाथ में हल्की चोट आई है।
हादसे के बाद जुटे ग्रामीण।
पुलिस और स्थानीय लोगों ने मिलकर बचाई जानें
घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और एम्बुलेंस के जरिए घायलों को इलाज के लिए भेजा गया।मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हादसे की जांच शुरू कर दी है।
विधायक, अफसर और आयोग के सदस्य मौके पर पहुंचे।
सवालों के घेरे में मंदिर प्रबंधन
स्थानीय लोगों का कहना है कि मंदिर परिसर में स्थित यह नीम का पेड़ बहुत पुराना और जर्जर हो चुका था, जिसकी जानकारी मंदिर प्रबंधन को पहले से थी, लेकिन समय रहते उसे हटाया नहीं गया।
विधायक, अफसर और आयोग के सदस्य मौके पर पहुंचे।
विधायक, अफसर और आयोग के सदस्य मौके पर पहुंचे
घटना की जानकारी मिलते ही सदर विधायक मनीष जायसवाल, राज्य मंत्री राजेश्वर सिंह के पुत्र नीरज सिंह बिट्टू, और अन्य राजनीतिक हस्तियां मौके पर पहुंचीं।जिला अस्पताल में सदर SDM व्यास नारायण उमराव, एसपी संतोष मिश्रा, अपर पुलिस अधीक्षक रितेश सिंह, और सीओ सदर अभिषेक अजेय ने पहुंचकर घायलों का हाल जाना।वहीं, उत्तर प्रदेश पिछड़ा आयोग के सदस्य फूल बदन कुशवाहा भी अस्पताल पहुंचे और घायलों तथा पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर ढांढस बंधाया।
पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।जिला प्रशासन और पुलिस टीम मौके पर लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए है।