कुछ लोग मुझे आतंकवादी घोषित करने में लगे हैं: प्रधानपति बोले- मदरसा 80 साल पुराना है, मैं सभी धर्मों का सम्मान करता हूं – Basti News

16
कुछ लोग मुझे आतंकवादी घोषित करने में लगे हैं:  प्रधानपति बोले- मदरसा 80 साल पुराना है, मैं सभी धर्मों का सम्मान करता हूं – Basti News

कुछ लोग मुझे आतंकवादी घोषित करने में लगे हैं: प्रधानपति बोले- मदरसा 80 साल पुराना है, मैं सभी धर्मों का सम्मान करता हूं – Basti News

राज प्रकाश | बस्ती22 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बस्ती के भानपुर तहसील के रामनगर कठौतिया गांव में इन दिनों एक मस्जिद और मदरसे को लेकर विवाद गहरा गया है।

बस्ती के भानपुर तहसील के रामनगर कठौतिया गांव में इन दिनों एक मस्जिद और मदरसे को लेकर विवाद गहरा गया है। हिंदूवादी संगठनों का आरोप है कि यहां अवैध तरीके से मस्जिद का निर्माण किया जा रहा था, जबकि गांव के कुछ मुस्लिम निवासियों का कहना है कि यह मस्जिद नहीं, बल्कि एक मदरसा है, जहां बच्चे पढ़ाई करते थे। उनका दावा है कि इमारत जर्जर हो गई थी, इसलिए केवल मरम्मत कार्य किया जा रहा था।

मामले को लेकर हिंदूवादी संगठनों के पदाधिकारियों ने ग्राम प्रधान आसिमा बेगम, उनके पति मोहम्मद रईस और अन्य लोगों पर गंभीर आरोप लगाए। इतना ही नहीं, उन पर आतंकी गतिविधियों में शामिल होने तक के आरोप लगाए गए। विवाद बढ़ता देख प्रशासन ने तत्काल निर्माण कार्य पर रोक लगा दी और हल्का लेखपाल की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया।

“मुझे और मेरे परिवार को बदनाम करने की साजिश” मामले को लेकर जब प्रधानपति मोहम्मद रईस से बातचीत की गई, तो उन्होंने कहा, “मैं और मेरा परिवार सभी धर्मों का सम्मान करता है, लेकिन कुछ लोग मुझे और मेरे परिवार को आतंकवादी घोषित करने की कोशिश कर रहे हैं।” उन्होंने यह भी बताया कि फरवरी में उन्होंने गांव में यज्ञ कराया था, जिसमें वे अध्यक्ष थे। उन्होंने कहा, “इस तरह के झूठे आरोपों से मुझे और मेरे परिवार को गहरा आघात पहुंचा है।”

“मेरी पत्नी से पहले 15 साल तक प्रधान थे केदारनाथ” – रईस रईस ने बताया कि उनकी पत्नी आसिमा बेगम से पहले 15 वर्षों तक केदारनाथ गांव के प्रधान रहे, लेकिन तब किसी ने कोई आपत्ति नहीं जताई। उन्होंने कहा, “जिसे मस्जिद बताकर विवाद खड़ा किया गया है, वह वास्तव में एक 80 साल पुराना मदरसा है।”

रईस ने दैनिक भास्कर से कुछ तस्वीरें साझा कीं, जिनमें उन्होंने उन आरोपों को झूठा और निराधार बताया। रईस ने बताया कि वे गांव के हिंदू भाइयों के साथ हर साल होली खेलते हैं, जिसकी तस्वीरें भी उन्होंने साझा कीं, जिनमें वे रंग में सराबोर नजर आ रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा, “मेरी मां आज भी गांव के मंदिर में झाड़ू लगाती हैं। मुझे प्रशासन से इंसाफ चाहिए।”

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News