कुब्रा सेत संग ‘द ट्रायल’ में इंटीमेट सीन करने पर झिझक रहे थे आमिर अली, संजीदा शेख थीं वजह

1
कुब्रा सेत संग ‘द ट्रायल’ में इंटीमेट सीन करने पर झिझक रहे थे आमिर अली, संजीदा शेख थीं वजह

कुब्रा सेत संग ‘द ट्रायल’ में इंटीमेट सीन करने पर झिझक रहे थे आमिर अली, संजीदा शेख थीं वजह

तमाम टीवी सीरियल्स में काम कर चुके एक्टर आमिर अली डिज्नी प्लस हॉटस्टार की वेब सीरीज ‘द ट्रायल’ में नजर आए हैं और इससे ही सुर्खियां बटोर रहे हैं। इसमें इनके अलावा कुब्रा सेत समेत अन्य जाने-पहचाने चेहरे हैं। कोर्टरूम ड्रामा पर आधारित इस शो को लोगों की तरफ से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। आपको जानकर हैरानी होगी कि इसमें ही काजोल और आमिर अली ने अपने कुछ बनाए नियमों को तोड़ा है। जहां एक्ट्रेस ने लिप किस किया। वहीं, संजीदा शेख से तलाक के बाद पहली बार पर्दे पर एक्टर ने इंटीमेट सीन किया। हालांकि ये करने में वह सहज नहीं थे।

The Trial वेब सीरीज में आमिर अली जो कि एक पुलिसवाले हैं, उन्होंने कुब्रा सेत के सथ कुछ इंटीमेट सीन्स किए हैं। शो में इन दोनों के रिश्तों के बीच उथल-पुथल दिखाई गई है। अब एक ‘बॉलीवुड बबल’ को दिए इंटरव्यू में एक्टर ने बताया कि वह शुरू में इस सीन को करने में झिझक महसूस कर रहे थे। क्योंकि उन्होंने कुछ सालों पहले ही अपनी पत्नी और को-एक्ट्रेस संजीदा शेख को तलाक दिया था।

aamir ali trial

आमिर अली का रिएक्शन

एक्टर ने कहा, ‘हमने हमेशा एक-दूसरे को वैसा ही रहने दिया है जैसा हम चाहते थे। काम पहले भी वही था, काम अब भी वही है। हां, हो सकता है, मैंने शो (द ट्रायल) में एक सीन किया हो, जिसे आप बाद में देखेंगे, जिसे करने में मैं थोड़ा झिझक रहा था, लेकिन मैंने इसे किया। आप शो देखेंगे तो आपको पता चल जाएगा कि मैं किस सीन की बात कर रहा हूं। यह दो बार नहीं होता है, यह एक बार होता है।’

navbharat times 101817012 -

आमिर अली सालभर इंडस्ट्री से बाहर थे

आमिर अली ने कहा कि अब वह अकेले हैं। इसलिए शायद ज्यादा लापरवाह हो गए हैं। ‘लगभग एक साल तक मैं इंडस्ट्री से बाहर था। फिर कोविड भी हो गया। ऐसे में दोनों चीजें साथ-साथ हुईं। हर चीज आपको बहुत कुछ सिखाती है। आप उनमें से क्या अच्छी बातें अपनाते हो, ये आप पर निर्भर करता है। मेरा मानना है कि जीवन में कुछ भी होता है, लेकिन अच्छी चीजें ही अपनाओ। बस नेगेटिव हिस्से को पीछे रहने दो क्योंकि नेगेटिविटी से क्या होता है, आप हमेशा गुस्से में होते हैं, आप दूसरे लोगों को नाराज करते हैं। यह अच्छा नहीं है।’

The Trial के प्रीमियर पर Kajol की सादगी ने मोह लिया मन

आमिर अली और संजीदा शेख का तलाक

आमिर और संजीदा ‘नच बलिए 3’ (2007) जैसे शो में एक साथ दिखाई दिए थे। वो विनर भी बने और डांस रियलिटी शो के अगले सीजन को होस्ट भी किया था। तभी से वो एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। फिर 5 साल बाद 2012 में शादी कर ली और लेकिन 9 साल बाद 2021 में तलाक ले लिया। आमिर को हाल ही में हंसल मेहता की थ्रिलर ‘फराज’ में भी देखा गया था और संजीदा को संजय लीला भंसाली की नेटफ्लिक्स पीरियड सीरीज ‘हीरामंडी’ में देखा जाएगा।