किले से कूदने से पहले चार नंबरों पर की बात: 9वीं की छात्रा के पिता को 10 मिनट में आए थे ‘बेटी को बचा लो’ के 2 अलर्ट कॉल – Gwalior News

3
किले से कूदने से पहले चार नंबरों पर की बात:  9वीं की छात्रा के पिता को 10 मिनट में आए थे ‘बेटी को बचा लो’ के 2 अलर्ट कॉल – Gwalior News
Advertising
Advertising

किले से कूदने से पहले चार नंबरों पर की बात: 9वीं की छात्रा के पिता को 10 मिनट में आए थे ‘बेटी को बचा लो’ के 2 अलर्ट कॉल – Gwalior News

छात्रा के शव को तलहटी से उठाकर लाते हुए पुलिस, इनसेट में मृतक छात्रा

Advertising

ग्वालियर में गुरुवार शाम घर से कोचिंग के लिए निकली नौवीं की छात्रा ने किले से कूदकर अपनी जान दे दी थी। शुक्रवार को छात्रा के शव का अंतिम संस्कार किया गया है।

.

Advertising

जांच में खुलासा हुआ है कि छात्रा ने शाम 4.00 बजे घर से निकलते समय ही ठान लिया था कि वह अब अपनी जान दे देगी। उसके मोबाइल की आखिरी लोकेशन किले पर आई है और मोबाइल में आखिरी चार कॉल मौत से एक घंटे पहले किए हैं। इन्हीं नंबर को पुलिस जांच में ले रही है। छात्रा के घर से निकलते ही 4.20 बजे एक लड़की का फोन छात्रा के परिजन को आया था।

उसने कहा था कि पुष्पा जान देने जा रही है। ठीक 10 मिनट बाद 4.30 बजे एक कॉल फिर आता है। यह कॉल राज यादव का था उसने बताया कि अपनी बेटी को बचा लो। इसके कुछ देर बाद उसके पुलिस का फोन पहुंचा कि किले से कूदकर पुष्पा ने जान दे दी है। यदि इन दो घंटे में कोई गंभीरता से 15 वर्षीय पुष्पा यादव को बचाने दौड़ता तो यह घटना टल सकती थी।

राज यादव, जिस पर परिजन ने हत्या का आरोप लगाया है

Advertising

कौन है राज यादव, दोस्त या दुश्मन? इस पूरे मामले में एक नाम राज यादव का आ रहा है। जिसने पुष्पा के परिजन को कॉल कर उसके यह कदम उठाने की सूचना दी थी। लेकिन जब तक परिजन कुछ समझ पाते उसने जान दे दी। पुलिस को पता लगा है कि यह राज यादव, छात्रा का दोस्त है। दोनों के बीच गहरी दोस्ती थी, लेकिन पिता का कहना था कि राज, उनकी बेटी को परेशान कर रहा था। तीन महीने पहले हम उसके घर पर समझाने भी गए थे। उसने ही बेटी की हत्या कर फेंका है। मौत से पहले प्रोफाइल से फोटो हटाया ऐसा पुलिस को पता लगा है कि मृतक छात्रा के मोबाइल में सोशल मीडिया अकाउंट पर उसका प्रोफाइल फोटो लगा था, लेकिन अब वह शो नहीं हो रहा है। ऐसा प्रतीत होता है कि माैत से कुछ देर पहले ही उसने अपने फोटो डिलीट किए हैं। जांच के घेरे में आखिरी चार नंबर छात्रा के मोबाइल से पुलिस को चार ऐसे नंबर मिले हैं जिन पर उसने बात की थी। यह छात्रा की मौत से आखिरी एक घंटे की बातचीत है। इन नंबर को पुलिस ने जांच के घेरे में लिया है। ऐसा पता लगा है कि इसमें राज का भी मोबाइल नंबर है। पुलिस छात्रा का सोशल मीडिया अकाउंट भी खंगाल रही है।

किले की तलहटी में पड़ा छात्रा का शव

किसी को नहीं होने दिया एहसास, मन में क्या चल रहा था परिजन का कहना है कि पुष्पा जब घर से निकली थी तो किसी को उसने एहसास नहीं होने दिया कि वह क्या करने जा रही है। वह रोज की तरह घर से हंसती और मुस्कराती निकली थी। पर पुलिस को जिस तरह के सबूत मिले हैं और जिस तरह उसके खुदकुशी करने की सूचना देने वाले कॉल आ रहे थे, इससे लगता है कि वह घर से ही मना बनाकर निकली थी कि उसे अपनी जान देनी है। यह है पूरा मामला शहर के आनंद नगर शिवनगर में रहने वाली किशोरी पुष्पा यादव कक्षा 9वीं की छात्रा है। गुरुवार शाम वह घर से आनंद नगर स्थित कोचिंग के लिए निकली थी। छात्रा कोचिंग जाने के बजाय उरवाई गेट के रास्ते स्कूटी से सीधे किले पर पहुंच गई थी। किले के ऊपर पहुंचकर छात्रा ने किले की दीवार के पास ही अपनी स्कूटी पार्क की और जूते उतार कर दीवार पर चढ़कर छलांग लगा दी। किशोरी को सास-बहू के मंदिर के पास किले पर ही दुकान चलाने वाले कुछ लोगों ने किले की दीवार पर चढ़ता देख था। लोग आवाज लगाते हुए उसे बचाने भागे, लेकिन किशोरी तत्काल कूद गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू कर छात्रा को बाहर निकालकर हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया था। छात्रा के पिता रिंकू यादव मोतीझील पर एक पंप पर कर्मचारी हैं। इस मामले में टीआई पड़ाव आलोक परिहार ने कहा-

Advertising

पुलिस छात्रा के परिजन के मोबाइल पर आए कॉल और उसके मोबाइल की डिटेल से पूरे मामले को सुलझाने का प्रयास कर रही है।

QuoteImage

मध्यप्रदेश की और खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News

Advertising