कुंभ के कारण सतना जंक्शन पर उमड़ी भारी भीड़: 10 स्पेशल ट्रेनों के बावजूद यात्री परेशान, रिजर्व सीट वालों को भी जगह नहीं मिली – Maihar News

4
कुंभ के कारण सतना जंक्शन पर उमड़ी भारी भीड़:  10 स्पेशल ट्रेनों के बावजूद यात्री परेशान, रिजर्व सीट वालों को भी जगह नहीं मिली – Maihar News
Advertising
Advertising

कुंभ के कारण सतना जंक्शन पर उमड़ी भारी भीड़: 10 स्पेशल ट्रेनों के बावजूद यात्री परेशान, रिजर्व सीट वालों को भी जगह नहीं मिली – Maihar News

स्पेशल ट्रेनों के बावजूद भी सतना स्टेशन पर भारी भीड़

Advertising

सतना जंक्शन पर प्रयागराज कुंभ मेले को लेकर सोमवार को अभूतपूर्व भीड़ देखी गई। रेलवे द्वारा 10 विशेष ट्रेनें चलाने के बावजूद यात्रियों की संख्या नियंत्रण से बाहर हो गई। रीवा से आनंद विहार जाने वाली सुपरफास्ट ट्रेन में श्रद्धालुओं की इतनी भीड़ थी कि रिज

.

Advertising

प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर 10 मिनट का लंबा ठहराव

स्थिति की गंभीरता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर 10 मिनट के सबसे लंबे ठहराव के बाद भी यात्री अपनी निर्धारित सीटों तक नहीं पहुंच पाए। रीवा से सतना पहुंचने पर, शाम सवा 5 बजे, ट्रेन पहले से ही यात्रियों से खचाखच भरी थी। जनरल कोच में जगह नहीं थी और स्लीपर कोच के अधिकांश दरवाजे अंदर से बंद थे, जिन्हें रेल पुलिस की सख्ती के बाद ही खोला गया।

रेल अधिकारियों के अनुसार, सोमवार को देखी गई भीड़ मौनी अमावस्या से भी अधिक थी। आंकड़ों के मुताबिक, सतना से प्रयागराज के लिए केवल 1,400 टिकट बिके थे, लेकिन अनुमानित तौर पर करीब 2,500 यात्रियों ने इस स्टेशन से प्रयागराज की यात्रा की। यह स्थिति यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा दोनों के लिए चिंताजनक रही।

Advertising

इस गाड़ी में इतनी भीड़ क्यों?

बड़ा सवाल यह है कि जब 24 घंटे के दौरान सतना से प्रयागराज के लिए रेलवे ने सोमवार को भी 10 स्पेशल यात्री गाड़ियां चलाई थीं, तो फिर प्रयागराज के लिए रीवा-आनंद विहार सुपरफास्ट पर ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ क्यों उमड़ रही है? दरअसल, रीवा-आनंद विहार सुपरफास्ट समेत सतना जंक्शन से 7 ऐसी गाड़ियां हैं, जो यहां से चलकर प्रयागराज जंक्शन में रुकती हैं, जबकि अन्य गाड़ियां प्रयागराज के उप-स्टेशनों छिवकी या फिर नैनी में रुकती हैं।

प्रयागराज जंक्शन से संगम की दूरी सबसे कम महज 6 किलोमीटर है, जबकि नैनी और छिवकी स्टेशन से संगम की दूरी 12 किलोमीटर है। रीवा-आनंद विहार की टाइमिंग भी श्रद्धालुओं के अनुकूल है, क्योंकि यह ट्रेन यात्रियों को सतना जंक्शन से शाम साढ़े 5 बजे रवाना होकर 9 बजे रात प्रयागराज पहुंचा देती है। इतना ही नहीं, रीवा के बाद इसका सतना में पहला स्टॉपेज भी है। लिहाजा, प्रयागराज जाने वाले यात्रियों की यह आम धारणा होती है कि ट्रेन खाली होगी। इसी कारण, इस ट्रेन के आने पर सतना जंक्शन पर भीड़ उमड़ जाती है।

मध्यप्रदेश की और खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News

Advertising