किराया एसी वीडियो कोच का, सफर बदबूदार फटी सीट पर | Rent of AC video coach, journey on smelly torn seat | Patrika News

2
किराया एसी वीडियो कोच का, सफर बदबूदार फटी सीट पर | Rent of AC video coach, journey on smelly torn seat | Patrika News

किराया एसी वीडियो कोच का, सफर बदबूदार फटी सीट पर | Rent of AC video coach, journey on smelly torn seat | Patrika News

भोपालPublished: Jul 01, 2023 11:06:05 pm

आइएसबीटी,नादरा और हलालपुरा बस स्टैंड से दूसरे शहर के सफर की राह आसान नहीं है। प्राइवेट बस आपरेटर चमचमाती बसों को दिखाकर यात्रियों से महंगी टिकट बुक करते हैं। लेकिन, सफर हिचकोले खाते बसों से शुरू होता है।

bus.jpg

भोपाल.आइएसबीटी,नादरा और हलालपुरा बस स्टैंड से दूसरे शहर के सफर की राह आसान नहीं है। प्राइवेट बस आपरेटर चमचमाती बसों को दिखाकर यात्रियों से महंगी टिकट बुक करते हैं। लेकिन, सफर हिचकोले खाते बसों से शुरू होता है।
आइएसबीटी
बुकिंग के समय वीडियो कोच, एसी और डनलप गद्देदार सीट वाली बसें दिखाई जाती हैं। लेकिन, वीडियो कोच बसों में टीवी की जगह बस स्टॉफ के कपड़े और जूते-चप्पल रखे होते हैं। एसी कोच वॉल्वो बसों में सीट पर पानी टपकता है। सीट के ऊपर बने एसी ***** से हवा नहीं आने की शिकायतें आम हैं।
नादरा बस स्टैंड
नादरा बस स्टैंड से जबलपुर, सागर, रायसेन, विदिशा और छतरपुर रूट की बसें चलती हैं। इनमें अधिकतर की सीटें फटी हैं। सीट गंदे और बदबूदार हैं। ट्रेन निरस्त होने की सूचना मिलते ही बस ऑपरेटर किराया दोगुना कर देते हैं।
बस आपरेटरों का तर्क
जर्जर और खराब सड़कों की वजह से बस जल्दी खराब हो जाती है।
भोपाल से नेशनल परमिट के रूट और बसें
कुल 40 बस- पुणे, मुंबई, अहमदाबाद, सूरत,नागपुर,रायपुर,भिलाई और दुर्ग।
भोपाल से स्टेट परमिट के रूट और बसें
110 बस-सिहोर, देवास, नर्मदापुरम, रायसेन, विदिशा, राजगढ़, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, रीवा, सतना, सीधी, सागर, बालाघाट और छिंदवाड़ा।
…………..
किराया समिति की अनुशंसा पर किराया और यात्री सुविधा सुनिश्चित करना बस ऑपरेटरों का दायित्व है। नियमों का पालन नहीं हो रहा है तो जांच के उपरांत जिले में बसों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
रंजना कुशवाहा, प्रभारी क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी
……………….
स्मार्ट सिटी का ये कैसा बीआरटीएस
मिसरोद से संत हिरदाराम नगर तक का 22 किमी लंबा बीआरटीएस मार्ग बदहाल है। मिसरोद से बड़ा तालाब तक पड़ताल में पता चला डेडीकेटेड लेन में 85 स्थानों पर लगे ट्रैफिक सिग्नल बंद हैं। बीआरटीएस की रैलिंग में 125 से ज्यादा स्थानों पर कट पाइंट हैं। शॉर्टकट के चक्कर में इनसे लोग अनाधिकृत प्रवेश कर दूसरी तरफ छलांग लगाते हैं। इससे इस रोड पर प्रतिदिन पांच लाख से ज्यादा सफर करने वाले वाहन चालकों की जान को खतरा रहता है।
शेड गायब
लो फ्लोर बसों के बस स्टॉप पर शेड गायब हैं। बागसेवनिया, बीयू, आरकेएमपी, बीजेपी ऑफिस, प्रगति पेट्रोल पंप, रोशनपुरा और बैरागढ़ मेनरोड पर बीआरटीएस बेहद संकरा है। लो फ्लोर बसें मुश्किल से एक साथ क्रॉस हो पाती हैं। दानिश नगर के पास बीआरटीएस क्रॉसिंग है। पिछले साल इस हिस्से में 6 से लोगों को जान गयी थी।
रैलिंग टूटी
नर्मदापुरम बीआरटीएस पर प्राइवेट वाहनों का लोड है। मिसरोद से नोबल अस्पताल, सी-21 मॉल, स्नेह नगर, शनि मंदिर और चिनार फाच्र्यूर्न के बीच 15 कट पाइंट हैं। यहां लोग डेडीकेटेड लेन क्रॉस करते हैं। बागसेवनिया थाना चौराहे तक 14 स्थानों पर रैलिंग टूटी है।
………………..
बीआरटीएस के मौजूदा संसाधन सुरक्षित बने रहें। दुर्घटनाएं न हों इसके लिए जल्द ही सुधार कार्य करवाए जाएंगे।
मनोज राठौर, एमआईसी प्रभारी, बीसीएलएल

उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News