कारगिल युद्ध में शहीद हुए हवलदार के परिवार का सम्मान: फौजियों के दल ने पत्नी-बेटों को किया सम्मानित, परिजन बोले- सरकार की दी जमीन नहीं मिली – Purnia News

3
कारगिल युद्ध में शहीद हुए हवलदार के परिवार का सम्मान:  फौजियों के दल ने पत्नी-बेटों को किया सम्मानित, परिजन बोले- सरकार की दी जमीन नहीं मिली – Purnia News
Advertising
Advertising

कारगिल युद्ध में शहीद हुए हवलदार के परिवार का सम्मान: फौजियों के दल ने पत्नी-बेटों को किया सम्मानित, परिजन बोले- सरकार की दी जमीन नहीं मिली – Purnia News

कारगिल ब्रिगेड से फौजियों का एक दल सोमवार को कारगिल युद्ध में शहीद हुए हवलदार रतन कुमार के पूर्णिया स्थित घर पर पहुंचा। कारगिल से आए इंडिया आर्मी की चार सदस्यीय टीम ने शहीद के परिजनों को सम्मानित किया। भारतीय सेना का ये सम्मान पाकर शहीद का परिवार भाव

Advertising

.

सूबेदार अमितवा दास के नेतृत्व में टीआईएफसी राकेश ठाकुर, हवलदार रणजीत सिंह और हवलदार अजय मिश्रा की चार सदस्यीय टीम पहुंची। इन्होंने 26वें कारगिल विजय दिवस को लेकर देश के लिए बलिदान देने वाले शहीद जवान हवलदार रतन कुमार की मां मीना देवी, भाई रूपेश कुमार सिंह और मंजेश कुमार सिंह को विजय प्रतीक के रूप में मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

Advertising

जवानों के आगे परिवार का दर्द छलक उठा। इन्होंने कहा कि कारगिल युद्ध में शहीद हुए शहीद जवान हवलदार रतन कुमार के शहादत के 26 साल होने वाले हैं। शहीद के परिवार को मिलने वाली 5 एकड़ जमीन सरकार की ओर से दान में मिली थी। 10 सीओ बदल गए, मगर आज तक 3 एकड़ जमीन पर हक नहीं मिल सकी।

कारगिल के फौजियों का दल शहीद के परिवार को सम्मानित करने पहुंचा।

छब्बीसवां कारगिल विजय दिवस होगा आयोजित

Advertising

सूबेदार अमितवा दास ने बताया कि 26 जुलाई को कारगिल दिवस है। भारतीय सेना छब्बीसवां कारगिल विजय दिवस आयोजित कर रही है, जिसके उपलक्ष्य में घर-घर शौर्य सम्मान महोत्सव आयोजित किया जा रहा है।

महोत्सव के अंतर्गत घर घर जा कर शहीदों के परिजनों को सम्मान पत्र और स्मृति चिन्ह दिया जा रहा है। इसी के तहत उनके नेतृत्व में कारगिल ब्रिगेड से फौजियों का चार सदस्यीय टीम फ्लावर मील शांति नगर स्थित शहीद जवान हवलदार रतन कुमार के घर पहुंचा।

सूबेदार अमितावा दास की गोद में खेलता शहीद का पोता।

Advertising

शहीद की मां मीना देवी, भाई रूपेश कुमार सिंह और मंजेश कुमार सिंह को विजय प्रतीक के रूप में मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। साथ ही स्वजनों का हालचाल जाना गया है। परिवार वालों से संवाद करके उनकी आवश्यकताओं के बारे में जानकारी ली गई।

समस्याओं पर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया गया। कारगिल में देश की रक्षा में बलिदान देने वाले सभी वीर सपूतों को देश कभी नहीं भुला सकता है। देश मे सवर्ण अक्षरों उनका नाम लिखा हुआ है, वीर सपुतों पर देश को गर्व है।

पटना में शहीद की पत्नी को सम्मानित किया गया है।

शहीद गणेश प्रसाद यादव के परिजनों को मिला सम्मान

इसी कड़ी में शहीद गणेश प्रसाद यादव के परिजनों को भी पटना में सम्मानित किया गया है। इनकी पत्नी पुष्पा राय को मेजर जनरल के महेश, एसएम, वीएसएम जनरल ऑफिसर कमांडिग ने अपने दूत को भेज कर सम्मान दिया है। इन्होंने अपने प्रतिनिधि को शहीद के घर पर भेजा।

इन्होंने कहा है कि जो भी परेशानी हो, वो हमारे प्रतिनिधी के माध्यम से हमें अवगत करा सकते हैं।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Bihar News

Advertising