किसान मेला से किसानों को आधुनिक खेती को जानने समझने का मौका:डीएओ

10
किसान मेला से किसानों को आधुनिक खेती को जानने समझने का मौका:डीएओ

किसान मेला से किसानों को आधुनिक खेती को जानने समझने का मौका:डीएओ


सिंघौल, निज संवाददाता। जिला कृषि कार्यालय परिसर बेगूसराय में दो दिवसीय किसान मेला सह प्रदर्शनी 2024 का आयोजन किया गया। मेला का उद्घाटन राजेन्द्र कुमार वर्मा, जिला कृषि पदाधिकारी राजेन्द्र कुमार वर्मा, डॉ राजेन्द्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय के कृषि वैज्ञानिक मास्टर नीरज कुमार, सहायक निदेशक उद्यान अनिल कुमार एवं उप परियोजना निदेशक, आत्मा अजीत कुमार आदि ने संयुक्त रूप से किया। यह कार्यक्रम जिला कृषि कार्यालय बेगूसराय, परियोजना निदेशक, आत्मा एवं सहायक निदेशक, उद्यान बेगूसराय के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया है। इस दो दिवसीय मेला में प्रत्येक प्रखंड से लगभग 316 की संख्या में किसानों के द्वारा कृषि एवं उद्यान विषयों से संबंधित प्रादर्श को लाया गया। इसमें से आलू की नवीनतम किस्में, स्ट्रॉ बेरी, गेहूँ की किस्में सोना मोती, स्ट्रॉ बेरी से तैयार जैम एण्ड जेली, मोटे अनाज से निर्मित कुकीज, मधु, गन्ना, चुकन्दर, शलगम, मिर्च, केला, राज्मा, पपीता, कद्दू, आदि प्रमुख हैं। मेला के पहले दिन के किसानों द्वारा लाये गये उत्पाद को देखने हेतु स्टॉल पर भीड़ लगी रही। उक्त प्रादर्श में से प्रक्षेत्रवार प्रथम स्थान प्राप्त करनेवाले किसानों को 1500 रुपये की धनराशि एवं प्रशस्ति पत्र, द्वितीय स्थान पानेवाले को 1000 रुपये की धन राशि एवं प्रशस्ति पत्र तथा तृतीय स्थान पाने वाले को 500 रु० की धनराशि एवं प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा। किसान मेला में जिले के विभिन्न प्रखंडों से आये हुए नवाचार क्षेत्रों से जुड़े किसानों के द्वारा भी अपने अनुभव को किसानों के बीच साझा किया गया। इस दौरान अन्य किसानों के बीच उत्सुक्ता का माहौल बना रहा। कार्यक्रम में आलोक कुमार, सहायक निदेशक, कृषि अभियंत्रण, डॉ० शालिनी कुमारी, सहायक निदेशक, रसायन समेत

जिले के सभी पंचायतों के कृषि समन्वयक, सभी सहायक तकनीकी प्रबंधक, सभी प्रखंड तकनीकी प्रबंधक, सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारी, सभी अनुमंडल कृषि पदाधिकारी सहित जिला कृषि विभाग के पदाधिकारीगण भाग लिए। यह मेला रविवार को भी जारी रहेगा। मेला में किसानों के नए उत्पाद के देखने व इसके बारे में जानने का मौका मिलेगा।

परचम लहरा रहे हैं जिले के कई युवा किसान

डीएओ आर के वर्मा ने बताया कि दो दिवसीय कृषि मेला से जिले के हजारों किसानों को खेती व फसल की उन्नत किस्मों के बारे में जानने का मौका मिलेगा। जिले के दर्जनों किसान पारंपरिक खेती से अलग खेती कर ना सिर्फ जिले का नाम रोशन कर रहे हैं बल्कि अपनी आर्थिक सेहत भी सुधार रहे हैं। बेगूसराय जिला के लिए यह काफी गौरव की बात है कि कई किसान काफी उच्च शिक्षा ग्रहण करने के बावजूद खेती किसानी के क्षेत्र में अपना परचम लहरा रहे हैं।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News