कारगिल शहीद का परिवार बोला- वापस करेंगे वीर चक्र: गुरदासपुर में शहीदी गेट निर्माण को लेकर पंचायत से विवाद, DC ने काम रोका – Gurdaspur News

4
कारगिल शहीद का परिवार बोला- वापस करेंगे वीर चक्र:  गुरदासपुर में शहीदी गेट निर्माण को लेकर पंचायत से विवाद, DC ने काम रोका – Gurdaspur News
Advertising
Advertising

कारगिल शहीद का परिवार बोला- वापस करेंगे वीर चक्र: गुरदासपुर में शहीदी गेट निर्माण को लेकर पंचायत से विवाद, DC ने काम रोका – Gurdaspur News

शहीद निर्मल सिंह की पत्नी जानकारी देती हुई।

Advertising

गुरदासपुर के गांव छीना बेट में कारगिल शहीद निर्मल सिंह की याद में बन रहे शहीदी गेट के निर्माण को रोकने की मांग को लेकर परिवार ने डिप्टी कमिश्नर गुरदासपुर से मुलाकात की। परिवार के साथ शहीद सैनिक सुरक्षा परिषद की टीम भी मौजूद थी। परिवार ने चेतावनी दी ह

.

Advertising

मामले की गंभीरता को देखते हुए डिप्टी कमिश्नर ने तत्काल कार्रवाई करते हुए अधिकारियों को शहीदी गेट का निर्माण कार्य रोकने के निर्देश जारी कर दिए हैं। परिवार का कहना है कि वे इस गेट के निर्माण से सहमत नहीं हैं। यह विवाद शहीद की स्मृति को लेकर दोनों पक्षों के बीच गतिरोध का कारण बन गया है।

परिवार की आपत्ति के बाद गेट का काम बंद।

25 साल बाद बन रहा गेट कारगिल शहीद निर्मल सिंह की पत्नी मनजीत कौर ने कहा कि उनके पति कारगिल शहीद निर्मल सिंह की शहादत के 25 साल बाद सरकार ने उन्हें शहीद की याद में शहीदी गेट बनाने के लिए 10 लाख रुपए की ग्रांट जारी की है। लेकिन गांव की पंचायत गांव के अंदर एक गली में शहीद का गेट बना रही है, जो उन्हें मंजूर नहीं है।

Advertising

वह चाहते है कि शहीदी गेट गांव के एंट्री प्वाइंट पर बनाया जाए, ताकि गांव के अंदर आने वाले लोगों को पता चल सके कि यह शहीद निर्मल सिंह का गांव है। लेकिन पंचायत जानकर यह गेट गांव की एक छोटी सी गली में बना कर शहीद का अपमान कर रही है।

उन्होंने कहा कि अगर शाहिद का गेट उनकी मर्जी के बिना बनाया गया तो वह शहीद की शहादत के बाद मिला वीर चक्र सरकार को वापस कर देंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि जब वह गेट के चल रहे काम को देखने गए थे तो तब उन्हें पता चला था कि यह गेट गांव के अंदर एक गली में बनाया जा रहा है, जब उन्होंने इसका विरोध किया तो गांव के सरपंच ने परिवार के साथ बदसलूकी की।

सरपंच और गांव के लोग जानकारी देते हुए।

Advertising

शाहिद का परिवार गांव में नहीं रहता गांव छीना बेट के सरपंच गुरप्रीत सिंह का कहना है कि गांव में शहीद निर्मल सिंह का शहीदी स्मारक जहां बना हुआ है और यह गेट भी उसी स्मारक को जाने वाली गली के बाहर बनाया जा रहा है। इस गेट को बनाने के लिए पूरा गांव सहमत है और शाहिद का परिवार अब इस गांव में नहीं रहता।

उन्होंने बताया कि जहां परिवार गेट बनाने की जिद कर रहा है। वहां से हाई वोल्टेज बिजली की तार गुजरती हैं। इसलिए वहां पर गेट नहीं बन सकता। सरपंच ने कहा कि शाहिद की पत्नी ने वीर चक्क वापस करने की जो बात कही है, वह उनका पर्सनल मामला है। इस पर वह कुछ नहीं कह सकते। वहीं उन्होंने कहा कि शहीद परिवार के साथ किसी ने बदसलूकी नहीं की।

सरपंच ने कहा कि शहीद परिवार के साथ गेट देखने के लिए कुछ सबका सैनिक यूनियन के कुछ लोग आए थे, जिन्होंने पंचायत के साथ झगड़ा किया और उनके साथ भी गाली गलौज किया गया है। वहीं उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की मंजूरी के बाद ही यह गेट बनाया जा रहा है।

रिवार के साथ शहीद सैनिक सुरक्षा परिषद की टीम डिप्टी कमिश्नर से मिली।

प्रशासन की मंजूरी के बाद काम शुरू हुआ जिला पंचायत अधिकारी बलजीत सिंह ने बताया कि यह गेट जिला प्रशासन की मंजूरी के बाद ही पंचायत बना रही थीं। लेकिन शहीद के परिवार ने इस पर एतराज जताया है, जिसके चलते काम को बंद करवा दिया गया है। यहां पर शहीद का परिवार गेट बनाने के लिए कह रहा है, वहां से हाई वोल्टेज बिजली की तार गुजरती हैं।

वहां गेट नहीं बन सकता फिर भी इस मामले को लेकर एक कमेटी का गठन किया गया है, जो जांच करेगी उसके बाद ही गेट बनाने का फैसला होगा। उन्होंने बताया कि गेट बनाने के लिए सरकार की तरफ से 10 लाख रुपए की ग्रांट जारी की गई है।

पंजाब की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Punjab News

Advertising